/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल में बेस्ट सितम्बर का बना नया रिकॉर्ड
बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल में बेस्ट सितम्बर का बना नया रिकॉर्ड
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल विभाग ने वर्ष 2024 के सितम्बर माह में अब तक का सर्वश्रेठ 377910 टन उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है जो बेस्ट सितम्बर उत्पादन होने के साथ ही हॉट स्ट्रिप मिल की स्थापना के बाद से अब तक का दूसरा सबसे अधिक मासिक उत्पादन भी है.


        उल्लेखनीय है कि हॉट स्ट्रिप मिल का सितम्बर माह का पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 341737 टन था. आज निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी तथा अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) वी के सिंह एवं उनकी समस्त टीम, सभी सहयोगी विभागों तथा संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी. श्री तिवारी ने हॉट स्ट्रिप मिल की टीम का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें श्रेष्ठता के नित नए बेंचमार्क स्थापित करने का संदेश दिया.
छः सूत्री मांगों को लेकर मजदूरों ने किया ट्रांसपोर्टिंग ठप, धरना पर बैठे
By - मनोज गर्ग


बोकारो - डीवीसी बोकारो थर्मल नुरीनगर स्थित ऐश पौंड में कार्यरत 54 मजदूरों ने छः सूत्री मांगों को लेकर डीवीसी छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य को अनिश्चितकालीन के लिए ठप कर दिया और धरना में बैठ गए। मजदूर नेता शहादत हुसैन, उमेश राम,प्रेमचंद महतो,इकबाल अंसारी कादीर हुसैन आदि मजदूरों ने बताया कि डीवीसी छाई ऐश पौंड निर्माण से लगातार आज दस वर्ष हो गए हैं। लेकिन मजदूरों का पहचान पत्र आज तक निर्गत नही किया गया है। मजदूरों के साथ रात या दिन में मजदूर अपने ड्यूटी आते समय कही प्रशासन के द्वारा चैकिंग लगाया जाता है उस समय मजदूरों के पास प्रशासन को दिखाने के लिए मजदूरों के पास कुछ नहीं रहता है। ऐसी स्थिति में मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।और ना मजदूरों को मास्टर रूल से पेमेंट, सभी मजदूरों को ईपीएफ,प्रत्येक महीना 10 तारीख से पहले भुगतान,सभी मजदूरों को पहचान पत्र, सभी मजदूरों को वार्षिक बोनस, महीने में मजदूरों को 04 दिन छुट्टी सहित अन्य समस्याओं के लिए मजदूर अपनी आवाज 10 वर्षो से लगातार उठाते आ रहे हैं।


          डीवीसी प्रबंधन और कंपनी मजदूरों के हक अधिकार से वंचित रखने का काम करते आ रहे हैं। मजदूर अपने खून पशीना एक करके दिन रात डीवीसी और कंपनी के हित में काम करते हैं ताकि डीवीसी और कंपनी का मुनाफा हो। लेकिन डीवीसी प्रबंधन और कंपनी मजदूरों के साथ शोषण जुल्म अत्याचार करने से कही नही चूकती है। जबकि मजदूरों के संघर्ष से ही डीवीसी और कंपनी खड़ी होती है। अगर डीवीसी प्रबंधन और कंपनी मिलकर मजदूरों की मांग पर अगर पहल नहीं करती है तो मजदूर डीवीसी छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य अनिश्चित कालीन के लिए ठप रहेगा। मौके पर शहादत हुसैन कादिर हुसैन, इजराइल अंसारी, किशोर महतो, प्रेमचंद महतो, भागीरथ तुरी, उमेश राम, मुरारी महतो,मुबारक अंसारी, साबिर हुसैन, जावेद अंसारी, निर्मल महतो, ताज मोहम्मद, अब्दुल लतीफ,भीम यादव, दिलीप राम,अब्दुल सलाम, जिब्रेल अंसारी,, पुरन महतो, सुरेंद्र महतो, पवन महतो, नारायण महतो, महेश महतो,दुर्गा किस्कू ,मनोज बेसरा, नरेश टुडु, जैबून निशा, चरकी देवी,मंजू देवी,पनवा देवी, इतवारिया देवी आदि लोग शामिल थे।
बोकारो के चंदनकियारी में मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
By - मनोज गर्ग


बोकारो - चंदनकियारी प्रखंड के चण्डीपुर मैदान में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए शामिल। मुख्यमंत्री ने किया बोकारो – रामगढ़ - हजारीबाज जिले से संबंधित 1240 करोड़ 57 लाख की 50 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास, जिसमें 36 करोड़ 46 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं 1204 करोड़ 11 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।

