क्या विनेश फोगाट जीत पाएंगी चुनावी “दंगल”, जुलाना से कैप्टन योगेश ने बनाई बढ़त
#haryana_election_result_vinesh_phogat
हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरूआती रूझानों में कांग्रेस बीजेपी को पछाड़ती दिख रही थी। हालांकि अब बाजी पलट गई है। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। इस बीच कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पहलवानी से सन्यास लेकर राजनीति के आखाड़े में कदम रखने वाली विनेश फोगाट जो कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं, पिछड़ती दिख रही है।
विनेश फोगाट ने शुरुआती चरण से बढ़त बनाए रखा था। विनेश अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी से आगे चल रहीं थीं। हालांकि, जल्द ही बाजी पलट गई।
जुलाना के चुनावी दंगल में बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी ने कांग्रेस प्रत्याशी पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ अपनी बढ़त बना ली है। वे तेजी से इस बढ़त को मजबूत भी करते जा रहे हैं। बीजेपी के बैरागी ने चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट से 3641 वोटों की बढ़त बना ली है। शुरुआती रुझान के बाद से बैरागी लगातार मजबूत होते जा रहे हैं। इससे बीजेपी जहां उत्साहित है वहीं कांग्रेस खेमे में निराशा छाने लगी है।
बता दें कि 2005 के बाद से जीत न सकी कांग्रेस ने इस बार ओलंपियन विनेश फोगाट को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस को विनेश के जाट चेहरे और सेलिब्रिटी स्टेटस का सहारा है। दूसरी तरफ भाजपा ने योगेश बैरागी को मैदान में उतारकर ओबीसी वोटों को साधने का प्रयास किया है।
Oct 08 2024, 12:11