/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz चोरों ने डीएम कार्यालय से कुछ ही दूर वर्कशाप को खंगाल डाला, सीसी टीवी में कैद हुई घटना Chandauli
चोरों ने डीएम कार्यालय से कुछ ही दूर वर्कशाप को खंगाल डाला, सीसी टीवी में कैद हुई घटना

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। चोरों ने जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित एक वर्कशाप को खंगाल डाला। रविवार भोर की घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

धूरीकोट निवासी लक्ष्मण मौर्य की डीएम कार्यालय से कुछ ही दूरी पर वाहन धुलाई सेंटर और वर्कशाप है। रविवार को तड़के तीन बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक पहुंचे। दुकान में घुसकर कार वासर मशीन, सर्विसिंग मशीन, गैर सिलेंडर, बैटरी और वाहनों के पार्ट्स चुरा लिए और आसानी से फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसी टीवी में कैद हो गई है। जिला मुख्यालय पर इस तरह की घटना ने पुलिसिया मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनका खुलासा नहीं हो पाया है। लोगों में दहशत व्याप्त है। चंदौली एसपी रात में थाना-थाना घूमकर मातहतों को मुस्तैदी का पाठ पढ़ा रहे हैं, जबकि उनकी नाक के नीचे ही इस तरह की घटना कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है।

मुगलसराय से बुक की ओला कार वाराणसी में चालक को बंधक बनाकर लूटा, बदमाशों का गिरोह सक्रिय

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/वाराणसी। मुगलसराय में बदमाशों का गिरोह सक्रिय है। किराए पर कार बुक करते हैं और बाद में चालक को लूट लेते हैं। दो माह के भीतर दूसरी ऐसी घटना सामने आई है। रविवार की देर रात युवकों ने मुगलसराय स्टेशन के बाहर से ओला कार बुक की और वाराणसी राजातालाब क्षेत्र में चालक को बंधक बनाकर लूटपाट की। कार मलिक ने थाने में थाने में घटना की तहरीर दे दी है।

फुलवरिया लहरतारा वाराणसी निवासी रवि सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी कार ओला से जुड़ी है जो मुगलसराय और वाराणसी लोकेशन में चलती है। रविवार की दिन रात 2:00 बजे तीन युवकों ने ड्राइवर रिंकू राजभर को वाराणसी लाठिया चौराहा चलने को कहा। मुगलसराय अग्रवाल पेट्रोल पंप पर 700 का डीजल भरवाने के बाद चालक उन्हें लेकर गंतव्य तक पहुंचा। युवकों ने बताए गए लोकेशन से थोड़ा आगे कॉलोनी में छोड़ने को कहा। चालक जैसे ही कॉलोनी में पहुंचा युवकों ने कार रुकवाई ड्राइवर को मारपीट कर मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके पास से 25000 कैश छीन लिए। मोबाइल का लॉक खुलवाकर पैसे ट्रांसफर करवाए। इसके बाद राजातालाब क्षेत्र के विरनाथपुर नहर के पास ड्राइवर को फेंक कर मोबाइल और कार लेकर भाग गए।

ड्राइवर ने किसी तरह मलिक को सूचना दी। कार मालिक ने राजातालाब थाना पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। मुगलसराय में बदमाशों का ऐसा गिरोह सक्रिय है जो किराए पर कार बुक करता है और चालकों को लूट लेता है। कुछ दिन पहले ऐसी घटना सामने आई थी जब बिहार के बदमाशों ने कार बुक की और गया के पास चालक मुगलसराय निवासी संतोष जायसवाल की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने कार तो बरामद कर ली लेकिन अभी तक बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है।

बाल संरक्षण के मुद्दे पर कंसल्टेशन मीटिंग संपन्न,सिविल सोसाइटी व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने रखा विचार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /जनपद के चकिया में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के द्वारा डी सी फैमिली रेस्टोरेंट में सिविल सोसाइटी व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बाल संरक्षण के मुद्दे पर कंसल्टेशन मीटिंग किया गया.

इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सृजन अभियान के उपाध्यक्ष परशुराम सिंह द्वारा बताया गया कि स्कूल में बच्चों को रोकने के लिए सुरक्षित वातावरण की जरुरत है जिसमें कैम्पस में पेड़ पौधा लगाना अति आवश्यक है क्योंकि पौधा लगाना ही नहीं बल्कि उसको बचाना हमारी प्राथमिकता रहे. जैसे पौधे सुरक्षित रहेंगे उसका सकारात्मक प्रभाव बच्चे पर भी पड़ेगा.और जब अच्छे स्कूल में रहेंगे तो बाल श्रम, बाल तस्करी में भी कमी होगी.

