/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz तीन दिवसीय दौरे पर कल गया आयेंगे बागेश्वर बाबा: मोटी रकम देकर पर्ची कटवाने वाले को ही मिलेगी बाबा के दरबार में एंट्री, जानिए किसने कटवाया Gaya City News
तीन दिवसीय दौरे पर कल गया आयेंगे बागेश्वर बाबा: मोटी रकम देकर पर्ची कटवाने वाले को ही मिलेगी बाबा के दरबार में एंट्री, जानिए किसने कटवाया

गया। बिहार के गया में बागेश्वर धाम सरकार के नाम से चर्चित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर तीन दिवसीय दौरे पर कल गया आ रहे हैं। बाबा बागेश्वर बोधगया के एक निजी रिसोर्ट में उनका प्रवास होगा। 

बाबा बागेश्वर से दर्शन करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है और जमावड़ा लगना शुरू हो गया। लेकिन इस बार बाबा बागेश्वर से दर्शन करने और उनका भागवत कथा सुनने के लिए एंट्री फीस रखा गया है। वह भी एंट्री फीस इतनी ज्यादा है कि सभी भक्तों उनसे मिल नहीं पाएंगे। इस वजह से भक्त काफी निराश भी है। हालांकि जो व्यक्ति एंट्री फीस देने में सक्षम है या जिसे लगता है कि बाबा के दर्शन से उनकी परेशानी दूर हो जाएगी और अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे वह किसी तरह से मोटी रकम चुका कर उनसे मिलने के लिए एंट्री कार्ड बनवा रहे हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के देवरिया से आए गोवर्धन प्रसाद गोकर्स कहते हैं कि उनसे बागेश्वर बाबा से मिलने के लिए 54 हजार रुपए में पर्ची कार्ड बनवाई है। इसी पर्ची के कारण उनको तुरंत एंट्री मिल जाएगी और बागेश्वर बाबा से दर्शन भी हो जाएंगे। हालांकि यूपी के एक भक्त को होटल के बाहर ही रोक दिया गया, क्योंकि इसने एंट्री के लिए रसीद नहीं कटवाया था। 

बता, दे की बागेश्वर बाबा के स्वागत के लिए बोधगया में पोस्टर से सजा दिया गया। वही उनके भागवत कथा के लिए मंच भी तैयार किया गया है। पंडाल भी बनाए गए हैं ताकि कुछ भक्त उन्हें वहां बैठकर लाइव कार्यक्रम देख और सुन सकेंगे। भक्त ऑनलाइन कथा को भी सुन सकेंगे। बताया जाता है कि बागेश्वर बाबा 200 विशेष भक्तों को निजी रिसोर्ट में ही पिंडदान करवाएंगे और भागवत कथा को सुनाएंगे। आम लोगों के लिए इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। बागेश्वर बाबा के दर्शन के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ेगी तभी दर्शन हो पाएगी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में पति ने पत्नी को गला दबाकर हत्या के बाद हुआ फरार, छानबीन में जुटी पुलिस

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र के बनिया बरौन गांव से पुलिस ने गुरुवार को विवाहिता प्रीति देवी उम्र लगभग 35 वर्ष पिता शंकर मंडल के शव को बरामद की है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस सत्यापन के लिए घटना स्थल पहुंची। जहां विवाहिता का शव बरामद किया।

तत्पश्चात कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतका के पिता शंकर मंडल के अनुसार पति पत्नी दोनो जितिया के एक दिन पहले आए थे। पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ।

उसके पति द्वारा मारपीट किया जा रहा था। मारपीट करते देख पुत्रवधु जब टोले के लोग को बुलाने गई तब उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दिया और फरार हो गया। जबतक टोले के लोग आते वह भाग चुका था। फिर पुलिस को सूचना दी गई। मृतका के तीन नाबालिग बच्चे हैं। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। पति गुड्डू मांझी ग्राम गंगहर थाना मगध विश्वविद्यालय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

सिटी एसपी समित कई पुलिस अधिकारियों ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण: तैनात पुलिस कर्मियों के कर्तव्यों की जांच की

गया। बिहार के गया में नगर पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा पितृपक्ष मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विष्णुपद मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दोपहर 2 बजे दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पितृपक्ष मेला 2024 के शांतिपूर्ण और सुरक्षित संचालन के लिए सभी वरीय पदाधिकारियों को मेला क्षेत्र का निरंतर निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के साथ विष्णुपद मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान, सभी सेक्टर में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कर्तव्यों की जांच की गई। साथ ही विष्णुपद मंदिर में बेहतर भीड़ नियंत्रण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

