/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *भदोही जिला कारगार पहुंचे डीजी जेल:रामा शास्त्री बोले-कैदियों के द्वारा कालीन की बुनाई का कार्य सराहनीय* News 20 Uttar Pradesh
*भदोही जिला कारगार पहुंचे डीजी जेल:रामा शास्त्री बोले-कैदियों के द्वारा कालीन की बुनाई का कार्य सराहनीय*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित जिला कारागार का आज डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने निरीक्षण किया। डीजी जेल के पहुंचते ही जिला कारागार परिसर में हड़कंप मचा रहा। निरीक्षण के दौरान डीजी जेल ने जेल के कैदियों से बातचीत की साफ सफाई एवं भोजनालय का निरीक्षण किया।दोपहर बाद जिला कारागार पहुंचे डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण से जेल कंपाउंड में अफरा तफरी मचा रहा। जेल के निरीक्षण के बाद डीजी जेल ने कहा कि जेल में रखरखाव एवं साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि जेल में कैदियों द्वारा जो कालीन की बुनाई की जा रही है वह काफी सराहनीय है ।उसके लिए भी अलग से जेल के कालीन को प्रोत्साहन देने के लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेल के कैदियों द्वारा बुनाई की गई कालीन संसद भवन में भी लगाया गया जो अपने आप में गौरव की बात है। उन्होंने कहा की नई जेल के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जेल की व्यवस्था के लिए अलग से एक अधीक्षक की नियुक्ति की गई है। जिनके देखरेख में जेल के व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का भ्रमण था जिसके तहत ज्ञानपुर जेल का भी निरीक्षण किया गया है। डीजी जेल के साथ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
*लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से घबरा चुकी है भाजपा-लाल बिहारी:बोले-समाजवादी कार्यकर्ता दमनकारी नीति को नहीं करेंगे बर्दाश्त*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। में आज पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद भाजपा पूरी तरह घबरा चुकी है । सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा लडादकर कुचलने का प्रयास कर रही है । किंतु समाजवादी कार्यकर्ता दमनकारी नीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव भदोही विधायक जाहिद बेग की आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सपा विधायक जाहिद बेग के साथ पुलिस ने फर्जी मुकदमा लादा है। इस जनपद के लोग भली भाति जानते हैं । उन्होंने कहा कि जाहिद बेग के लड़के को भदोही पुलिस ने उठाया और जब हमने बात किया तो कहा कि छोड़ दिया है । किंतु चार दिन बाद भदोही पुलिस ने फर्जी मुकदमा लाद कर उनके लड़के को भी अंदर कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के बाद पूरी तरह घबरा गई है । प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ फर्जी मुकदमे फसाकर उन्हें कुचलने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शासन की तरह दमनकारी नीति भाजपा अपना चुकी है । जिसे जनता भलीभाति जान रही है। बीते लोकसभा चुनाव में जनता ने जवाब दिया है और आने वाले चुनाव में भी भाजपा को जनता जवाब देगी । उन्होंने कहा की दमनकारी नीति के खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता खड़े थे और हमेशा खड़े रहेंगे।
*हवा की दिशा बदलने से बारिश के आसार* *मौसम विभाग के अनुसार सात और आठ को हो सकती है बारिश*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ने लगा है। गर्मी और उमस की मार झेल रहे लोगों को जल्द ही बारिश से राहत मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में विकसित कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव के कारण भदोही में सात और आठ अक्टूबर को हवा की दिशा बदलने की संभावना है। इससे भदोही में बारिश होने की संभावना बन रही है। इससे दुर्गा पूजा के मेले में खलल पड़ सकती है। हवा की दिशा बदलने से बारिश के आसार मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में विकसित कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव के कारण भदोही में सात और आठ अक्टूबर को हवा की दिशा बदलने की संभावना है। इससे भदोही में बारिश होने की संभावना बन रही है। इससे दुर्गा पूजा के मेले में खलल पड़ सकती