बेरमो सीओ ने किया छाई प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक
By - मनोज गर्ग
बोकारो - बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने हाईवा वाहन मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि फुसरो जैनामोड़ मार्ग में कोयला और छाई ढुलाई कार्य में लगे वाहन ओवर लोड नहीं चलेगी, मोटर अधिनियम का पालन करते हुए गति सीमा में हाईवा चले, सभी वाहनो में रूट चार्ट लगाना अनिवार्य होगा। शुक्रवार को बेरमो अंचल कार्यालय में प्रदूषण से प्रभावित गांव पिछरी, ताँतरी, मानगो, तुपकाडीह व खुंटरी के ग्रामीण के साथ बैठक करते हुए उन्होंने ये बाते कही।
बता दे कि फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग में कोयला और छाई ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ 30 सितंबर से अनिश्चित कालीन चक्का जाम आंदोलन किया गया था। दूसरे दिन एक अक्टूबर को पेटरवार थाना प्रभारी के द्वारा प्रदूषण की समस्या को लेकर चार अक्टूबर को त्रिपक्षीय वार्ता करने की आश्वासन पर ग्रामीणों ने आंदोलन को स्थगित किया गया। जिसे लेकर आज बेरमो सीओ ने ग्रामीणों से बैठक की।
बैठक में ग्रामीणों की ओर से आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सुरज महतो , समाजसेवी आशीष पाल , मानगो के पूर्व मुखिया मंतोष सोरेन, तुपकाडीह के ग्रामीण मो आरिफ हुसैन, जगदीश केवट, खुंटरी के ग्रामीण देवीलाल हेंब्रम, हाईवा एसोसियेशन के अध्यक्ष मंटू नायक, सचिव अंशु राय सहित ग्रामीण गुलचंद मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, दीपक मिश्रा, रामभजन लायक, अर्जुन सिंह, चंद्रिका केवट, मो बुलदन अंसारी, भरत महतो, मुकुंद सिंह, जगदीश महतो, सुफल सोरेन आदि मौजूद थे।
Oct 05 2024, 22:34