20 सीटें और मिलती तो 400 पार वाले जेल में होते', खरगे की ये कैसी धमकी?
#khargesaysifwehad20moreseatsbjpleaderswouldbein_jail
चुनावी मौसम है, जिसमें बयानबाजियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा विवादित बयान दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक चुनावी रैली के दौरान बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम अगर 20 और सीट जीत जाते तो अब तक बीजेपी के कई नेता जेल में रहते। खड़गे की इस बयान के बाद सियासी हलचल पैदा हो गई है।बीजेपी ने उनके बयान पर पलटवार करते हे कहा है कि उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस की ‘‘आपातकाल वाली मानसिकता’’ का स्पष्ट उदाहरण है।
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अनंतनाग में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले 400 पार, 400 पार कहते थे। आपके 400 पार कहां गए? उन्हें केवल 240 सीट मिलीं। अगर हम 20 और सीट जीतते, तो वे जेल में होते। वे जेल में रहने के लायक हैं।
खरगे ने आगे कहा कि बीजेपी को उसका विरोध करने वाले राजनीतिक दलों और गठबंधनों को तोड़ने का प्रयास बंद कर देना चाहिए, क्योंकि केंद्र में उसकी अल्पमत सरकार है जो अपने अस्तित्व के लिए टीडीपी और जेडीयू पर निर्भर है।यह अल्पमत की सरकार है। चंद्रबाबू नायडू कभी भी समर्थन वापस ले सकते हैं। नीतीश कुमार कभी भी गठबंधन से बाहर निकल सकते हैं। आपने एक हाथ किसी और को जबकि एक पैर किसी और को दे दिया है। बीजेपी वाले को सावधानी से चलना चाहिए।
खड़गे ने आगे कहा कि यह लोग ईडी और सीबीआई से हमें डराते हैं, लेकिन इंडी गठबंधन और समर्थक उनसे डरने वाले नहीं हैं। पार्टी समर्थकों को एक साथ खड़ा होना होगा और हमें एक-दूसरे पर आरोप लगाने से बचना चाहिए।
बीजेपी का पलटवार
खरगे के इस बयान पर बीजेपी ने तगड़ा पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि खरगे का यह बयान कांग्रेस के इमरजेंसी माइंडसेट का बेस्ट एग्जांपल है।बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह कांग्रेस की इमरजेंसी वाली मानसिकता का स्पष्ट उदाहरण है। इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू किया था और विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया था। कांग्रेस उस विरासत को जारी रखना चाहती है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आपातकाल लागू किया था जो 21 महीने तक जारी रहा था।
Sep 12 2024, 11:37