/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz बोकारो के सुभाषनगर मे मनाया गया पं. दीनदयाल उपाध्याय का जंयती
बोकारो के सुभाषनगर मे मनाया गया पं. दीनदयाल उपाध्याय का जंयती
By मनोज गर्ग


बोकारो - फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत सुभाषनगर मे भाजपा नेता प्रकाश  सिंह के आवासीय कार्यालय सुभाषनगर मे  पं. दीनदयाल उपाध्याय का जंयती मनाया  गया। उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को लोगो तक पहुंचने का शपथ लिया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय से हम लोगों को सीखने की जरूरत है.उनका जीवन काफी कष्ट दायक रहा है। भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से मैं काफी प्रेरित हुआ हूं मैं उनके विचारधारा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करता रहता हूं। कहा कि बेरमो में आज युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में है। इससे बडा दुर्भाग्य क्या हो सकता है।


       इस मौके पर बेरमो विधायक अनूप सिंह पर जमकर बरसे और कहा कि इस बार बेरमो की जनता बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को वोट से चोट करने काम करेगी। इस बार बेरमो विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी की जीत निश्चित है। इस बार पुरे झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार से जनता पुरी तरह परेशान है। इस बार हेमंत सोरेन कि सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जायेगा।


        कार्यक्रम की अध्यक्षता फुसरो नगर अध्यक्ष दिनेश यादव और संचालन महामंत्री रमेश स्वर्णकार ने किया। मौके पर मुख्य रूप से बेरमो विधानसभा प्रवासी प्रभारी दुर्गेश सिंह, बेरमो विधानसभा विस्तारक सुखेन मंडल बेरमो मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह फुसरो मंडल महामंत्री टुनटुन तिवारी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष चंदन राम भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुमित सिंह, वरिष्ठ श्रमिक नेता ओम शंकर सिंह जी, विकास सिंह , कुंजबिहारी , वरिष्ठ भाजपा नेता नवल किशोर सिंह विवेश सिंह श्री लालमोहन सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मलेशिया में फंसे झारखंड के 70 मजदूर, वीडियो शेयर कर सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह,बोकारो और धनबाद जिले के मजदूरों का विदेश में फंसने का सिलसिला जारी है. झारखंड के प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला एक बार फिर मलेशिया से सामने आया है.


    इस बार झारखंड के 70 प्रवासी मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैं. पिछले चार माह से मजदूरों को कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा बताई है और सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने बकाया वेतन के भुगतान की मांग भी की है.
पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार नेता सलाखों में जा रहे है उसी तरह झारखंड में भी -शुभेंदु अधिकारी झारखंड के वर्तमान सरकार ठगने वाली सरकार है- बाउरी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - भाजपा पार्टी की परिवर्तन यात्रा रैली मंगलवार को चंदनकियारी के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई ,जिसमे पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी एवं झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी मुख्य रूप से शामिल थे , इस परिवर्तन रैली में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि झारखंड और पश्चिम बंगाल दोनों जगह भ्रष्टाचार की सरकार है। दोनों ही राज्य में इंडी गठबंधन वाली यह सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, पश्चिम बंगाल और झारखंड की सरकार में कई समानता है जिस तरह पश्चिम बंगाल के नेता कई मामलों में जेल के सलाखों के पीछे हैं इस तरह झारखंड में भी हेमंत सोरेन के मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है।


      घुसपैठ के मामले में भी पश्चिम बंगाल की सरकार बांग्लादेश के मुस्लिम को अवैध तरीके से बंगाल में प्रवेश करवा रही है इसी तरह झारखंड की सरकार भी पश्चिम बंगाल के रास्ते झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या को पनाह दे रही है।उन्होंने जनता से अपील किया कि यदि इस बार झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के बहुमत वाली एनडीए की सरकार बनती है तो 15 महीने बाद होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हुए ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे,उन्होंने कहा कि इस बार न सिर्फ चंदनकियारी बल्कि भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को भारी जीत हासिल कराना है और इसके लिए भाजपा परिवार एक जुट होकर झारखंड में काम करेगी।


       वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड के वर्तमान सरकार ठगने वाली सरकार है। जब हेमंत सोरेन की सरकार सत्ता में आने वाली थी उसी वक्त उन्होंने 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। नौकरी न मिलने पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, महिलाओं को चूल्हा भत्ता, गरीब परिवार को 72000 प्रति वर्ष, किसानों को कर्ज माफ कर देने का वादा किया था लेकिन आज कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है। और जब चुनाव के मात्र 100 दिन से भी कम शेष बचे है, उसे वक्त मइँया योजना के माध्यम से एक बार फिर से राज्य की जनता को ठगने का काम कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा झारखंड की जनता अब समझ चुकी है वह हेमंत सोरेन के लुभावने वादों के झांसे में नहीं आएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकार नौकरी नहीं दे सक रही वहीं दूसरी तरफ नौकरी के नाम पर 18 युवाओं की उत्पाद सिपाही के भर्ती के दौरान मौत हो गई है। यह हत्यारी सरकार है जिसने 18 परिवारों के चिराग को बुझा दिया। घुसपैठ के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार संथाल परगना और अन्य जिलों में डेमोग्राफी बदलने का प्रयास कर रही है ताकि पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड में भी तुष्टिकरण की राजनीति चलती रहे और भी सता में बने रहे।


     उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब कुछ भी संभव नहीं होगा, क्योंकि राज्य के युवा और जनता समझ चुकी है कि परिवारवाद से ग्रसित यह सरकार सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का काम कर रही है। इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता हेमंत सोरेन और उसके गठबंधन वाली पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी। इस दौरान चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बिरसा पुल से चंडीपुर फुटबॉल मैदान तक एक रोड शो भी किया गया।
बोकारो भाजपा की सरकार सरकारी नौकरी के लिए कलेंडर बनाकर युवाओं को नौकरी देगी - शिवराज सिंह चौहान
By - मनोज गर्ग


बोकारो - भाजपा पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा के दौरान बोकारो के सेक्टर 1 मैदान में आयोजित परिवर्तन सभा मे केंद्रीय मंत्री सह झारखण्ड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान पूरी फार्म में नज़र आये।उन्होने सभा मे मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर आपने भाजपा का समर्थन किया तो भाजपा ना सिर्फ झारखण्ड की तस्वीर बदल देगी वरन झारखंड वासियों की तकदीर भी बदल देगी यह आपसे हमारा वादा है। साथ ही उन्होंने गीता का सार समझते हुए कहा कि जब जब धरती पर पाप बढ़ता है तो करिश्माई नेतृत्व आकर पाप का नाश करता है वो समय आ गया है।


          आज यहाँ बेटियों का धड़ल्ले से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, अभी वक्त है बेटी और रोटी दोनों सुरक्षित करने का। ये सब वोट की राजनीति के लिए किया जा रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ ही वर्षों में झारखण्ड पर विदेशियों का कब्जा हो जाएगा।साथ ही कहा कि 5 लाख युवाओं को नॉकरी देने का झांसा देकर सत्ता में आई हेमन्त सरकार चुनाव के दो महीने पूर्व फिर एक बार युवाओं को नॉकरी का झांसा देकर दौड़ा दौड़ा के मार दिया। जिन युवाओं की माँ ने यह सोचकर घर से विदा किया था कि उनका बेटा सरकारी वर्दी पहनकर घर आएगा उसी बेटे का शव कफ़न में लिपटा घर पहुँचा।

     
      श्री चौहान ने मइया योजना पर भी सवाल उठाते हुए हेमन्त सरकार पर तंज कसा,उंन्होने सभा मे मौजूद लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए उनसे वादा किया कि अभी प्रदेश में 2. 87 लाख सरकारी पद रिक्त पड़े हुए है, सरकार कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा, साथ ही कहा कि भाजपा की सरकार सरकारी नॉकरी के लिए कलेंडर बनाकर युवाओं को नॉकरी देगी जिसका प्रतिवर्ष आकलन भी किया जाएगा यह मेरा आपसे वादा है। इस परिवर्तन सभा मे भाजपा के पूर्व प्रदेशध्यक्ष रविन्द्र राय, संसद ढुल्लू महतो, विधायक सहित पार्टी के वरीय नेता मंच पर मौजूद थे।
बीएसएल के इस्पात भवन तथा क्रिकेट स्टेडियम के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बी.एस.एल. के इस्पात भवन में मानव संसाधन के अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ बोकारो, हरा-भरा बोकारो" के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरियाली और जैव-विविधता बढ़ाने के लिए अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया.


         मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), हरिमोहन झा एवं मानव संसाधन डिवीज़न के वरीय अधिकारियों व कर्मियों ने वृक्षारोपण कर स्वच्छ बोकारो, हरा-भरा बोकारो" अभियान की शुरुआत की. इसी क्रम में बोकारो स्टील सिटी के क्रिकेट स्टेडियम के समीप स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वच्छ बोकारो, हरा-भरा बोकारो के तहत मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक (सी ई डी) शालिग्राम सिंह के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया.
सीसीएल सीकेएस की कार्यसमिति बैठक संपन्न।
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो कोयलांचल में भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्द्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य सह संयुक्त सालाहकर संचालन समिति सदस्य सीसीएल रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अवाहन पर 17 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 26 सितंबर 2024 को एकदिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी तथा 30 सितंबर 2024 को एकदिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन दरभंगा हाउस रांची के मुख्य द्वार संगठन की ओर से किया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा कोयला उधोग में कार्यरत्त कर्मचारियों के 17 सुत्री ज्वलंत समस्याओं को लेकर कोल उधोग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी तथा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे द्वारा पुरे कोल इंडिया के अनुषंगी इकाइयों में यह आंदोलन किया जाएगा और आंदोलन तब तक जारी रहेगी जब तक हमलोगों की कामगारों की माँगो का निष्पादन प्रबंधन द्वारा नही किया जाएगा।


      विनय कुमार सिंह ने कहा कि उक्त एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन में सैकड़ों कार्यकर्ता ढोरी क्षेत्र के द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय से लेकर रांची मुख्यालय तक विशाल धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे। बैठक में संगंठनात्मक चर्चा, एजेन्डा वार्ता, सदस्यता विस्तार तथा कामगारों के ज्वलंत समस्याओं की चर्चाएं सहित अनेको निर्णय लिए गए।


        मौके पर बोकारो ज़िला भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री संत सिंह, भुनेश्वर, नुनुचंद महतो, शहनवाज़ खान, भोला राम, प्रतोष कुमार रॉय,लखन प्रसाद बाउरी, सोमनाथ मिश्रा, शरद कुमार, पंकज कुमार, फुली गोप, राजेन्द्र कुमार, अरबिंद ठाकुर, हीरालाल रविदास, बिरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, बुधन नोनिया आदि उपस्थित रहे।
सदर अस्पताल बोकारो में आधार लिंक्ड जन्म पंजीकरण सेवा शुरू
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला प्रशासन ने आधार लिंक्ड जन्म पंजीकरण प्रणाली सेवा शुरू करके राज्य में एक अग्रणी कदम उठाया है। यह अभूतपूर्व पहल शून्य से पांच वर्ष की आयु के बच्चों के लिए जन्म पंजीकरण और आधार नामांकन की प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर केंद्रित है।सेवा की शुरुआत औपचारिक रूप से सदर अस्पताल बोकारो में यूआइडी के डीपीओ, पोस्ट पैमेंट बैंक के प्रतिनिधि व टीम के अन्य सदस्यों द्वारा की गई। लॉन्च इवेंट के दौरान, एक लाइव प्रदर्शन हुआ जिसके परिणामस्वरूप नवजात शिशु बी.एस. सिटी चास निवासी प्राप्ति राज का सफल पंजीकरण हुआ। यह उपलब्धि प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है कि प्रत्येक बच्चा सामाजिक कल्याण सेवाओं तक सही तरीके से पहुंच सकता है।


        इस संबंध में उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य जन्म पंजीकरण और आधार नामांकन के महत्वपूर्ण चरणों में *माता- पिता और बच्चों दोनों के लिए समग्र यात्रा में सुधार करना है। एएलबीआर के माध्यम से, आधार नामांकन की प्रक्रिया जन्म के साथ- साथ होती है, जो इसे पंजीकरण प्रक्रिया के साथ जोड़ती है। चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंटऑपरेटरों की देखरेख में टैबलेट का उपयोग करके इस नामांकन विधि को आसानी से सुविधाजनक बनाया गया है, जिससे बच्चे को नामांकित करने के लिए केवल संबंध दस्तावेज के प्रमाण की आवश्यकता होती है।


     अब सदर अस्पताल बोकारो में जन्म लेने वाले बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही उनका आधार नंबर भी जारी होगा। इससे उन्हें विभिन्न योजनाओं से अच्छादित करने में आसानी होगी, वहीं फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्माण में भी अंकुश लगेगा। एएलबीआर पहल के साथ, यह अभूतपूर्व प्रयास बच्चों को उनके प्रारंभिक वर्षों में लाभान्वित करने और उनके अधिकारों और हकदारियों की प्राप्ति में योगदान करने के लिए तैयार है, जिससे राज्य के सबसे युवा नागरिकों के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित होगा।
बोकारो में परिवर्तन यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं का झारखंड दौरा शुरू
By - मनोज गर्ग
बोकारो - झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जन समर्थन जुटाने को लेकर भाजपा का जनता के बीच पहुंचना शुरु हो गया है। पार्टी के परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा के बड़े नेता झारखंड का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी विशेष विमान से बोकारो एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका स्वागत नेता प्रतिपक्ष झारखंड अमर कुमार बाउरी समेत भाजपा के नेताओं ने किया।