डोभी के चकला पर गांव में संत्रास मिस्त्री की हुई मौत, सिर एवं बॉडी पर चोट का निशान मिला
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के चकला पर गांव में एक संत्रास मिस्त्री की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहेरा थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव निवासी इस्लाम मिया बुधवार की सुबह डोभी थाना क्षेत्र के चकला पर गांव में संत्रास का काम करने गए थे। बुधवार की देर शाम तक वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने संत्रास मिस्त्री इस्लामिया की खोज शुरू किया।
खोजबीन के दौरान उक्त मिस्त्री का शव चकला पर गांव के ग्रामीण चिकित्सक विकास के निर्माणाधीन मकान से शव को बरामद किया गया। संत्रास मिस्त्री इस्लाम मिया के सिर एवं बॉडी पर चोट का निशान पाया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि इस्लाम मियां की मौत हो जाने के बाद शव निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया गया था। वही इस घटना की सूचना डोभी थाने की पुलिस को दी गई है।

डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एक मिस्त्री की गिरकर मौत की घटना हुई है। घटनास्थल से शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु गया के मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल को भेज दिया है। मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के परिजनों के द्वारा बुधवार की देर शाम तक तहरीर नहीं दी गई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद घटना की सारी जानकारी का पता चल सकेगा। इसके बाद कारवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
आहर में भैंस चराने गए व्यक्ति का पैर फिसलने से मौत, 12 घंटे बाद पुलिस ने शव किया बरामद

गया/बहेरा। जिले के बहेरा थाना क्षेत्र के रानी चक गांव निवासी उमेश यादव 45 वर्ष मंगलवार के दिन अपनी भैंस को चराने के बाद नहलाने तेतरिया आहर पहुंचे थे। आहर के किनारे पैर फिसलने से वह संतुलन खो बैठे और गड्ढे में जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बुधवार के दिन शव को आहार से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि रानी चक गांव निवासी 45 वर्षीय उमेश यादव के शव को तेतरिया आहर से बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है।

ग्राम पंचायत घोड़ाघाट के पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव ने बताया कि उमेश यादव 9 वर्ष पूर्व सिरसा में एक्सीडेंट के बाद उनका ऑपरेशन कराया गया था। उसके बाद से वह बीमार चल रहा था। उमेश यादव की मानसिक स्थिति भी पूर्ण रूप से ठीक नहीं था।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

एसबीआई बैंक से रूपए की निकासी कर बाइक के डिक्की में रखा, उचक्कों ने डिक्की से रूपए लेकर भाग निकला
गया/शेरघाटी। शहर से उचक्कों ने दुकान के समीप सड़क किनारे खड़ी दुपहिया वाहन की डिक्की में रखी हजारों रूपये उडा ले गए।
मामला गोलाबाजार स्थित एक सीमेंट एवं सरीया के समीप घटित हुई। बताया जाता है कि स्थानीय शहर के पुरानी-चटी निवासी शबीर नामक शख्स ने एसबीआई शाखा शेरघाटी से 50 हजार की निकासी की थी।

जिसे अपनी दुपहिया वाहन की डिक्की में रख कर सीमेंट की दुकान में पहुंचे। उक्त दौरान उन्होंने वाहन दुकान के समीप सड़क किनारे खड़ी कर दी थी। उक्त दौरान उचक्कों ने मौका पाकर डिक्की में रखे पर हाथ साफ कर डाले। विदित हो कि उचक्कों की सारी हरकत पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी हैं।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
गया में लेडीज एंड किड्स वियर का खुला मिलन कलेक्शन शोरूम, महिलाओं व बच्चों के लिए कलेक्शन उपलब्ध

गया। बुधवार को गया शहर के वज़ीर अली रोड में मिलन कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद नैयर अहमद ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और कलेक्शन के बारे में विशेष रूप से जानकारी दिए।

इस मौके पर वार्ड पार्षद सह मिलन कलेक्शन के प्रोपराइटर नैयर अहमद ने बताया कि इस शोरूम में बच्चों एवं महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक कलेक्शन का ख्याल रखा गया है। वही उन्होंने कहा कि फेस्टिवल को देखते हुए ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी रखा गया है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील किया है कि एक बार इस शोरूम में आए और सेवा करने का मौका दें।

वही, इस मौके पर समाजसेवी इकबाल हुसैन ने भी इस शोरूम के प्रोपराइटर नैयर अहमद को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी और उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से शोरूम खोला गया है उसी प्रकार महिलाओं एवं बच्चों के लिए बेहतर कलेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। वही, इस मौके पर गया शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन से एक चार सदस्यीय शिष्टमंडल लापता दोनों बच्ची के बारे में ली जानकारी

गया। गया जिला के प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन से एक चार सदस्यीय शिष्टमंडल सरवां बाजार बाराचट्टी स्थित गुरूकुल एकैडमी पहुंचकर वहां के निर्देशक सह प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन बाराचट्टी प्रखण्ड के कोषाध्यक्ष धनंजय पाण्डेय से मुलाकात कर उन्हें उनकी बच्ची के लापता होने के बारे में जानकारी ली एवं उन्हें सांत्वना दिया। 