सिविल सोसाइटी से अजय राय के द्वारा बताया गया कि अगर बच्चों को सुरक्षित करना है तो सबसे पहले उसके माता-पिता को रोजी-रोटी के रूप में सशक्त करना होगा. जिससे की बच्चे दिन-प्रतिदिन स्कूल जा सके और पढ़ सके. नहीं तो साधन संसाधन के अभाव में बच्चे अपने गांव से दुसरे शहर के लिये प्रवास करेंगे तो खतरे में होगें. आदर्श जन चेतना समिति के निदेशक कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि हम सभी को बच्चों से सम्बधिंत सूचना को लेकर अपडेट रहना होगा चाहे आरटीआई के द्वारा मिले या सेकेंडरी दस्तावेज के माध्यम से जिससे की बच्चों से सम्बंधित कानून के हिसाब से रणनीति बनाकर काम किया जा सके.

वही रामपुर के ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि ग्राम स्तर पर पर ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति ने के सहयोग से पंचायत डायरी के माध्यम से जोखिम में पड़े बच्चों की ट्रेकिंग कर रही है और उस ट्रेकिंग की हिसाब से बच्चों को सरकार के योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे. बचपन बचाओ आंदोलन, के चंदा गुप्ता के बराबर सर अच्छा को लेकर विस्तृत रूप से बताया गया. रोजा संस्थान से शिव कुमार वर्मा के द्वारा बच्चों के पोषण युक्त भोजन भी देना अति आवश्यक है.

संस्था के प्रोग्राम मैनेजर शहनाज बानो के द्वारा बताया गया कि हम सभी सस्था के साथी अपने -2 कार्य क्षेत्र में भले अलग-अलग मुद्दे पर कार्य रहे है लेकिन बच्चों से संबंधित जो होता है उसको एक साथ लेकर करें जिससे कि बच्चे ऑनलाइन रिस्क के चलते तस्करी का शिकार हो जा रहे हैं या बाल विवाह हो जा रहा है. जागरुकता के अभाव में बच्चे बाल यौन शोषण के शिकार हो जा रही है जिनको गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताना है और जे जे एक्ट, पाक्सो एक्ट, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 इत्यादि के बारे मे भी बताना होगा.

सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा यह सुझाया गया कि ईट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर के जो बच्चों के साथ में प्रवास करते हैं उन बच्चों को नजदीकी स्कूल में नामांकन के लिए सरकार को पत्र लिखना, जिससे की किसी मजदूर का बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. आजाद शक्ति ट्रस्ट से देवेंद्र कुमार सक्रिय भूमिका निभाये और इस कार्यकम में महिमा, अंजना , परवेज कमलेश मोहन, नरायन, का संचालन मुकेश कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का धंयवाद ज्ञापन श्री गणेश विश्कर्मा के द्वारा किया गया।

दिवंगत चेयरमैन के पति समेत अन्य के अवैध निमार्णों पर चला योगी का बुलडोजर,मची खलबली

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। जिले के सैयदराजा में सोमवार को अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए गए। दिवंगत चेयरमैन पति टुन्नू कबाड़ी के अवैध निर्माण समेत आठ लोगों के अवैध निर्माण जेसीबी से ध्वस्त करा दिए गए। प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।

पीडब्ल्यूडी की जमीन पर सैयदराजा की दिवंगत चेयरमैन के पति समेत सात लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया था। विभाग की लगभग 10 विस्वा जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में थी। इस पर तहसील प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। सदर एसडीएम सदर हर्षिका सिंह की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू कबाड़ी, दिलीप नारायण सिंह, दुल्लर देवी, डा. मथुरा सिंह, राजकुमार, अवधेश कुमार सिंह ने लगभग 10 विस्वा जमीन पर कब्जा किया था।

इसके अलावा वार्ड संख्या 5 में इमरान सिद्दीकी ने 2 विस्वा जमीन पर और वार्ड नंबर आठ में पीडब्ल्यूडी की लगभग एक विस्वा जमीन पर महेंद्र प्रसाद ने अतिक्रमण कर रखा था। स्थाई और अस्थाई निर्माण कराए गए थे। इस संबंध में एसडीएम हर्षिका सिंह ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर नगर पंचायत प्रशासक सैयदराजा के नेतृत्व में अभियान चलाकर 178 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इनमें वो लोग शामिल हैं जो पहले से सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी की जमीनों पर नए कंस्ट्रूशन कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आगे कार्रवाई जारी रहेगी।

