/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz स्वच्छता के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले - डीडीसी
स्वच्छता के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले - डीडीसी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत नगर, शहर, गांव एवं मोहल्ले को कचरा मुक्त करना है। इसके तहत आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सेक्टर 1 स्थित सिटी पार्क में साफ सफाई के साथ कचरा का उठाव, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली एवं एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। यह अभियान आगामी 02 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा। स्वच्छता के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।
       उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने जिला प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील किया कि स्वच्छता के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। साथ ही अपने घर, अपने मोहल्ले, अपने गांव तथा अपने शहर में आप जहां भी हो उसमें अपनी सहभागिता दें और यह संदेश ही नहीं बल्कि अपने दिनचर्या के साथ अपनी आदत में शामिल करें ताकि आपके आने वाली पीढ़ी भी स्वच्छता के प्रति सजग रहे, बीमारियों से दूर रहे एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखें। मौके पर अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल चास रामप्रवेश राम, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, सहायक नगर आयुक्त सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय कर्मचारी एवं नगर निगम के कर्मचारी शामिल हुए।

      उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि लोगों की सहभागिता हो एवं आम नागरिकों में जन जागरूकता स्वच्छता के प्रति उनका सहयोग हो। ज्ञातव्य हो कि "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का वर्तमान वर्ष को अभियान का विषय ’’स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता’’ है।
जैनामोड़ मे वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जैनामोड़ मे प्रदान संस्था एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन स्वयंवर मैरेज हाँल जैनामोड मे किया गया। जिसमे वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम से करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बचत, ऋण एवम् इंश्योरेंस के बारे में चर्चा किया गया। इसमें बारी बारी से वित्तीय साक्षरता की विभिन्न पहलु पर चर्चा किया गया। सबसे पहले प्रदान के टीम कोऑर्डिनेटर जुबा प्रतीम गोगोई ने मंच को संबोधित किया और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर संक्षिप्त जानकारी दी।


        एचडीएफसी बैंक जैनामोर के ब्रांच मैनेजर जय सिंह के द्वारा विस्तार से वित्तीय साक्षरता को लेकर जानकारी दिया साथ ही दीदी लोग के कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। जैसे kyc को लेकर, खाता खुलवाने , व्यक्तिगत ऋण सीएसपी सर्विस आदि के बारे में बताया। खासकर व्यक्तिगत वित्त्य प्रबंधन, बीमा का महत्व, आदि विषय पर चर्चा किया गया। जेएलजी के रमेश कुमार के द्वारा अटल पेंशन, जनधन खाता जीवनजोत्ति योजना के बारे में जानकारी दिया। उसके बाद तेजस्विनी महिला संघ जरीडीह, जरीडीह तेजस FPO के सदस्य,विजय कुमार ठाकुर, पुष्पा देवी, सुनीता देवी मौजूद रही।
केबी कॉलेज और सीसीएल, कथारा एरिया ने लगाया मेगा रक्तदान शिविर
By - मनोज गर्ग


बोकारो जिला स्थित बेरमो में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) केबी कॉलेज, बेरमो और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल, कथारा एरिया) के संयुक्त तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 02 अक्टूबर) के अवसर पर ऑफिसर क्लब, कथारा में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक सीसीएल संजय कुमार, प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार और सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मेगा रक्तदान शिविर में पहला रक्तदान एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने किया.

      महाप्रबंधक संजय कुमार ने रक्तदान को ‘महादान’ बताते हुए कहा कि अधिक से अधिक नागरिकों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. प्राचार्य ने कहा कि रक्तदान से हम समाज के लोगों की जान बचा सकते हैं, जो सबसे बड़ा पुण्य कार्य है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने रक्तदान को मानवता की सेवा का प्रतीक बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के शरीर में 5-6 लीटर रक्त होता है और वह हर 90 दिन में रक्तदान कर सकता है. सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार ने भी रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समय-समय पर रक्तदान कर हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं. एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण और निबंध के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य किया. इनमें सुप्रिया कुमारी, श्रुति कौर, सुमीत कुमार सिंह, प्रथम कुमार, सुभाष कुमार, सुमित सिंह, सोनू कुमार शर्मा, आकांक्षा अग्रवाल, शहजादी सहगुफा, आंचल कुमारी, संजना कुमारी, मोहिनी कुमारी, नीतू कुमारी, अंजली भोक्ता, तस्लीम अख्तर, सुभाष कुमार, कुमकुम कुमारी, सुनैना कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता और जागृति कुमारी प्रमुख रूप से शामिल थे.

       शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवकों और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने 15 यूनिट रक्तदान किया. सीसीएल, कथारा एरिया और अन्य नागरिकों से भी 15 यूनिट रक्त जमा हुआ. कुल 30 यूनिट रक्त इस मेगा रक्तदान शिविर में संग्रहित किया गया. बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, अर्पिता महिला मंडल और कथारा महिला समिति ने इस आयोजन में सहयोग किया. इस मेगा रक्तदान शिविर में बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सदस्य, अर्पिता महिला मंडल, कथारा महिला समिति के सदस्य और सीसीएल के सहयोगी तथा एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे.
हरी झंडी दिखाकर मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन को डीडीसी ने किया रवाना
By - मनोज गर्ग


बोकारो - राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दिनांक 18 सितंबर, 2024 से ईवीएम जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। यह अभियान आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषण होने तक जारी रहेगा। इस अवसर पर बुधवार को समाहरणालय परिसर से उप उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने पांच मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजनों को ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) के संबंध में विस्तृत जानकारी देगी।


        वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद्र सिन्हा ने जिला मुख्यालय स्थित उद्योग केंद्र परिसर में स्थापित ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर का भी शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर जिले के दोनों अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय (बोकारो,बेरमो) परिसर में भी स्थापित किया गया है।
ढोरी क्षेत्र में हिंदी दिवस पर निबंघ और लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला के बेरमो स्थित सीसीएल के ढ़ोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में हिंदी दिवस के उपलक्ष मे "निबंघ और लेखन" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दर्जनो अघिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। मुख्य अतिथि एसओपी प्रतुल कुमार ने कहा कि हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं है, यह हमारी संस्कृति, हमारी पहचान और हमारे राष्ट्र का गौरव है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी को सीखना आवश्यक हो सकता है, परंतु अपनी मातृभाषा का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करके हम अपने कार्यों में सरलता और सुलभता ला सकते हैं। यह हमारी मातृभाषा है, जिसे हमें प्रोत्साहित करना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी इससे जोड़ना चाहिए।


       यहां हिंदी माह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, काव्य पाठ, हिंदी पखवाड़ा और हिंदी कार्यशाला शामिल है। कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मचारियों ने हिंदी को अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग करने का संकल्प लिया। सभी उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने हिंदी दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और हिंदी के प्रचार - प्रसार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया। इस अवसर पर वरीय कार्मिक प्रबंधक माला कुमारी मंडल, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी अरुण कुमार, अरविंद कुमार सहित विभिन्न विभागों के दर्जनों कर्मचारी गण उपस्थित हुए।
टाउनशिप में चला स्वच्छता अभियान
By -
बोकारो - स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 सितम्बर को बोकारो स्टील प्लांट द्वारा स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. तेज बारिश के बावजूद मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह तथा मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार की अगुवाई में महाप्रबंधक (शिक्षा) मीनम मिश्रा, महाप्रबंधक (ईसीएस) एन पी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) ए के अविनाश एवं मो. टी सलाम, बोकारो चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्य सहित बीएसएल के अधिकारी व् कर्मी तथा जन सामान्य ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.


     पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिटी सेन्टर,लक्ष्मी मार्केट, जगन्नाथ मंदिर, राम मंदिर मार्केट, सीटी पार्क, नया मोड़ बस स्टैंड सहित विभिन्न जनवृतों एवं सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. उल्लेखनीय है कि आगामी 2 अक्टूबर तक लगातार स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीएसएल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जाएगा जिसमें जन जागरूकता और जन भागीदारी पर विशेष बल दिया जाएगा.
स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाएं: डीडीसी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल आयोजन को लेकर बैठक किया। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कर्मी उपस्थित थे। इस वर्ष का अभियान का विषय ’स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता है। उप विकास आयुक्त ने शिक्षा विभाग, नगर निगम चास, पंचायती राज ग्रामीण विकास एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अपने अपने दायित्वों को पूर्ण कराते हुए अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया।बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य रूप से 19 सितंबर को सिटी पार्क बोकारो में विभिन्न विभागों के साथ वृहद
          स्वच्छता अभियान आयोजित किया जायेगा। जिसमें पौधरोपन एवं श्रमदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक विभिन्न पंचायत,वार्ड, विद्यालय एवं अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों में निरंतर चलाया जायेगा। वहीं, 2 अक्टूबर को सभी पंचायतों एवं वार्डों में स्वच्छता विषय पर ग्रामसभा की जायेगी तथा समाहरणालय सभागार में अभियान के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा।

