/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz जीबीएम कॉलेज में 'स्टार्टअप बिहार' के तहत 'आउटरीच प्रोग्राम' का हुआ आयोजन Gaya City News
जीबीएम कॉलेज में 'स्टार्टअप बिहार' के तहत 'आउटरीच प्रोग्राम' का हुआ आयोजन

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी एवं अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नगमा शादाब की देखरेख में 'स्टार्टअप बिहार' के तहत छात्राओं के लिए 'आउटरीच प्रोग्राम' का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी, डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप को ऑर्डिनेटर सुशांत कुमार, कार्यक्रम संचालक डॉ. नगमा शादाब, प्रो. अफशाँ सुरैया, नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी, एनसीसी सीटीओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी एवं परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे माँझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी प्रधानाचार्य ने मुख्य वक्ता सुशांत कुमार, कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रोफेसर्स एवं छात्राओं का स्वागत किया। उन्होंने स्टार्टअप योजना के पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए इसे व्यावसायिक नवाचार का अति लाभप्रद माध्यम बताया। डॉ. बाउरी ने छात्राओं से कार्यक्रम का यथासंभव लाभ उठाने की गुजारिश की। मुख्य वक्ता ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं से छात्राओं को परिचित कराया। इसके तहत प्राप्त सुविधाओं को बिन्दुबार समझाया। छात्राओं ने स्टार्टअप योजना से संबंधित प्रश्न पूछकर कार्यक्रम का लाभ उठाया।  

ज्ञातव्य है कि स्टार्टअप इंडिया, भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत देश में स्टार्टअप सपोर्ट हब विकसित किए गये हैं। इस योजना के तहत, महिला उद्यमियों और एससी और एसटी समुदायों के उद्यमियों को ऋण राशि दी जाती है। कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि मुख्य वक्ता सुशांत कुमार ने छात्राओं को अपनी ओर से इनोवेटिव प्रोजेक्ट का ब्लूप्रिंट तैयार करने का कार्य सौंपा है।

छात्राएं अपना स्टार्टअप प्रोजेक्ट डॉ नगमा शादाब के पास जमा करेंगी। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर चयनित छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रोफेसर्स के अलावा प्राची, मुस्कान, रिया, दिव्या, काजल, अन्या, हर्षिता, तान्या, अन्या, श्रेया, आस्था, प्रगति, संजना, रूपाली, श्वेता, प्रीति, अनुष्का, भूमि, लक्ष्मी आदि अनेक छात्राओं की उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शगुफ्ता अंसारी ने किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

देश विदेश से आए लाखों की संख्या में पिंडदानी, सुविधाओं का जायजा लेने सीताकुंड पहुंचे जिलाधिकारी, साफ-सफाई रखने का निर्देश

गया। पितृपक्ष मेला 2024 के अवसर पर देश विदेश से आए लाखों की संख्या में पिंडदानियों को जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम सीताकुंड पहुंचे। 

आज के तिथि के अनुसार सीता कुंड एव देवघाट में पिंडदान तर्पण करने की मान्यता है। उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाए गए शौचालय तथा नगर निगम गया द्वारा बनाए गए शौचालयों के सफाई का घूम घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के सफाई कर्मी को निर्देश दिया कि शौचालयों की साफ सफाई और निरंतर ढंग से करवाएं ताकि तीर्थयात्री उसे अच्छे से प्रयोग कर सकें। निरीक्षण के दौरान घाट पर यत्र तत्र साफ-सफाई देखकर उसे ओर अधिक संख्या में कर्मियो को लगाकर नदी के किनारे किनारे जाल से पानी की सफ़ाई व्यवस्था, शेष बचे पितृपक्ष मेला के तिथियों में करावे। उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को निर्देश दिया कि नाव के माध्यम से लगातार फल्गु नदी का निगरानी रखें ताकि कहीं कोई समस्या आने पर उसे तुरंत रिस्पॉन्ड करते हुए बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने घाट पर अनेक तीर्थ यात्रियों से प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक भी लिया। सभी तीर्थ यात्रियों ने बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