     
        उद्घाटन – शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोकारो जिला अंतर्गत 500 शैय्या मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट का सोलर पावर स्टेशन का शिलान्यास। वही रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातु में रेल ओवर ब्रिज का शिलान्यास शामिल है। साथ ही हजारीबाग जिला अंतर्गत नगर निगम भवन एवं 5000 मिलियन टम (क्षमता) कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन और झील के सौदर्यीकरण का शिलान्यास आदि शामिल हैं। इस कार्यक्रम में डुमरी विधायक सह मंत्री बेबी देवी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह सहित काफी संख्या में जम्मू के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दुर्गापूजा को लेकर बेरमो थाना में हुई शांति समिति की बैठक। असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
By - मनोज गर्ग


बोकारो - दुर्गा पुजा को लेकर बेरमो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। इस अवसर पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व की तरह फिर बेरमो प्रखंड सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पूरे बोकारो जिला में मिशाल कायम करेगा। हिन्दु व मुस्लिम समुदाय के लोग दुर्गा पुजा का त्योहार शांति तथा सौहार्द पूर्ण माहौल में मनायेंगे। इस दौरान किसी भी समुदाय की ओर से गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों के बारे में तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करेंगे। कहा कि भक्ति, भाव व श्रद्धा से त्योहार मनाने से आपसी भाईचारा बढ़ता है। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बना रहता है।


      दुर्गा पूजनोत्सव के दौरान किसी प्रकार से शांति भंग करने वाले शारारती तत्वो, मजनूओ तथा सड़क पर तेजी से वाहन चालने वालो से प्रशासन सख्ती से निपटेगी। कहा कि पंडालो के आस पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पूलिस बलों को प्रतिनियुक्ती की जायेगी। विभिन्न पूजा कमिटि के सदस्यो को अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओ से थाना प्रभारी को अवगत कराने को कहा गया। कहा कि मुख्य मार्ग को जाम से मुक्ति रखने के लिए एक भी वाहन का ठहराव नही होने दिया जायेगा।


       वही पुजा के उपरांत विर्सजन के दौरान शारारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगाह होगी। जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। कहा कि हमारे पर्व त्योहार आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देते हैं। एक दूसरे का मान सम्मान का ख्याल रखेंगे और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाते हुए क्षेत्र की परंपरा को कायम रखेंगे। मौके पर इंस्पेक्टर सह बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, एसआई मो. साहिद, जोसेफ तिर्की, संजय कुमार, कैलाश प्रसाद, सीआई रवि कुमार, नप के देवोजित कुमार, शंकर कुमार के अलावा महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अर्चना सिंह, धनंजय कुमार, मो. कलाम, बैजनाथ महतो, कैलाश ठाकुर, महेंद्र चौधरी, शरण सिंह राणा, जवाहरलाल यादव, उत्तम सिंह, नीरज बरनवाल, कृष्णा कुमार, अशोक अग्रवाल, कृष्ण कुमार चांडक, मो. नसीम टुनू, डॉ. मनीर आलम, भाई प्रमोद सिंह, सुशांत राइका, जितेंद्र सिंह, सुमित सिंह, गुलशन मिश्रा आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री का बोकारो आगमन को लेकर तैयारी पूरी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - चंदनकियारी प्रखंड के चण्डीपुर मैदान में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का सोमवार को उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। उनके साथ जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, संबंधित बीडीओ सीओ आदि उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने क्रमवार कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हेंगर, विभिन्न पार्किंग स्थलों, आमजनों के प्रवेश निकासी, स्टेज आदि स्थलों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और सबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। कहा कि जिसे जो दायित्व दिया गया है उसका सही से अनुपालन करेंगे। कहीं कोई चूक नहीं हो, इसे सुनिश्चित करेंगे।

               
            मौके पर वरीय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों का संयुक्त ब्रिफिंग किया और जरूरी दिशा निर्देश दिया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को चण्डीपुर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बोकारो रामगढ़ हजारीबाज जिले से संबंधित 1240 करोड़ 57 लाख की 50 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें 36 करोड़ 46 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं 1204 करोड़ 11 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।