रोजगार सेवक संघ ने धरना प्रदर्शन को लेकर किया बैठक

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली /चहनिया ब्लाक मुख्यालय परिसर में सोमवार को रोजगार सेवक संघ ने संगठन की मजबुती सहित विभिन्न मुद्दों व हो रहे उपेक्षा को लेकर बैठक किया।

इस दौरान रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष सावित्री सिंह चौहान कहा कि सरकार द्वारा रोजगार सेवको के उपर उपेक्षा किया जा रहा है। संगठन द्वारा आगामी लखनऊ में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन पर व अन्य प्रदेशों के रोजगार सेवको के पक्ष में लिये गये निर्णय पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा ।

वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार सेवको के पक्ष में की गयी घोषणाओ का एचआर पालीसी,15 दिन अवकाश,6 माह प्रसुति महिलाओं का अवकाश, ई०पी ०एफ० कटौती का पैसा रोजगार सेवक के खाते में आने को लेकर अधिकारीयों का पालन न किया जाना, विगत चार महीने से मानदेय न मिलने से हम रोजगार सेवक बहुत ही मुश्किलो का सामना कर रहे हैं।जबकि हम रोजगार सेवक समय से कार्यालय पहुंचकर अपने कर्तव्यो का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हैं। लेकिन फिर भी हम लोग उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। यदि हमलोगों की मांगे न मानी गयी तो बृहद रूप से धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे ।

बैठक में रविशंकर , रीमा सिंह, अशोक यादव, रेखा, महेंद्र, अरुण, मनोज यादव, रविन्द्र यादव,पवन शर्मा, बिरेंद्र यादव, सुनीता,अरबिंद प्रजापति, गुप्त नाथ, दिवाकर, रामानुजन, रामचंद्रर आदि लोग मौजूद रहे। संचालन रामअवतार चौहान ने किया।

संस्कृत विद्यालयों का होगा कायाकल्प, मरम्मत के लिए मिलेगा 25 लाख का अनुदान

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/  जिले के संस्कृत विद्यालयों का मिशन प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा। कायाकल्प के बाद इनको आदर्श विद्यालय की तरह बनाया जाएगा। इसको लेकर विद्यालयों से आवेदन मांगे गए हैं। इसके बाद उनका चयन किया जाएगा। कायाकल्प के लिए प्रत्येक विद्यालय को करीब 25 लाख रुपये दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि संस्कृत विषय कभी हमारी सभ्यता और बोलचाल की भाषा हुआ करती थी। लेकिन, धीरे-धीरे यह बोलचाल के साथ ही अब पढ़ाई से भी दूर होती जा रही है। जिले में संचालित होने वाले विद्यालय धीरे धीरे बदहाल हो रहे हैं। उन्हें सुधारने 3 के लिए कभी कोई सहायता राशि भी नहीं दी गई। उपेक्षा के चलते संस्कृत विद्यालयों की संख्या लगातार कम होती जा रही है।

बताते चलें कि हालात यह हैं कि जिले में सिर्फ 13 संस्कृत इंटर कालेज संचालित हैं। इनमें छह प्राइवेट हैं। इसको देखते हुए शासन ने संस्कृत विद्यालयों को सुधारने की योजना तैयार की है। इन विद्यालयों में योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा। इसमें विद्यालय प्रबंध तंत्र को खुद के पास से शुरूआत में पांच प्रतिशत की राशि खर्च करनी पड़ेगी।

कराए जाएंगे यह कार्य

शौचालय, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला, खेल मैदान, बैडमिंटन व वालीबाल कोर्ट की स्थापना, चारदीवारी, साइकिल स्टैंड, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, रेनवाटर आदि कार्य के अलावा संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि संस्कृत विद्यालय के प्रबंधकों से आवेदन मांगे गए हैं। अभी तक दुर्गा संस्कृत विद्यालय सैयदराजा ने आवेदन किया है। अन्य कालेज प्रबंधकों के साथ में बात करेंगे और आवेदन के लिए प्रेरित करेंगे।
ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चौंपियनशिप का हुआ आयोजन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली ।  राष्ट्रीय योग शिक्षक मनु श्री गुप्ता योगसंजीवनी के संस्थापक को ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चौंपियनशिप 2024-25 में योग प्रतियोगिता के लिए टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में अपनी सेवाएं देने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 23 से 27 सितंबर 2024 तक भिलाई, छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही है। योगासन के इसमहत्वपूर्ण आयोजन में योगदान देने का अवसर मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। मनु श्री गुप्ता ने अपनी इस उपलब्धि के लिए योगासन भारत के महासचिव आचार्य डॉ. जयदीप आर्य का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने मनु श्री को इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान किया है।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से पुलिस विभाग के जवानों के बीच योगासन के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मनु श्री ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने उन्हें निरंतर सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन न केवल वेटलिफ्टिंग बल्कि योगासन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी पुलिस कर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में योगदान देगा। मनु श्री गुप्ता इस आयोजन का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह प्रतियोगिता पुलिस विभाग के जवानों के लिए योग के महत्व को बढ़ावा देगी। मनु श्री ने कहा कि योग, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने का माध्यम है और उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेकर योग का प्रसार करने का अवसर प्राप्त होना गर्व का विषय है।
चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, लाखों का सामान किया पार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। इलिया थाना के डेहरी खुर्द स्थित राजनारायण मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने स्कूल से सोलर इन्वर्टर, चार बैटरी, तीन लैपटॉप, दो मिक्सिंग मशीनें, प्रेयर माइक सेट और आठ हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया। स्कूल प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