है। जिले में क‌ई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। अक्टूबर के महीने में अमूमन गुलाबी ठंड का एहसास होने लगता है, लेकिन दिन हो रात अब तक गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। राहत की बात यह है कि जिले में आगामी एक से दो दिन में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील पांडेय ने बताया कि पिछले दिनों शुष्क मौसम देखा गया है। इसी तरह आगामी दो-तीन दिनों तक शुष्क और साफ मौसम बने रहने की संभावना है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में विकसित कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव के कारण सात और आठ अक्टूबर को हवाओं में बदलाव देखा जा सकता है।
*छह राजकीय गोदामों पर पहुंचा 227 क्विंटल बीज* *50 फीसदी छूट के साथ गोदामों से बीज प्राप्त कर सकते हैं किसान*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही।जिले के छह राजकीय कृषि बीज गोदामों पर शनिवार को 227 क्विंटल दलहनी, तिलहनी के चार फसलों के बीज पहुंच गए हैं। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने यह जानकारी दी। बताया कि किसान आधार कार्ड लेकर गोदाम पर पहुंचे। जहां पीओएस मशीन एटसोर्स सब्सिडी के माध्यम से 50 फीसदी की छूट दर पर बीज प्राप्त कर सकते हैं।जिले में बीते सप्ताह हुई बारिश के बाद खेतों में भरपूर नमी है। ऐसे में किसान रबी सीजन की दलहनी, तिलहनी फसलों के बोआई की तैयारी में जुट गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बोआई के लिए यह समय उपयुक्त है। जिले के सभी ब्लॉकों में एक-एक राजकीय गोदाम हैं। जहां शनिवार को दलहनी और तिलहनी के बीज पहुंचा दिए गए।जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि चना के 190 क्विंटल और मटर के 28 क्विंटल बीज गोदामों में पहुंच गए हैं। इसी तरह सरसों के छह और तरोई के तीन क्विंटल बीज आए हैं। किसान इसकी बोआई समय से करें। इससे फसल की पैदावार बेहतर होगी। बताया कि बोआई से पहले किसान बीज का शोधन कर लें। इसके लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। किसान आधार कार्ड लेकर गोदाम के पीओएस मशीन एटसोर्स सब्सिडी के माध्यम से 50 फीसदी छूट के साथ बीज प्राप्त कर सकते हैं।
*करुणालय में किशोरी की मौत के मामले की तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच*


भदोही।कोतवाली के हरियांव गांव स्थित करूणालय मिशनरी में किशोरी की संदिग्ध मौत की जांच होगी। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम द्वारा निरीक्षण के बाद सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने सात बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए थे। मामले में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने तीन सदस्यीय टीम गठित किया है। टीम सभी सात बिंदुओं पर जांच करेगी।भदोही कोतवाली के हरियावं गांव स्थित ईशू करूणालय मिशनरी में बीते 17 अगस्त को एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। यह मिशनरी स्नेहदीप सोसायटी ऑफ हेल्पर्स ऑफ मैरी, वाराणसी की ओर से संचालित होती है। मामले में पुलिस ने किशोरी की आत्महत्या की बात कही और जांच को पोस्टमार्टम तक ही सीमित रखा। मामला राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग तक पहुंच गया। जिसके बाद आयोग की दो सदस्यीय टीम ने बीते तीन सितंबर को करूणालय पहुंचकर जायजा लिया और सात बिंदुओं पर कमियां पकड़ीं।इसमें पुलिस की ओर से संस्था के सीसीटीवी फुटेज का संज्ञान न लिए जाने, किशोरी की मौत के बाद अनुपस्थित कर्मचारियों के विषय में जानकारी न प्राप्त करने के साथ ही संस्था में रह रही सिस्टर की संदिग्ध भूमिका को भी नजरअंदाज किया गया। क्योंकि करूणालय के रजिस्टर में सिस्टर का नाम निवेदिता लिखा है। वहीं कुशीनगर में उसी का नाम अंकिता है। इसके अलावा कर्मचारियों के मोबाइल की जांच भी नहीं की गई और संस्था में कार्य कर रही एक अन्य किशोरी अनुप्रिया तिर्की भी संस्था से लापता थी।