ज्ञातव्य है कि विगत 20 सितंबर से उनकी पुत्री आर्या अपनी दोस्त के साथ अपने घर से स्टोर जाने की बात कहकर घर से निकली, जो आजतक वापस नहीं लौटी। अभिभावकों व उनके परिवार के लोगों का शक है कि वो किसी के बहकावे में आकर चली गयी है। इस घटना की लिखित शिकायत भी उन्होंने थाने में दर्ज कराई है। परन्तु आजतक उनकी बच्ची आर्या कुमारी एवं उसकी दोस्त खुशी कुमारी को प्रशासन सकुशल ढुंढने में नाकामयाब रहा है। इस अवसर पर गया प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवम शेरघाटी अनुमंडल एसोसिएशन के सारे पदाधिकारी एवम सैकड़ों निजी विद्यालय के निदेशक पीड़ित परिजन धनंजय पाण्डे एवम गुडू केशरी से मुलाकात किया और परिजनों से मिलने के बाद बाराचट्टी थाना प्रभारी एवं शेरघाटी 2 के एसडीपीओ से मिलकर जल्द से दोनों बच्चियों की सकुशल बरामदगी हेतु बात की।

दोनों वरीय पदाधिकारियों ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वाशन दिया की बहुत जल्द दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया जाएगा। पीड़ित परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी एवं केस के आई.ओ जो केस की जांच कर रहे हैं उनके प्रति असंतोष जाहिर किया। चार दिनों से लापता बच्चियों का अबतक किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिलने के कारण वहां के स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा। संगठन के पदाधिकारीगण के द्वारा स्थानीय विधायक ज्योति मांझी से भी दोनों बच्चियों की जल्द बरामदगी हेतु माँग की गई। 

अगर 24 घंटा में दोनों बच्चियों की बरामदगी नहीं हुई तो संगठन के शिष्टमंडल जिला के एसएसपी एवं मगध प्रक्षेत्र के डीआईजी से मिलेंगे और बच्चियों को अविलंब बरामदगी हेतु ज्ञापन सौपेंगे। अगर जिला से न्याय नहीं मिला तो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से बिहार के डीजीपी को भी ज्ञापन सौंपेंगे। ऐसे में संगठन के पदाधिकारियों को उक्त दोनों पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जायेगा। शेरघाटी अनुमण्डल के अध्यक्ष विरेन्द्र पाठक ने कहा कि प्रशासन के द्वारा अगर इस कार्य मे तेजी नहीं लाई गई तो जिला के सारे निज़ी विद्यालयों को एक दिन के लिए बंद कर शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय का घेराव करने पर भी विचार किया जायेगा। शेरघाटी अनुमण्डल के अलावा जिला प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन गया के चार सदस्यीय शिष्टमंडल में ज्योति प्रकाश सिन्हा, दीपक तिवारी, प्रवीण रंजन गांधी एवं आरफीन सैफी मौजूद थे।

मणिपुर से 71 सदस्यीय दल जीविका परियोजना को समझने पहुंचा बोधगया

गया/बोधगया। मणिपुर राज्य से 71 सदस्यीय दल, जिसमें अधिकांश महिलाएं थीं, जीविका परियोजना की कार्यप्रणाली को समझने के लिए बोधगया पहुँचा। इस दल में मणिपुर राज्य के सामुदायिक संगठनों की महिलायें और 6 राज्य आजीविका मिशन के अधिकारी है। इस दल ने बोधगया के बारा पंचायत, चेरकी, और झिकटिया जैसे विभिन्न गांवों का दौरा किया, जहाँ उन्होंने जीविका द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों की बैठकों में भाग लिया।

इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों के अनुभवों से सीखा और यह समझने का प्रयास किया कि जीविका के माध्यम से इन समूहों को किस प्रकार के लाभ मिले हैं और उनके जीवन में क्या सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। दल ने स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों, और संकुल संघों के कार्यों की गहन जानकारी प्राप्त की। बार पंचायत के कृष्णा जीविका महिला स्वयं सहायता समूह की विमला देवी ने बताया कि 2008 में उनके स्वयं सहायता समूह का गठन हुआ। समूह बनने से बचत करना सीखा। अपना बैंक में खाता खुला। रोजगार के लिए आसान ऋण मिलना आसान हुआ।

