केबी कॉलेज और सीसीएल, कथारा एरिया ने लगाया मेगा रक्तदान शिविर
By - मनोज गर्ग
बोकारो जिला स्थित बेरमो में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) केबी कॉलेज, बेरमो और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल, कथारा एरिया) के संयुक्त तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 02 अक्टूबर) के अवसर पर ऑफिसर क्लब, कथारा में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक सीसीएल संजय कुमार, प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार और सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मेगा रक्तदान शिविर में पहला रक्तदान एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने किया.
महाप्रबंधक संजय कुमार ने रक्तदान को ‘महादान’ बताते हुए कहा कि अधिक से अधिक नागरिकों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. प्राचार्य ने कहा कि रक्तदान से हम समाज के लोगों की जान बचा सकते हैं, जो सबसे बड़ा पुण्य कार्य है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने रक्तदान को मानवता की सेवा का प्रतीक बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के शरीर में 5-6 लीटर रक्त होता है और वह हर 90 दिन में रक्तदान कर सकता है. सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार ने भी रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समय-समय पर रक्तदान कर हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं. एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण और निबंध के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य किया. इनमें सुप्रिया कुमारी, श्रुति कौर, सुमीत कुमार सिंह, प्रथम कुमार, सुभाष कुमार, सुमित सिंह, सोनू कुमार शर्मा, आकांक्षा अग्रवाल, शहजादी सहगुफा, आंचल कुमारी, संजना कुमारी, मोहिनी कुमारी, नीतू कुमारी, अंजली भोक्ता, तस्लीम अख्तर, सुभाष कुमार, कुमकुम कुमारी, सुनैना कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता और जागृति कुमारी प्रमुख रूप से शामिल थे.
शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवकों और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने 15 यूनिट रक्तदान किया. सीसीएल, कथारा एरिया और अन्य नागरिकों से भी 15 यूनिट रक्त जमा हुआ. कुल 30 यूनिट रक्त इस मेगा रक्तदान शिविर में संग्रहित किया गया. बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, अर्पिता महिला मंडल और कथारा महिला समिति ने इस आयोजन में सहयोग किया. इस मेगा रक्तदान शिविर में बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सदस्य, अर्पिता महिला मंडल, कथारा महिला समिति के सदस्य और सीसीएल के सहयोगी तथा एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे.
Sep 20 2024, 18:31