        उद्घाटन – शिलान्यास में मुख्य रूप से बोकारो जिला अंतर्गत 500 शैय्या मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट का सोलर पावर स्टेशन का शिलान्यास, रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातु में रेल ओवर ब्रिज का शिलान्यास शामिल है। वहीं, हजारीबाग जिला अंतर्गत नगर निगम भवन एवं 5000 मिलियन टम (क्षमता) कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन और झील के सौदर्यीकरण का शिलान्यास आदि शामिल हैं। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास, डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ चास, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ-सीओ आदि उपस्थित थे।
सीसीएल ढ़ोरी में राजभाषा पखवाड़ा का समापन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो कोयलांचल स्थित सीसीएल के ढोरी एरिया में राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह आ‍योजित किया गया। ज्ञात हो कि सीसीएल के क्षेत्रों में 14 से 29 सितंबर तक और कंपनी मुख्‍यालय में 14से 30 सितंबर, 2024 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता ढोरी जीएम रंजय कुमार सिंहा ने किया। पखवाड़ा के दौरान हिंदी भाषी कार्मिकों के लिए निबंध प्रतियोगिता, टिप्‍पण -आलेखन प्रतियोगिता, स्‍व-रचित काव्‍य पाठ प्रतियोगिता, हिंदीत्तर भाषी कार्मिकों के लिए निबंध प्रतियोगिता, प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता और हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


        इस अवसर पर अतिथियों द्वारा इन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्‍कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अमलो परियोजना में कार्यरत ओवरमैन राज किशोर मिश्रा सहित दर्जनो लोग शामिल है। मौके पर मौके पर सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, क्वालिटी ऑफिसर अक्षय लाल यादव, वित्त प्रबंधक ओंकार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, कुमारी माला,अभिषेक कुमार सिन्हा, यूनियन प्रतिनिधियो में भीम महतो, धीरज पांडेय, ओम शंकर सिंह, विकास सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, राजू भूखिया, राम नारायण राम, जवाहरलाल यादव, महेंद्र चौधरी, नरेश महतो, उज्जवल मुखर्जी, प्रेम महतो, कैलाश ठाकुर, जयनाथ मेहता आदि उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत कार चालक ने मारी जोरदार टक्कर
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो रांची हाईवे पर जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनामोड के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. बोकारो की तरफ से काफी तेज गति से आ रही बंगाल नंबर कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक चालक को धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतक पेटरवार थाना क्षेत्र के तूपकाडीह का निवासी का बताया जा रहा है.


       घटना की सूचना मिलने के बाद जरीडीह थाना का पीसीआर भेन द्वारा कार चालक को अपने कस्टडी में ले लिया जिससे गुस्साए लोगों ने प्रशासन के पीसीआर भेन पर भी पथराव कर दिया. वही मौके पर जारीडीह थाना प्रभारी और बालीडीह थाना प्रभारी पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुट गए. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है.
बोकारो मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में गंदगी - खामियां देख बिफरी उपायुक्त, केंद्र को बंद करने का दिया निर्देश
By - मनोज गर्ग


बोकारो - रविवार को उपायुक्त विजया जाधव अचानक कापरेटिव मोड़ स्थित लक्ष्मी महिला मंडल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र पहुंची। उपायुक्त ने केंद्र में भोजन करने वाले लोगों की पंजी की जांच की, पंजी अद्यतन नहीं था। मौके पर उपस्थित कर्मी मुन्ना ने बताया कि पंजी घर पर हैं। केंद्र में भारी गंदगी थी, भोजन करने वाले मात्र एक - दो ही लोग थे। भोजन की गुणवत्ता काफी खराब थी, केंद्र में केवल चावल एवं सब्जी परोसा जा रहा था। रसोई घर में भी गंदगी व्याप्त थी। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लगभग 300 लोगों के प्रतिदिन भोजन के अनुसार चावल, चना - सोयाबीन आदि की आपूर्ति की जाती है। निरीक्षण क्रम में केंद्र में अनाज का कोई भंडारण नहीं था। केंद्र में मात्र 100 ग्राम मसुर की दाल, एक किलो आलू बरामद हुआ। वहीं, बना हुआ भोजन मात्र 6 से 7 लोगों के लिए चावल और सब्जी थी।

         उपायुक्त केंद्र में व्याप्त गंदगी एवं संचालन की गड़बड़ी देख बिफर गई। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को केंद्र बंद करने की कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं, केंद्र संचालन कर रही समूह के सदस्यों के विरूद्ध भी कार्रवाई का निर्देश दिया। इससे पूर्व, उपायुक्त व अन्य अधिकारी नया मोड़ स्थित लक्ष्य महिला समूह द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दाल – भात केंद्र का निरीक्षण किया। यहां भी भोजन करने वाले लोगों की पंजी में हस्ताक्षर में गड़बड़ी पाई गई। एक ही नाम कई जगहों पर बार बार लिखा था, नाम व हस्ताक्षर भी अधूरा फर्जी था।


      उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पंजी जब्त कर संचालन समूह के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। केंद्र संचालन में सहयोग कर रही रसोइयां उपासी देवी, बब्ली देवी, मीना देवी से जानकारी ली। जांच क्रम में पाया गया कि औसतन 70 से 100 लोग ही यहां भोजन करते हैं। उपायुक्त ने खाद्यान्न आवंटन की जरूरत का आंकलन कर कम करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह,आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
ज़ब खुद पहुंची डीसी राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर सोनाबाद
By - मनोज गर्ग


