बूढ़ा करमा झारखंडियों की विरासत है पर्व को वृहद पैमाने पर मनाने की आवश्यकता --:सांसद चंद्रप्रकाश
रामगढ (रजरप्पा) :रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरु कला पंचायत भवन परिसर के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय बूढ़ा करमा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी समाजसेवी पीयूष चौधरी एवं रामगढ़ पार्षद धनेश्वर महतो शामिल हुए रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने करम अखाड़ा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तत्पश्चात अखाड़ा में गीत और नृत्य प्रस्तुत की गई आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को फूलमाला से स्वागत कर बुके दिया एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया बूढ़ा करमा महोत्सव में रामगढ़ प्रखंड के तीन पंचायत कुंदरुकला दोहाकातू एवं बारलोंग के प्रतिभागी शामिल हुए, इस मौके पर करम अखाड़ा में बारी-बारी से अपना गीत और नृत्य प्रस्तुत किया, ढोल नगाड़ा एवं मांदर की थाप में पूरा क्षेत्र झारखंड की संस्कृति की पहचान को प्रदर्शित किया खूब लोग झूम नाचे गए , इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद ने कहा कि यह हमारे पूर्वजों की विरासत है जिसे बचाए रखने की आवश्यकता संस्कृति की रक्षा से हमारी पहचान बनी रहेगी बूढ़ा करमा महोत्सव मैं उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि संस्कृति से ही हमारी पहचान है इसे विलुप्त होने से रोके वरना हम झारखंडियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा,
रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि लोक संस्कृति से जुड़ा यह त्यौहार है जिसे हर वर्ग हर समाज के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं तथा आपसी प्रेमभाव सद्भावना को बनाए रखते हैं हमारी संस्कृति की रक्षा करना हम सबों का कर्तव्य है उन्होंने महिलाओं से कहा कि करमा त्यौहार भाई-बहन का अटूट प्रेम और आस्था का त्यौहार है जिसे हर्ष और उल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं यह हमारी विरासत है इसे बचाए रखने की आवश्यकता इस मौके पर हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुए तथा कर्म के गीत और नृत्य पर अखाड़ा में खूब झूमे नाचे गए तथा एक दूसरे को बूढ़ा करमा त्यौहार का शुभकामनाएं दिया, मौके पर आजसू सुख केंद्रिय सचिव अमृत लाल मुंडा गोला जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक किशन राम मुंडा संरक्षक मुखिया रेखा देवी, संयोजक मोहराय महतो अध्यक्ष तुलसीदास महतो हीरा गोप, धनेश्वर यादव संतोष महतो, सतीश आर्यन शंकर यादव अनूप यादव कजरू करमाली खिलेश्वर करमाली शिव शंकर महतो, प्रकाश महतो, बजट नायक प्रदीप नायक, मधेश्वर महतो, जगदेव महतो, लखविंदर महतो लीलू महतो बाबूराम बिटिया संतोष मुंडा सहित हज़ारों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे!
Sep 18 2024, 20:15