जरूरत समय पहले महँगे 5 से 10% पर ऋण लेना पड़ता था। जीविका से बहुत कम ब्याज पर आसानी से ऋण मिलना आसान हो गया। दीदियों ने ऋण से कई कार्य किए और अपना रोजगार भी किया। खेती के समय और बीमारी जीविका समूह से मदद मिली। इसी प्रकार बारा की कपूर्वा देवी और क्रांति देवी ने भी उन्हें अपने गरीबी से संघर्ष और इसमें जीविका स्वयं सहायता समूह से लाभ के विषय मे बताया। बैंक मित्र बबिता देवी एवं सामुदायिक फेसिलिटेटर रिंकू देवी ने जीविका दीदियों द्वारा विभिन्न मुद्दो पर चर्चा, ऋण, ऋण वापसी एवं बुक्स ऑफ रिकॉर्ड को किस प्रकार लिखा जाता है के विषय मे की जानकारी दी। मणिपुर की टीम के सदस्यों में कई को अच्छी हिंदी आती थी,जससे दोनों के बीच अच्छा संवाद हुआ।

मणिपुर की टीम ने कहा जीविका ने बिहारअच्छा कार्य किया है। मणिपुर में भी यहाँ के अनुभव से सीख कार्य करना चाहते हैं।  टीम को दो समूहों में विभाजित किया गया, और प्रत्येक समूह के लिए कक्षा सत्रों के साथ-साथ बोधगया का भ्रमण कराया गया। भ्रमण कार्यक्रम में जीविका के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार एवं दिनेश कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार एवं जय राम सिंह, बिपार्ड के पीजी एडमिन सूरज एवं सौरभ सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। गया के अतिरिक्त नालंदा में जीविका संचालन क्षेत्र में फील्ड एक्सपोजर भी रखा गया है। इन सत्रों के दौरान, प्रतिभागियों ने जीविका के कामकाज के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की और फील्ड विजिट के माध्यम से वास्तविक अनुभव का लाभ मिलेगा। बिपार्ड में मणिपुर समुदाय और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मियों लिए यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जीविका परियोजना के विभिन्न पहलुओं जैसे कि सामुदायिक संस्थान निर्माण, वित्तीय समावेशन, आजीविका, भोजन, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता आदि विषयों पर समझ और जानकारी प्रदान करना है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मंत्री नीतीश मिश्रा ने गया को दिया किसान भवन का सौगात : राहुल रंजन

गया। बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे को पत्र लिखकर गया जिला मुख्यालय पर किसान भवन बनाने हेतु पत्र लिखा. विकास पुरुष पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं बिहार सरकार जिला कार्यान्वन समिति के सदस्य राहुल रंजन के किसान भवन निर्माण के मांग को स्वीकार करते हुए प्रमंडल के जिला मुख्यालय गया में आधुनिक सुविधा से सुसज्जित किसान भवन बनाने हेतु मांग को स्वीकार किया।

इस किसान भवन से किसानों को बड़ा लाभ होगा। इस किसान भवन में किसानों के सुविधा हेतु किसान हेल्प डेस्क काउंटर की उपलब्धता रहेगी, जहाँ से किसान बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी ले सकेंगे। इस भवन में किसानों के लिए निम्न दर पर बता अनुकूलित कमरे की व्यवस्था होगी। इस किसान भवन में किसानों को बैठक करने हेतु अत्याधुनिक सुविधा से लैस किसान सभागार की व्यवस्था होगी जहां एक साथ हजारों किसान बैठकर अपनी बैठक करेंगे। इस किसान भवन में किसानों के लिए उत्तम भोजनालय एवं कैंटीन का सुविधा उपलब्ध होगा जहां किसानों द्वारा उपज किए हुए देसी भोजन का उत्तम प्रबंध होगा।

किसान भवन के स्वीकार करने से मगध के किसानों में अपार खुशी का माहौल है इसके लिए किसान नेता बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडे बिहार सरकार के एवं गया जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा को एवं बिहार के एसएससी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर धन्यवाद ज्ञापन किया एवं राहुल रंजन यादव ने कहा मुझे आशा एवं पूर्ण विश्वास है गया जिला का किसान भवन किसान विश्राम गृह भवन हरियाणा एवं चंडीगढ़ के तर्ज पर बनेगा, जहां किसानों को सारी सुविधाएं मुहैया होगी। किसान जब अपना फसल का बिक्री करने हेतु शहर आएंगे या प्रमंडलीय मुख्यालय आएंगे तो उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी एवं गया जिला पर्यटक स्थल है जहां देश एवं विदेश से हजारो किसान भाई एवं सैलानी गया भ्रमण हेतु आते हैं। इस भवन से आम जनमानस को भी काफी लाभ मिलेगा।

राहुल रंजन ने कहा यह विकास का कार्य एनडीए गठबंधन एवं भारतीय जनता पार्टी के लोगों से ही संभव है आज भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती के मौके पर ऐसी खुशी का सूचना किसान भाइयों के लिए किसान विश्राम गृह का अनुमोदन होना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने जैसा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय के जनक माने जाते हैं उनका सोच रहा है उनके विचार रहे हैं गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना इस किसान भवन से गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचने जैसा संभव होता है।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।