प्रेतशिला में स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह सेवा शिविर का आयोजन
गया। स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट कुजापी के द्वारा पितृपक्ष के लिए प्रेतशिला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला ग्रामीण विकास पदाधिकारी निदेशक शिव कुमार पंडित, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मो० खुर्शीद आलम, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार, संस्था के संरक्षक प्रवीण रंजन गांधी, अध्यक्ष नवीन रंजन व सचिव सुश्री तमकनत, समाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार, डॉ ० सुनिल कुमार, कोरमा पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार ने सामूहिक रुप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि स्वयंसेवी संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्य मानवहित के लिए पुण्य का कार्य है। वहीं डॉ सुनिल कुमार ने कहा डॉक्टर होने के नाते श्रद्धालुओं का सेवा करना ही एकमात्र पुनित कार्य है।
संस्था के संरक्षक प्रवीण रंजन गांधी ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकं भावना से प्रेरित होकर पिंडदानियों के लिए चाय, विस्किट, पानी एवं दवाईयां वितरित किया जायेगा। मौके पर धन्यवाद ज्ञापन कोरमा पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार ने किया। कार्यक्रम में ग्रामीण आवासीय पर्यवेक्षक मुन्ना कुमार, प्रखंड स्वचछता समन्वयक चंदन कुमार, उप-मुखिया दिनेश यादव, राजेश कुमार आदि शामिल हुए।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 19 2024, 19:31