शुक्रवार की शाम स्कूल में ताला बंदकर स्कूल के कर्मी घर चले गए। शनिवार की सुबह स्कूल पहुंचे तो ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा सामान और नकदी गायब था। स्कूल प्रबंधक अखीलेश तिवारी ने इलिया थाना पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी। चोरी की इस वारदात से इलाके में भय का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

रहस्यमय तरीके से विवाहिता गायब

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली/ बलुआ थाना क्षेत्र भुसौला गाव निवासी सुभाष चन्द्र मिश्रा की पुत्री नीतू की शादी वर्ष 2009 में विजय मिश्रा पुत्र मंगला मिश्रा निवासी महुअरकला के साथ हिन्दु रिति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई। तभी से उसके पति व परिजनों द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा है कि 13सितम्बर की रात्री लगभग 9बजे लड़की का फोन आया कि हमारे पति हमें बुरी तरह से मारपीट कर गहना सब लेकर चले गये परिजन अभी कुछ समझ पाते कि दूसरे दिन पुनः सुभाष मिश्रा ने पुत्री से सम्पर्क करना चाहा तो मोबाइल फोन बंद मिला।

जिस पर पूरा परिजन वाराणसी के सारनाथ स्थित उसके आवास पर गये तो दामाद विजय मिश्रा ने कहा कि तुम्हारी को मार कर फेक दिए जे तुमको करना है करो जिस पर प्रार्थी ने इसकी सूचना सारनाथ थाना पर दिया लेकिन वहां की पुलिस बलुआ थाना पर भेज दिया कहा कि वहां जाकर मुकदमा पंजीकत कराओ। निरीह विवाहित का पिता बलुआ थाना पर पहुचा तो बलुआ पुलिस ने कहा कि मामला सारनाथ थाने का है वही मुकदमा पंजीकृत करवाओ। तब से लेकर आज तक बलुआ थाना व सारनाथ थाने का चक्कर लगा और पुलिस किसी भी प्रकार की कार्यवाही को करने से कतरा रही है। वही लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि हमारे दामाद द्वारा हमारी पुत्री को मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी है।

पुलिस पूरे मामले में हिलाहवाली कर रही है। वही लकड़ी के पिता ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए मुकदमा पंजीकृत करवाकर कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहा है। अब देखना है पुलिस किस हद तक पहुचती है।

*बिजली करेंट से कर्मचारी की मौत, केबल शिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा, शटडाउन के बावजूद दौड़ गया करेंट*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- पीडीडीयू नगर के लाठ नंबर दो पानी टंकी के समीप केबल शिफ्टिंग के दौरान बिजलीकर्मी करेंट की चपेट में आ गया। उसे समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

शनिवार को पीडीडीयू नगर के लाठ नं 2 पानी टंकी के समीप केबल शिफ्टिंग का काम चल रहा था। लोहे के केबल को हटाकर फाइबर का केबल लगाने का काम चल रहा था। बिहार के भभुआ के सोनहन थाना के रामपुर गांव निवासी अनुज कुमार पुत्र नागेंद्र प्रसाद (25 वर्ष) पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। उसी दौरान अचानक झटका लगा और बिजलीकर्मी अचेत होकर पोल पर ही लटक गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बिजली कर्मी को आननफानन में समीप स्थित अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बिजलीकर्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि ट्रामा सेंटर ले जाते समय बिजलीकर्मी ने दम तोड़ दिया। लोगों का कहना रहा कि केबल शिफ्टिंग काम के चलते बिजली शटडाउन लिया गया था। इसके बावजूद केबल में अचानक कैसे करेंट प्रवाहित होने लगा, इसकी जांच कराई जानी चाहिए।