भारत पर ट्रंप के दो रुख़ः पहले की पीएम मोदी की तारीफ़, फिर साधा निशाना
#donald_trump_claims_india_charges_highest_tariffs
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से भारत की आलोचना की है। हालांकि, उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है। ट्रंप ने कहा है कि भारत, अमेरिका पर चीन से भी ज्यादा उत्पाद शुल्क लगाता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं लेकिन भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है जो मुझे पसंद नहीं है।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि विदेशी वस्तुओं पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टैक्स लगाया जाता है। डोनाल्ड ट्रम्प ने सत्ता में आने पर पारस्परिक टैक्स लगाने का संकल्प दोहराते हुए आरोप लगाया कि सभी प्रमुख देशों में भारत विदेशी उत्पादों पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाता है. उन्होंने कहा वह सत्ता में आने पर जैसे को तैसा टैक्स सिस्टम लाएंगे।
ट्रम्प ने डेट्रायट में प्रमुख आर्थिक नीति पर अपने भाषण में कहा, ‘शायद अमेरिका को फिर से असाधारण रूप से समृद्ध बनाने की मेरी योजना का सबसे अहम तत्व पारस्परिकता है। यह एक ऐसा शब्द है जो मेरी योजना में बहुत जरूरी है क्योंकि हम आमतौर पर शुल्क नहीं लगाते हैं। मैंने वह प्रोसेस शुरू किया था वैन और छोटे ट्रक आदि के साथ, वह बहुत बढ़िया थी। हम वास्तव में शुल्क नहीं लगाते हैं। चीन 200 प्रतिशत शुल्क लगाएगा, ब्राजील भी बड़ा टैक्स वसूलता है। हालांकि, इनमें से सबसे अधिक शुल्क भारत लेता है।
इससे पहले सितंबर में भी ट्रंप ने कहा था, मोदी शानदार व्यक्ति हैं। कई नेता शानदार हैं। ये बिल्कुल भी पिछड़े हुए नहीं हैं। ट्रंप ने भले पीएम मोदी की तारीफ़ की है लेकिन भारत की नीतियों की आलोचना भी की। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका से आयात होने वाले वस्तुओं पर भारी टैक्स लगाता है और ख़ुद अमेरिका निर्यात करता है तो कोई टैक्स नहीं चाहता है। इसी मामले में ट्रंप ने भारत को नीतियों का दुरुपयोग करने वाला देश कहा था।
Oct 11 2024, 14:14