इसके उपरांत सीता कुंड से सीता पथ होते हुए डैम के पूल होते हुए देव घाट शमशान घाट तक असामाजिक तत्वों को रोको टोको करवाया गया एवं उनलोगों से जानकारी ली गयी कि किस कारण से भीड़ में बेवजह खड़ा है, स्पष्ट जबाब नही देने वाले को घाट से बाहर भेजने का निदेश दिए। इसके उपरांत गजाधर घाट पर एक अति बुजुर्ग तीर्थयात्री जो चल नहीं सकते थे, उन्हें जिलाधिकारी ने उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध करवाकर उन्हें नदी से बाहर लाया एव व्हील चेयर पर बैठा कर उन्हें देवघाट से मंदिर के बाहर पहुंचाया गया। देवघाट पर पिंड दान कर रहे एक यात्री ने देखा कि डीएम साहब व्यवस्था का जायजा ले रहे, उतने में वो यात्री सामने आकर व्यवस्थाओ पर कोटि कोटि ध्यानवाद देने लगे। यात्री ने कहा कि हम सभी तीर्थ यात्रियों के बारे में इतना कुछ सोचकर हर एक छोटी-छोटी चीजों पर व्यापक व्यवस्थाएं रखी है। साफ सफाई की उन्दा व्यवस्था रखी है। यह काफी काबिले तारीफ है और तीर्थ धामो के अपेक्षा में गया जिला में अत्यंत काफी उत्कृष्ट व्यवस्था इस वर्ष बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा रखी गई है।

विष्णुपद मंदिर गर्वगृह निरीक्षण के दौरान कहा कि यात्रियों की भीड़ ज्यादा है, हर हाल में फिसलन को रोकना है। गर्वगृह के निकास द्वार से लेकर पीछे के दक्षिण की ओर दरवाजा तक एव सोलह वेदी की ओर आने वाले रास्ता में पूरी तरह निरंतर साफ सफाई करवाते रहने का निदेश दिया। यात्रियों की निकास प्रोपर अच्छा से करवाते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे से 12 बजे तक ही ज्यादा भीड़ रहती है, उसके बाद लोग अपने अपने आवासन में चले जाते हैं। सुबह के समय पूरी अलर्ट एव मुस्तैदी से कार्य करे। सभी चीजो पर निगरानी रखे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि संवाद सदन कार्यालय एवं विष्णुपद मंदिर के बीच वाले रास्ते में तीर्थयात्री का तार बाद में मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं इसे ध्यान में रखते हुए सड़क पर कारपेट बिचवा एवं उन्हें कड़ी धूप से बचाव हेतु सड़क पर कुछ-कुछ दूरी पर पंडाल लगाने के लिए कहा है ताकि उन्हें धूप से सुरक्षित रखा जा सके। 

उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्री नंगे पर खड़े रहते हैं इसका ख्याल रखते हुए आज ही यह व्यवस्था कायम करावे। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अपने हाथों से 100 से अधिक तीर्थ यात्रियों को गंगाजल का पाउच उपहार के स्वरूप उनके हाथों में दिया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के भगीरथ प्रयास से गया जी में गंगा जल लाया गया है और यह गंगाजल आप सभी को पैक करा कर पाउच के माध्यम से उपहार के स्वरूप दिया जा रहा है। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बोधगया स्थित निगम मॉनेस्ट्री अवसान स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि लगभग 6000 तीर्थयात्री वहां अवसान कर रहे हैं। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया की साफ सफाई एवं पेयजल की उपलब्धता में कोई कमी नहीं रखें। जरूरत पड़ने पर टीम की संख्या को और बढ़ाओ और निरंतर सफाई करवाए। इसके पश्चात वह सीधे धर्मारण्य वेदी पहुंचे, यहां भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हर एक चीजों पर घूम-घूम कर निरीक्षण किया एवं स्थानीय पुरोहितों एवं तीर्थ यात्रियों से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया। सभी तीर्थयात्री जो पिंडदान कर रहे थे, काफी खुशी प्रकट किया है एवं आभार जताया है कि हम सभी तीर्थ यात्रियों के लिए व्यवस्था पूरी तरह मुकम्मल है। निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, वरीय उप समाहर्ता गण, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए की छापामारी में 4 करोड़ 3 लाख रुपए की बरामदगी, 10 हथियार बरामद, मनोरमा देवी का बयान, कहा- जब्त पैसे बैंक का लोन है

गया। बिहार के गया में जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के यहां कल सुबह 6:00 बजे से हुई छापामारी लगभग 20 घंटे तक चली. इस दौरान एनआईए की टीम के द्वारा घर की पूरी तलाशी ली गई. तलाशी के बाद एनआईए के द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया, जिसमें घर से 4 करोड़ 3 लाख रुपए बरामदगी की बात बताई गई। साथ ही विभिन्न बोर के 10 हथियार के भी बरामद होने की जानकारी दी गई।