बोकारो - चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा पिछले तीन चार माह से अनाज वितरण नहीं करने की शिकायत प्राप्त होने पर उपायुक्त विजया जाधव स्वयं गांव पहुंची और कार्ड धारियों एवं ग्रामीणों की समस्या सुनी।
उपायुक्त एवं अधिकारियों की टीम ने जन वितरण प्रणाली दुकान लाइसेंस संख्या 18/94 का निरीक्षण किया। इस क्रम में अनाज भंडारण का जांच किया। भंडारण पंजी, वितरण पंजी दुकानदार द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। दुकान में ई-पास मशीन का पर्ची काफी संख्या में बरामद हुआ। दुकान से राशन कार्ड भी बरामद हुआ।


           जांच क्रम में पाया गया कि दुकान में सितंबर माह का अनाज नहीं है। सितंबर में 04 तारीख को ही अनाज उपलब्ध कराया गया, लेकिन जविप्र दुकानदार द्वारा राशन का वितरण कार्डधारियों के बीच नहीं किया गया। अक्टूबर माह का राशन वितरण के लिए दो दिन पूर्व अनाज उपलब्ध कराया गया था, जो दुकान में उपलब्ध था। दर्जनों कार्डधारियों ने जन वितरण प्रणाली दुकान नियमित नहीं खुलने, प्रति माह अनाज वितरण नहीं करने, अंगुठा लगाकर अनाज नहीं देने, अनाज का ई-पास पर्ची उपलब्ध नहीं कराने आदि की शिकायत उपायुक्त के समक्ष की। वहीं, दुकान के बाहर कार्डधारियों की सूची नहीं पाया गया, दुकान का रंग गुलाबी नहीं था। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विपणन पदाधिकारी की निगरानी में सभी कार्डधारियों के बीच ऑन स्पॉट उपलब्ध राशन का वितरण कराया। वह स्वयं अधिकारियों के साथ घंटों अनाज वितरण होने तक मौजूद रही।
      उपायुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त खाद्यान्न मंगवाकर सभी कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण किया गया। जिसकी भरपाई संबंधित जविप्र दुकानदार से की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जविप्र दुकानदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, उसे निलंबित करने एवं कार्डधारियों को नजदीकी दुकानदार से टैग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अनाज वितरण में किसी भी तरह की कोई अनियमितता,गड़बड़ी करने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने जिले के वरीय पदाधिकारियों को दुकानों का औचक निरीक्षण करने एवं कार्डधारियों से अनाज प्राप्त हो रहा है कि नहीं इसकी जानकारी लेने की बात कहीं। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने को कहा। मौक पर एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
कोयला और छाई ढुलाई से हो रही प्रदूषण के खिलाफ पिछरी के ग्रामीण 30 सितंबर से करेंगे आंदोलन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जैनामोड़ मुख्य मार्ग में हाईवा वाहन से ओवरलोड कोयला और छाई ढुलाई से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ पिछरी उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों ने 30 सितंबर से अनिश्चितकालीन चक्काजाम आंदोलन करने का निर्णय लिया और बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि इस मार्ग में रोजाना हजारों की संख्या में ओवरलोड हाईवा का परिचालन होने से भयंकर प्रदूषण फैलता है। जिससे मार्ग में चलने वाले बाइक सवार दुर्घटना के शिकार होते हैं।


       वही छोटे छोटे स्कूली बच्चे के गुजरने से आंखों में छाई के कण पड़ जाता है। जिससे बच्चों के आंख में प्रभाव पड़ता है और उसे पठन पाठन करने में दिक्कत होती है। कहा कि ओवरलोड वाहन के चलने से फुसरो—जैनामोड़ मार्ग में जगह-जगह सडक टूट कर जर्जर हो गया है। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बन गयी है. रात के अंधेरे में वाहन सवार दुर्घटना के शिकार होते है. कहा कि इस सड़क में सीसीएल और डीवीसी से हाईवा द्वारा कोयला और छाई की ढुलाई किया जाता है. जबकि इन दोनों कंपनियों द्वारा सड़क में पानी छिड़काव नहीं किया जाता है।

    लोगों ने कहा कि जब तक इस प्रदूषण की रोकथाम को लेकर कोई बड़ा निर्णय नहीं किया जाता तबतक ग्रामीण आंदोलन जारी रखेंगे। पत्र में सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो, झामुमो नेता घुनू हांसदा, बिनोद साव, अर्जुन सिंह, राम भजन लायक, बजरंगी मिश्रा, पवन मिश्रा आदि के हस्ताक्षर है।