     बैठक में अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास राम प्रवेश राम कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट शशि शेखर, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधिक्षक अतुल चौबे, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन, सिटी मैनेजर नगर परिषद, फुसरो, सभी सहायक अभियंता कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चास तेनुघाट, यूनिसेफ स्पोर्टेड टीम, एसबीएम जेजेएम के कर्मी आदि उपस्थित थे। मौके पर सभी पदाधिकारियों ने स्वच्छता शपथ लिया। स्वयं अपने जीवन में स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता अपनाने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का प्रतिज्ञा लिया।
विस्थापितों की समस्या को लेकर झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन ने बीएण्डके महाप्रबंधक के साथ किया बैठक
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो,जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो और वरीय मजदूर नेता मदन महतो ने करगली आफिसर क्लब मे बीएण्डके महाप्रबंधक के साथ बैठक कर ज्ञापन सौपा। कहा कि विस्थापितों रैयतों की जमीन अधिग्रहण बर्ष 1936, 1956, 1960, 1965, 1972 से लेकर 1985 तक जमीन अधिग्रहण किया गया है। फुसरो नगर परिषद अन्तर्गत जैसे ढोरी रैयतों को न नौकरी मिला और ना ही मुआवजा मिला है। खास कर ढोरी एवं फुसरो पंचायत अंतर्गत सिंगार बेडा, रेहवाघाट, बड़कीटांड, बालु बैंकर, सोतारडीह,भेड़मुक़ा, मधुकनार, राजबेड़ा, भलचोथी, बेहराडीह, कदमाडीह, घुटियाटांड बस्ती रैयतों को काफी नुकसान हुआ है।
       इन गांव वालों को केन्द्र सरकार से राज्य सरकार से कोई भी योजना गरीब किसान रैयत को किसी भी तरह का लाभ लेने से वंचित रह जा रहे हैं। कहा कि क्षेत्र द्वारा जमीन अधिग्रहण किया गया है उसे अभिलम्ब अधिग्रहण से मुक्त किया जाये। जमीन अधिग्रहण के चलते किसी भी तरह के सरकारी लाभ किसान रैयतों नही ले पा रहे है। क्षेत्र अंतर्गत सिंगार बेड़ा, रेहवाघाट, बड़कीटांड, बालु बैंकर, बकागदा, सोतारडीह, भोला नगर, कोचाकुल्ही, भेडमुक्का, पटेल नगर, मधुकनारी, राजा बेड़ा, भलचोथी, बेहराडीह बस्तियों में रोड लाईट एलईडी अविलम्ब लगवाये जाये। बालु बैंकर सब स्टेशन के पास चिल्ड्रेन पार्क एवं वॉलीवल ग्राउंड चारदीवारी कर सौन्दर्यकरण किया जाये। बालु बैंकर चैकपोस्ट से संत रविदास चौक तक टेंकर से पानी छिड़काव किया जाए। रेहवाघाट बस्ती, सिंगार बेड़ा में एक बड़ा तलाब निर्माण अविलम्ब करया जाय।

      वहीं विस्थापित नेताओं ने महाप्रबंधक से कहा कि विस्थापितों की मांगे पुरी नही होने है पर 15 सितबंर से अनिश्चित कालीन रिजेक्ट कोयला ट्रान्सपोटिंग ढुलाई बंद रखा जायेगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आनेवाले पांच वर्ष में हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये देने का किया वायदा
BY - मनोज गर्ग


बोकारो - "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत राज के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो जिला के लालपनिया फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पांच वर्ष में हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये महीने देगी. उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि दो तीन महीने के बाद पटकनी देंगे और इंडिया एलाइंस की सरकार बनाएंगे. इसलिए आम जनता को आगाह करते हुए कहा कि बाहरी लोगों से सावधान रहें, वे यहां के लोगों को धर्म और अगड़ा पिछड़ा का नाम लेकर झगड़ा कराएंगे. वैसे लोगों से दूर रहना है.

     उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की धरती वीर बिरसा मुंडा, सिधो कान्हो, विनोद बिहारी महतो की धरती है. यहां के लोग न गोली से न जेल जाने से डरने वाली है. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका समर्थन रहा तो वे हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का दूसरे क़िस्त की राशि ऑनलाइन जारी किया. मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य है कि लोगों को अपने दरवाजे पर जाकर सेवाएं प्रदान की जाएं. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर श्रम एवं परिवार कल्याण मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महिला विकास विभाग के मंत्री बेबी देवी, मंत्री इरफान अंसारी, गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, बेरमो विधायक अनूप सिंह, राज पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो, रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी, झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा, बोकारो बीस सूत्री के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल मौजूद थे। बोकारो डीसी विजय यादव ने पौधा और अंग वस्त्र देखकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

       मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन स्विच ऑनलाइन मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि आपके दरवाजे पर जाकर योजनाओं का लाभ दें। यह सरकार रांची से नहीं आपके दरवाजे से चलेगी। इस लिए सरकार सहित अधिकारी और कर्मचारी आपके घर पर योजनाओं का लाभ दे रहे हैं.
127 करोड़ की योजनाओं के साथ सीएम पहुंचे बोकारो के लालपनिया
By - मनोज गर्ग
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनीय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए हैं. यह कार्यक्रम बोकारो के अति पिछड़ा व सीमावर्ती क्षेत्र ललपनिया में आयोजित हुआ है. मुख्यमंत्री द्वारा आज मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी करते हुए लाभुकों को राशि के साथ-सा अन्य योजनाओं का भी लाभ लाभुकों के बीच पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही सीएम लगभग 127 करोड़ की बोकारो जिले को योजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं. आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद हैं. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस कार्यक्रम को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में भी काफी जोश दिखाई दे रहा है.