सीएम एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश के दिशा-निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में होगा जदयू का कार्यकर्ता समागम, आज इस जिले से होगी शुरुआत
डेस्क : बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। इसे लेकर अभी से प्रदेश की सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है। इसी में मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश पर प्रदेश के सभी 38 जिलों में जदयू कार्यकर्ता समागम होगा।
इस कार्यकर्ता समागम का आज 27 सितंबर को मुजफ्फरपुर जिले से शुरुआत होगी और 20 जनवरी 2025 को नालंदा में समाप्त होगी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा सभी जिलों के कार्यकर्त समागम में मुख्य अतिथि होंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर मनीष वर्मा आज 27 सितंब को को मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं। यहां एलएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसमें पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद मनीष वर्मा सभी विस क्षेत्रों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मनीष वर्मा के इस यात्रा से पार्टी के कार्यकर्ता हों या फिर समाजसेवी अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायत और सुझाव पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचा सकते हैं।
29 सितंबर को मनीष वर्मा मुजफ्फरपुर से सीवान रवाना होंगे, जहां दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Sep 27 2024, 09:58