टीम ने जांच में यह भी पाया कि संस्था द्वारा संचालित 25 स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का पासबुक संस्था में ही अलमारी में बंद है। जिनके खाते से संस्था के कर्मचारी ही पैसा निकालते थे। वहीं दो वर्षों से करूणालय में काम रही मृतका का काम बाल श्रम की श्रेणी में आता है। इसका भी संज्ञान नहीं लिया गया। इसके अलावा संस्था छोड़ कर गए लोगों की जानकारी लेने के साथ ही गतिविधियों की पुष्टि करना और संस्था की आय के स्रोत और जमीन का आवंटन और पूर्व प्रधान की भूमिका की जांच की जानी चाहिए। इन सभी बिंदुओं पर कमियां मिलने के बाद आयोग ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा। जिस पर डीएम ने एएसपी, एसडीएम भदोही के साथ सहायक श्रमायुक्त की तीन सदस्यीय टीम नामित की है।एक तरह के दो मामले, एक में सक्रियता, दूसरे में शिथिलता करूणालय में किशोरी की संदिग्ध मौत मामले में जांच में बरती गई लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। गौर करने वाली बात है कि जिले में दो मामले में एक ही तरह के होते हैं, लेकिन पुलिस एक में शिथिलता बरतती है तो दूसरे में सक्रियता। गौर करने वाली बात है कि करूणालय में किशोरी की मौत 17 अगस्त को हुई, लेकिन पुलिस की सक्रियता नहीं दिखी, लेकिन लगभग 20 दिन बात 8 सितंबर को सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के मामले में पुलिस सक्रिय रही। डेढ़ माह पूर्व हुई घटना को लेकर जांच में टीम को क्या सबूत हाथ लग पाते हैं। यह भी एक बड़ा सवाल है।


हथिगांव के करुणालय मिशनरी से हुई किशोरी की संदिग्ध मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। कुल सात बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच में आने पर कार्रवाई तय होगी‌। विशाल सिंह डीएम भदोही
*अक्षरधाम मंदिर के रूप में दिखेगा दुर्गा पूजा पंडाल, 8 अक्टूबर से खुलेंगे पट*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज माँ सिंह वाहिनी समिति के नेतृत्व में किए जा रहे दुर्गा पूजा पंडाल की भव्यता को चार-चांद लगना शुरू हो गया है, अमेरिका के न्यू जर्सी राबिंस बिले अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर बनाए जा रहे पंडाल को अलौकिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। बताते चलें गोपीगंज नगर के मिर्जापुर रोड काली देवी मोहल्ले में सन 1991 में विधिवत शासन से अनुमति लेकर माँ सिंह वाहिनी श्रृंगार समिति के नेतृत्व में दुर्गा पूजा करवाया जा रहा है समिति अनवरत हर वर्ष विश्व के जाने माने व प्राचीन तथा ऐतिहासिक मंदिरों के तर्ज पर पंडाल को बनवाता चला आ रहा है। पंडाल बनाने में बंगाल के कारीगर नेपाल दादा अपने लगभग दो दर्जन सहयोगी कारीगरों के साथ दो माह में पंडाल के भव्यता व मूर्ति को स्वरूप देने का कार्य करते हैं। मूर्तिकार सूर्यमान्त सरदार,सुजीत पालता है। कमेटी के सचिव रामकृष्ण खट्टू ने बताया 8 अक्टूबर से माता रानी का विद्वान आचार्य के सानिध्य में पूजा पाठ करके श्रद्धालुओं के लिए पंडाल पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।


दुर्गा पूजा का कार्यक्रम 16 अक्टूबर तक चलता रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति के तरफ से सभी उपाय किए गए हैं जिसमें अग्निशमन यंत्र,पानी की व्यवस्था,समरसेबल की व्यवस्था, बालू की व्यवस्था, एक प्रवेश द्वार महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग, सीसी कैमरा के साथ लगभग दो दर्जन वॉलिंटियर की व्यवस्था की गई है। उक्त ऐतिहासिक पंडाल के अध्यक्ष पूर्व विधायक उदयभान सिंह, संरक्षक पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता है।
*मानसून जाते - जाते 926 के सापेक्ष महज 625 मिलीमीटर हुई बारिश* *अगस्त में औसत से अधिक 308 मिमी दर्ज की गई बारिश*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

जिले में अब धीरे-धीरे मानसून अलविदा के राह पर है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अब बारिश संभावना कम है। इस साल पूरे मानसून सीजन में अब तक 926 के सापेक्ष केवल 625 मिलीमीटर बारिश हुई है। अगस्त को छोड़ दिया जाए तो मानसून सीजन के अनुसार बारिश नहीं हुई। अगस्त में औसत 286 के सापेक्ष 308.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में इस साल मानसून एक सप्ताह की देरी से 27 जून को दस्तक दिया था। शुरुआती दिनों में बारिश अच्छी नहीं हुई, लेकिन जुलाई माह में अपेक्षा से काफी कम बारिश दर्ज की गई। शुरुआती दिनों में ही मानसून की रफ्तार काफी सुस्त रही। जिले के क‌ई किसान अपेक्षा के अनुसार बारिश न होने पर धान की रोपाई से वंचित रह गए। जिले में 30 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई होती है। इस बार 25 हेक्टेयर में ही धान की रोपाई हो सकी। जुलाई माह में दगा देने वाले मानसून ने अगस्त माह में राहत पहुंचाई। अगस्त में औसत से काफी से अच्छी 308.8 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं दूसरी तरफ जून, जुलाई और सितंबर माह में औसत से कम बारिश दर्ज की गई।


