बड़ी वारदात को अंजाम देने को जुटे थे अपराधी, पुलिस ने 5 को हथियार के साथ दबोचा
डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से कई हथियार भी बरामद किये है।
बताया जा रहा है कि जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के पिपरा असली गांव में तकरीबन आधा दर्जन अपराधकर्मी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे हैं जिसके बाद एसडीपीओ सरैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें राजेपुर थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
राजेपुर थाना प्रभारी राधे श्याम दल बल के साथ थाना क्षेत्र के पिपरा असली गांव में छापेमारी कर 5 अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया। वहीं गिरफ़्तार अपराधी की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से एक पिस्टल एक देसी कट्टा 6 कारतूस पीतल का चाकू और कई अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में भी लुट और छिनतई जैसी घटना को अंजाम देते थे।
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि तकरीबन आधा दर्जन अपराध कर्मी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे हैं। जिसके बाद पुलिस ने पिपरा असली गांव में छापेमारी कर 5 अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया। अपराधी के पास से असलहा बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में भी लुट और छिनतई जैसी घटना को अंजाम देते थे। वही गिरफ़्तार सभी अपराधी को पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Oct 15 2024, 17:14