इसके अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल दस्तावेज बरामद होने की भी जानकारी दी गई. एनआईए के द्वारा यह बताया गया कि वर्ष 2023 के अगस्त माह में औरंगाबाद जिले से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी, उनसे मिले इनपुट के आधार पर उस समय 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी, तब से यह तहकीकात चल रही थी. इसी क्रम में मनोरमा देवी के गया में तीन ठिकानों पर छापामारी की गई. शहर के एपी कॉलोनी स्थित उनके आवाज से उक्त बरामदगी की गई है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई।

वहीं छापामारी समाप्त होने के बाद पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी मीडिया के सामने आई और उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि अचानक 6:00 बजे सुबह में एनआईए के टीम के अधिकारी आ पहुंचे और तलाशी लेने लगे. हमलोगों ने उनका पूरा सहयोग किया. उन्होंने कहा कि जो रुपये छापामारी के दौरान जप्त किए गए हैं, वे बैंक से लोन लिए गए थे, उसका पूरा हिसाब किताब है, जिसका डिटेल हमारे चार्टर्ड अकाउंटेंट दे देंगे. वही हथियार के बारे में उन्होंने कहा कि ये हथियार हमारे गार्डों के हैं, उसके भी कागजात हमारे पास मौजूद हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पिंडदानियों की सेवा में मुस्तैदी के साथ गया पुलिस तैनात: हाथ पकड़ कर बुजुर्ग पिंडदानियों को चढ़ा रहे हैं सीढ़ी

गया। बिहार के गया में पितृ पक्ष मेला 2024 में देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों की सेवा में गया पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए है। हाथ पकड़ कर बुजुर्ग पिंडदानियों को सीढ़ी चढ़ाया जा रहा है। गया पुलिस अपने कर्तव्यों का पूरी अच्छी तरीके से निर्वहन करते हुए दिख रहे हैं। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पितृपक्ष मेला 2024 में देश विदेश से आने वाले पिंडदानियों की सेवा गया पुलिस 24 घंटा कर रही हैं। अतिथि देवो भव के उद्देश्य से गया पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए दिख रहे हैं। हाथ पकड़ कर बुजुर्ग पिंडदानियों को सीढ़ी चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। एसएसपी आशीष भारती ने तैनात पुलिस कर्मियों से अपील किया है की आए सभी पिंडदानियों की सेवा पूरी ईमानदारी से करें और किसी तरह की कोई समस्या रहने पर उन्हें पूरी तरह से सहयोग करें। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

 

स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान कंजियार में महिलाओं ने किया विरोध,112 की टीम पहुंचने पर मामला हुआ शांत

गया/डोभी। डोभी नगर पंचायत के कंजियार गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली विभाग की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता गजेंद्र कुमार ने काफी समझने का प्रयास किया। परंतु महिलाओ का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। घटना की सूचना 112 की टीम को दो गई।

घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बूझाकर शांत कराया। हालांकि विरोध के बाद भी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चलता रहा। कुछ घरों में स्मार्ट मीटर नही लगाया गया। मालूम हो कि महीनों से चल रहा है स्मार्ट मीटर लगाने का काम। डोभी प्रखंड क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायत एवं एक नगर पंचायत में युद्ध स्तर पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम कई महीनो से चल रहा है।

लेकिन अभी तक बिजली विभाग पूरी तरीके से स्मार्ट मीटर लगाने में सफल नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि विभाग के द्वारा जब भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया जाता है, तब उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है। जेई ने बताया लोगो को स्मार्ट मीटर को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास से मिले करोड़ों कैश, रुपए को गिनने के लिए बैंक से मशीन और रखने के लिए दो बड़े बक्से मंगवाए गए

गया। बिहार के गया में जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के एपी कॉलोनी आवास पर 16 घंटे से चल रही है। एनआईए की छापेमारी के दौरान मनोरमा देवी के आवास से करोड़ों कैश की बरामदगी की गई। रुपए को रखने के लिए दो बड़े बक्से को मंगवाए गए। कई कागजात को भी एनआईए के अधिकारी ने बरामद किया है। 

वहीं, रुपए की गिनती का काम बंद हो गया। नोट को गिनने के लिए एसबीआई बैंक शाखा से एनआईए के अधिकारियों को मशीन मंगवानी पड़ी। अहले सुबह से ही एनआईए की टीम जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी कर रही है। वही, बताया जाता है कि मनोरमा देवी और उनके पुत्र आवास के अंदर है और उनसे एनआईए की अधिकारी पूछताछ करते हुए कार्रवाई चल रही है। बरामद कैश कई करोड़ का बताया जा रहा है। फिलहाल कैश कितना है इसका स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है लेकिन जिस तरह से नोट गिनने की मशीन और दो बड़े बक्से मंगवाएं गए उससे स्पष्ट है की टीम के हाथ बड़े कैश की बारामदगी हुई है जो की करोड़ों में है। फिलहाल एनआईए की टीम कि अहले सुबह से ही शुरू हुई छापामारी देर रात तक जारी है। 

पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर के बाहर हलचल काफी तेज है। उनके चाहने वालों के लोगों की भीड़ लगी हुई है। नक्सली कनेक्शन को लेकर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। वही, एनआईए की टीम ने जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके पुत्र से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया एसएसपी कार्यालय में एसएसपी का लगा जनता दरबार, 05 आम जनों की सुनी गई समस्या

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को गया के एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 05 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा।

इस दौरान एसएसपी ने सभी मामले को गंभीरता पूर्वक सुने और संबंधित पुलिस अधिकारी को जांच कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिए। गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

प्रेतशिला में स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह सेवा शिविर का आयोजन

गया। स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट कुजापी के द्वारा पितृपक्ष के लिए प्रेतशिला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला ग्रामीण विकास पदाधिकारी निदेशक शिव कुमार पंडित, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मो० खुर्शीद आलम, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार, संस्था के संरक्षक प्रवीण रंजन गांधी, अध्यक्ष नवीन रंजन व सचिव सुश्री तमकनत, समाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार, डॉ ० सुनिल कुमार, कोरमा पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार ने सामूहिक रुप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि स्वयंसेवी संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्य मानवहित के लिए पुण्य का कार्य है। वहीं डॉ सुनिल कुमार ने कहा डॉक्टर होने के नाते श्रद्धालुओं का सेवा करना ही एकमात्र पुनित कार्य है।

संस्था के संरक्षक प्रवीण रंजन गांधी ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकं भावना से प्रेरित होकर पिंडदानियों के लिए चाय, विस्किट, पानी एवं दवाईयां वितरित किया जायेगा। मौके पर धन्यवाद ज्ञापन कोरमा पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार ने किया। कार्यक्रम में ग्रामीण आवासीय पर्यवेक्षक मुन्ना कुमार, प्रखंड स्वचछता समन्वयक चंदन कुमार, उप-मुखिया दिनेश यादव, राजेश कुमार आदि शामिल हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बडी खबर: जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए की चल रही रेड, आवास के बाहर काफी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती

गया. बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के एपी कॉलोनी आवास पर एनआईए की रेड हो रही है। पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास के बाहर काफी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है और किसी को नहीं अंदर से बाहर आने दिया जा रहा है और नहीं बाहर से अंदर जाने दिया जा रहा है। फिलहाल अधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन दर्जन भर की संख्या में पहुंचे बलों ने मनोरमा देवी के आवास के घर के बाहर खडी है। 

वही घर के अंदर पदाधिकारी पूछताछ में जुटे हैं। बताया जाता है, कि एनआईए के पास सूचना आई थी, जिसके बाद एनआईए की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है. किस तरह का कनेक्शन जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के संबंध में एनआईए को प्राप्त हुआ है, इसके संबंध में अभी कोई कुछ खुलकर नहीं बता रहा है.

जानकारी के अनुसार सुबह से ही एनआईए के टीम यहां पहुंची और छापेमारी हो रही है. मनोरमा देवी के घर पर पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर ही रोक दिया जा रहा है. आवास को पूरी तरह से घेराबंदी कर कार्रवाई हो रही है. वैसे नक्सली कनेक्शन की कुुछ सूचना के बाद एनआईए की छापेमारी की जानकारी सोर्स बता रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है. अधिकारी फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

प्रेम जाल में बहला फुसलाकर भगा ले जाने के जुर्म में किशोरी के साथ प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने एक किशोरी को प्रेम जाल में बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के जुर्म में किशोरी के साथ प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी स्थानीय शहर के एक ठिकाने से किया गया। वहीं पुलिस ने प्रेमी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। जबकि किशोरी को 164 के तहत कोर्ट में ब्यान दर्ज कराने के मक्सद से पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है।

विदित हो कि बीते बीते कुछ सप्ताह पूर्व घज्जी गांव के रहने वाला शादी - शुदा शख्स ने पडोस के गांव की रहने वाली एक किशोरी को वहा-फुसलाकर भगा ले गया था। बताये जाता है कि उक्त शख्स को सन्तान भी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।