कश्मीर में खुला आम आदमी पार्टी का खाता, इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को भारी अंतर से हराया
#aamaadmipartywondodaassemblyseat
![]()
जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी (आप) का भी खाता खुल गया है। डोडा विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी ने जीत हासिल की है। आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जीत हासिल की है। मेहराज मलिक ने भाजपा के उम्मीदवार गजय सिंह राणा को हराया है।
मेहराज मलिक ने बीजेपी के उम्मीदवार को 4548 वोटों से हराया है। चुनाव आयोग के अनुसार, मेहराज मलिक को 22611 वोट मिले हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजय सिंह राना को 18063 मिले हैं।
केजरीवाल ने दी बधाई
जम्मू कश्मीर में पहली बार आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ी है। पहले ही चुनाव में पार्टी की जीत पर अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े हैं।' इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि पांचवें राज्य में विधायक बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।
आप की बड़ी उपलब्धी
इस जीत को आप के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप ने दिल्ली, पंजाब और गुजरात के बाद राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इससे पार्टी को झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले आगामी चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा। हालांकि, हरियाणा चुनावों में आप को कोई फायदा पहुंचता नजर नहीं आ रहा है।
Oct 08 2024, 14:44