अपने घर, गार्डन या होटल को देना है नया लुक तो आएं यहां: गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर का फीता काटकर हुआ उद्घाटन
गया। गया शहर के बिसार तालाब स्थित चोपड़ा एजेंसी के बगल में गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर में अपने घर, गार्डन और होटल को नया लुक देने और सजाने के लिए सेरामीक गमला, फाइबर गमला एवं फाॅन्टेन सहित गिफ्ट का सामान मिलेगी।
प्रोपराइटर संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर का आज उद्घाटन किया गया। हमें दिल से इच्छा होती थी कि हम सभी अपने घर को इस तरह से सजाये की अगर कोई भी व्यक्ति डिप्रेशन में और परेशानी में है तो घर आए और कम से कम सजावट को देख ले तो मन प्रफुल्लित होकर प्रसन्न हो जाए। गया में इस तरह का कहीं पर भी घर, गार्डन या होटल के सजावट की समान नहीं मिल पाती थी, उसके लिए उन्हें दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इसी ख्याल को देखते हुए हमने सोचा कि क्यों ना जो लोग दिल्ली में जाकर सामान की खरीदारी करते हैं वह अब गया में ही रहकर यह सभी चीजों का खरीदारी करें।
यही सोच कर हमने गया में आउटलुक लाने का मन बनाया। यहां पर 50 रुपये से लेकर 5 लाख रुपए तक का सामान उपलब्ध है। उन्होंने बताया हमारे पास प्लास्टिक की वैरायटी में कई तरह के गमले उपलब्ध है. जिसमें लैंप टाइप के गमले, रंग-बिरंगे प्लास्टिक, वसेरेमिक्स से निर्मित गमले उपलब्ध है। जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद करेंगे। आजकल पौधे लगाने के शौकीन मिट्टी के गमले से ज्यादा सेरेमिक व चीनी मिट्टी के गमले लेना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि यह देखने में भी सुंदर रहते हैं और आदमी के बजट फ्रेंडली भी रहते हैं.
जिससे यदि कोई व्यक्ति इन गमले को देखा है तो उसे भी गमले की सुंदरता आकर्षित करती है. प्रोपराइटर ने ग्राहकों से अपील किया कि घर की जो हरियाली होती है उसमें मन भी हरा भरा रहता है। एक बार हमारे शोरूम पर अवश्य आए और घर की, गार्डन की या होटल की सजावट के लिए सामानों की जरूर खरीदारी करें।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।
Oct 13 2024, 21:02