*भदोही में 3 हजार लोगों का राशनकार्ड निरस्त राइस मिल वालों के झांसे में आए ,लालच में आकर खाते में मगाया पैसा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। धान खरीद के सीजन में दो से पांच हजार रूपये की लालच में आकर राइस मिलरों को आधार कार्ड देने वाले तीन हजार किसानों की परेशानी बढ़ गई है। दो से तीन बिस्वा जमीन वाले इन किसानों के पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड को पूर्ति विभाग ने निरस्त कर दिया है। पुलिस- प्रशासन ने पिछले तीन साल ऐसे संदिग्ध खातों की जांच के बाद रिपोर्ट सौंपा। तहसील प्रशासन भी इनकी भूमि जांच की, इनके पास जमीन कम मिली, कमाई का कोई बढ़िया साधन भी नहीं है। धान खरीद के सीजन में औराई तहसील में कागजों पर धान खरीद का खेल खूब चलता है। राइस मिलर गांव-गांव जाकर गरीबों को पांच-छह हजार रुपये का लालच देकर उनसे आधारकार्ड ले लेते थे। उनके नाम की फर्जी खतौनी तैयार कर आधार लिंक खातों में खरीदे गए दो सौ, तीन सौ क्विंटल धान का पैसा भेजकर बाद में उनसे ले लेते थे। पिछले दो साल में पुलिस सक्रिय हुई तो मामले में दस लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। पुलिस विभाग ने इसकी विस्तृत जांच की तो बड़ी संख्या में ऐसे लाेग पाए गए जो भूमिहीन थे। ऐसे में पुलिस जांच रिपोर्ट और तहसील जांच के आधार पर डीएसओ ने ऐसे तीन हजार राशन कार्ड निरस्त कर दिए। जांच में यह पाया गया कि राइस मिलरों के झांसे में आकर यह किसान खाते से लेनदेन करने देते। जिसके एवज में मिलर इन्हें दो से पांच हजार रूपये देते। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि पात्र गृहस्थी के राशनकार्डधारक का आशय यह कि वह गरीब हों, उनकी अधिक आय न हो। पर जिस ढंग से उनके खातों से धान खरीद के सीजन में लेनदेन होता है, उसके आधार पर उनके पास पांच एकड़ से ज्यादा जमीन है। इससे वह मुफ्त राशन लेने की श्रेणी में नहीं आते। इससे कार्ड निरस्त कर दिए गए। अब वह कार्ड बनवाने के लिए तहसील और पूर्ति विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। चार हजार आयकरदाताओं के कार्ड भी हुए निरस्त जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन उठा रहे चार हजार आयकरदाताओं का पात्र गृहस्थी कार्ड निरस्त हो चुका है।
शासन से आई सूची के आधार पर पूर्ति विभाग ने कार्रवाई की है। बताते चलें कि जिले के 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में कुल 724 कोटे की दुकान हैं। जहां दो लाख 97 हजार कार्डधारक हैं। इसमें 38 हजार अंत्योदय और दो लाख 59 हजार के करीब पात्र गृहस्थी के कार्डधारक हैं।
Sep 27 2024, 17:03