     अमर कुमार बावरी के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष जयदेव राय एवं युवा मोर्चा के नेता भी शामिल थे। इस दौरान धनबाद में होने वाले परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए शुभेंदु अधिकारी हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।
जनता मजदूर संघ का 25 सूत्री मांग को लेकर एकदिवसीय धरना
BY - मनोज गर्ग
बोकारो - जिला के बेरमो कोयलांचल में है सीसीएल के खास महल परियोजना में जनता मजदूर संघ का 25 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। खास महल परियोजना के ओपन कास्ट माइंस में मजदूरों के मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर धरना दिया गया था जिसमें मुख्य रूप से कोलियरी प्रबंधन द्वारा कोयला उत्पादन में सुरक्षा की अनदेखी एवं सर्वे ऑफ मशीनों से काम लेना, पुरुष व महिला कामगारों के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होना, हेल्थ कार्ड का नहीं होना,रिटायर्ड कर्मचारी को समय पर ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान नहीं होना।
          वर्षो से मेन पावर नहीं होने के कारण प्रमोशन का लाभ नहीं मिलना। एक एक सप्ताह से लेकर दस दिनों तक पानी नहीं मिलना, बिजली की स्थिति काफी लाचर होना सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया। वहीं मजदूरों ने धरना स्थल पर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान धरना स्थल पर मजदूरों को संबोधित करते हुए संघ के सीसीएल रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने कहां की सीसीएल प्रबंधन मजदूरों को कुचलना का काम कर रही है। मजदूरों के द्वारा कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल कर लेने के बावजूद उनकी सुविधाओं में लगातार कटौती करके प्रबंधन है हठधर्मिता दिखा रहा है। वहीं खास महल के शाखा सचिव संतोष कुमार ने प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे मनमाने रवैया के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला एवं चेतावनी देते हुए कहा की प्रबंध अगर अपने कार्य शैली में सुधार नहीं लाती है तो उनके खिलाफ जांच भी करवाई जाएगी।
     इनका कहना था कि प्रबंधन पंद्रह दिनों के भीतर इन सभी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आने वाले निकट समय में जोरदार आंदोलन होगा और चक्का जाम कर दिया जाएगा। धरना में जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, बोकारो कोलियरी के शाखा सचिव चिंताराम, शिबू डे, अहमद हुसैन, संजय शर्मा, विनोद कुमार, भूलन सिंह, कमलेश प्रसाद, मनोज सिंह साहित अन्य कई सदस्य भी उपस्थित थे।
सरकारी योजनाओं से किशोरियों की संबद्धता संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन
BY - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत भवन में सहयोगिनी संस्था सरकारी योजनाओं से किशोरियों का जुड़ाव से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान सहयोगिनी के समन्वयक प्रकाश महतो ने कहा कि किशोरियों के पास सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं उठा पा रही हैं ।

     इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन किए जाने से जागरूकता बढ़ेगी तथा किशोरिया तथा महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जुड़ने में आसानी होगी। संस्था पंचायत के साथ मिलकर इसपर लगातार प्रयास कर रही है। प्रशिक्षक प्रकाश चंद्र झा ने कहा कि सरकारी योजनाओं के साथ जुड़ाव के साथ-साथ जेंडर विभेद दूर करने के लिए हमे लगातार घर, परिवार, समाज ने बदलाव का प्रयास करना होगा।इस दौरान सहयोगिनी द्वारा गठित अलग-अलग किशोरी समूह के 35 पियर लीडरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

       इस दौरान दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण,सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृति, सैनिटरी नैपकिन, साइकिल वितरण, मैया योजना, गुरुजी कार्ड, पीएमकेवीवाई, सारथी योजना आदि की जानकारी दी गई। समूह चर्चा द्वारा सरकारी योजना तथा जेंडर समानता पर जानकारी दी गई। इस दौरान सहयोगिनी संस्था की रेखा देवी, रिया हलधर, रानी कुमारी, रेखा, सरिता कुमारी, उर्मिला, पार्वती कुमारी, सुहाना खातून, रेशमा खातून, उमिहनी खातून, मेराजून खातून आदि मौजूद थी।