पाकिस्तान पहुंचे जाकिर नाइक ने क्यों की भारत की तारीफ, जानें हिंदू को लेकर क्या कहा?
#zakir_naik_praise_india_in_pakistan_why
विवादित इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक इन दिनों पाक्सितान के दौरे पर है। पाकिस्तान के साथ गलबहिंया और भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला जाकिर नाइक को पाकिस्तान की मेहमाननवाजी कुछ खास रास नहीं आई। तभी तो उसने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) पर की जमकर आलोचना की। यही नहीं उसने एक कार्यक्रम के दौरान हजारों पाकिस्तानियों के सामने भारत की तारीफ कर दी। इससे जुड़ा वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, पीआईए ने उसके एक्स्ट्रा लगेज के लिए शुल्क माफ नहीं किया। आर्थिक तंगी झेल रहे पीआईए ने नाइक से 50 प्रतिशत छूट की पेशकश की थी, जिससे वह असंतुष्ट था। इसके बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर ही उसने पाकिस्तानियों की जमकर क्लास ले ली।
मलेशिया से 1000 किलोग्राम सामान लेकर वो पाकिस्तान पहुंचा था। उसे यह गलतफहमी थी कि पाकिस्तान एयरलाइंस उसके सामानों के पैसे नहीं वसूलेंगे, लेकिन पाकिस्तान एयरलाइंस ने उसे उसके 50 प्रतिशत सामानों पर ही छूट देने की पेशकश की। यह बात जाकिर नाइक को पसंद नहीं आई।
इसके बाद नाइक ने पड़ोसी मुल्क के सरजमीं पर उन्हीं के सामने उनके ही एयरलाइंस की जमकर आलोचना की। उसने कहा कि वो पाकिस्तान सरकार के बुलावे पर मेहमान बनकर आए हैं इसके बावजूद एयरलाइंस ने उनके सामानों के पैसे वसूले। अगर यही वो भारत में रहते तो वहां की हवाई जहाज कंपनी बस उनका नाम सुनकर लगेज का पैसा माफ कर देती।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में जाकिर नाइक पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए नजर आ रहा है। जाकिर नाइक ने अपने साथ हुए घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं एयरपोर्ट पर था। मेरे पास हजार किलो सामान था। एयरपोर्ट पर मुझे रोक दिया गया। मैंने पाकिस्तान एयरलाइंस के अफसरों से बात की, जिसमें सीईओ से लेकर कंट्री मैनेजर, एयरपोर्ट मैनेजर तक शामिल थे। उसने कहा कि वो मेरे लिए कुछ भी करेंगे। मैंने कहा कि हम लोग कुल 6 लोग जा रहे थे। हमारे पास 500-600 किलो सामान ज्यादा था। इस पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि कोई बात नहीं हम 50 फीसदी किराया माफ कर देंगे। मैंने कहा कि 50 फीसदी डिस्काउंट के बदले में 4 लोगों को लेकर आ जाऊं तो सस्ता पड़ेगा ना। देना है तो मुफ्त में करें, वरना पूरा पैसा ले लो। ऐसा कहकर मैंने उसका ऑफर ठुकरा दिया।
वहीं, जाकिर नाइक ने कहा कि जब कोई गैर-मुस्लिम उसे भारत में देखता है तो वो उसे मुफ्त में जाने देता है। उसने कहा, भारत के लोग डॉ जाकिर नाइक को देखते हैं और 1000 से 2000 किलोग्राम अतिरिक्त सामान माफ कर देते हैं। लेकिन पाकिस्तान सरकार का मैं मेहमान हूं फिर भी पाकिस्तान एयरलाइंस मेरे सामान पर पैसे ले रहे हैं।
Oct 08 2024, 13:23