मानसून सीजन में 926 के सापेक्ष में 625 मिमी बारिश दर्ज किया गया। लक्ष्य के सापेक्ष में 67 फीसदी ही बारिश हुई है। एक सप्ताह बाद मानसून अलविदा की ओर हो। फिर भी अच्छी बारिश हुई ‌ सर्वेश कुमार बरनवाल मौसम विशेषज्ञ बेजवां
*रात में हल्की सिहरन तो दिन में धूप*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। रात्रि में सिहरन तो दिन में तीखी धूप और गर्मी से संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ गया है। हर पल बदल रहा मौसम का मिजाज लोगों को बीमार कर दे रहा है। उल्टी, दस्त, डायरिया, मलेरिया, टाइफाइड, पेट दर्द, समेत अन्य बीमारी की चपेट में फस जा रहे हैं। सरकारी अस्पताल हो‌ या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक मरीजों का तांता लगा। मच्छरों के डंक से लोग मलेरिया, टाइफाइड, सर्दी-बुखार , चिकनगुनिया से ग्रसित हो जा रहें हैं। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार ने बताया मलेरिया प्लाज्मोडियम वाइवैक्स परजीवी से होने वाली बीमारी है। यह मादा एनेफिजील मच्छर के काटने से होती है। इससे सावधानी बरतें।
*नगर पंचायत में जर्जर पटिया से हो सकता हादसा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।‌नगर पंचायत ज्ञानपुर में क‌ई स्थानों पर इंटरलाॅकिंग मार्ग पर लगे पटिया जर्जर हो ग‌ए है। दो- चार वाहन का चक्का जर्जर पटिया को तोड़ते हुए वाले में घुसा तो अप्रिय घटना हो सकती है। बारिश होते ही जर्जर पटिया से नाली का पानी निकलकर सड़क पर बहने लगता है। ऐसे में क्षतिग्रस्त पटिया बदल दी जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।
*दुर्गा पूजा पंडालों में 11 बिंदुओं पर हुई चूक तो होगी कार्रवाई* *पंडालों में ज्वलनशील वस्तु के प्रयोग पर रोक निकासी द्वार हो चौड़ा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है। पूजा-पंडाल भी स्थापित होने लगे हैं। सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनजर पुलिस महकमे की ओर से आयोजकों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इसके लिए आयोजकों को 11 बिंदुओं का पालन करना अनिवार्य किया गया है। ऐसा न करने पर विभागीय स्तर से कार्रवाई तय की जाएगी।नवरात्र में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 726 पूजा पंडाल स्थापित होंगे। सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से आयोजकों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पंडाल स्थापित करने से पहले आयोजक हर हाल में एसडीम से अनुमति लेंगे। पंडाल स्थापना के समय किसी भी मार्ग को अवरूद्ध न किया जाए, पंडाल में प्रवेश और निकासी का द्वार चौड़ा होना चाहिए। जिससे पंडाल में किसी भी आकस्मिक स्थिति में दर्शनार्थियों को बाहर निकाला जा सके।पंडाल बनने में ज्वलनशील पदार्थ (फाइबर, थर्माकोल, तीव्र ज्वलनशील कपड़ा, ज्वलनशील चमकीली पन्नियां आदि का प्रयोग नहीं किया जाएगा। पंडाल में केवल सूती कपड़ों का प्रयोग किया जाएगा। पंडाल के अंदर बिजली के कटे/टूटे तार का प्रयोग नहीं होगा। आग से बचाव के लिए पंडाल के आसपास पानी और रेत पर्याप्त मात्रा में रखा जाएगा। पूजा सामग्री प्रतिमा और पंडाल में लगे कपड़ों से दूर सुरक्षित स्थल पर रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ निगरानी के लिए एक वॉलेंटियर भी रखे जाएं।डीजे की आवाज निर्धारित क्षमता पर बजेंगे। साथ ही कोई अश्लील, भड़काऊ, किसी धर्म, राजनैतिक व्यक्ति या दल के विरूद्ध गाने नहीं बजाए जाएंगे। आयोजकों की ओर से वाहन की क्षमता से बहुत बड़े-बड़े डीजे लगाए जाते हैं, जिससे न केवल मार्ग अवरूद्ध होता है बल्कि बिजली के खंभे, ओवरहेड विद्युत तारों से वाहनों के टकराने की आशंका रहती है। इसलिए उसकी चौड़ाई और उचाई तक ही डीजे लगाएं। प्रतिमा जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाएंगे।