*रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली ये 31 ट्रेने रद्द, 5 के मार्ग में परिवर्तन*
डेस्क : बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से खुलने वाली 31 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 5 के मार्ग में परिवर्तण किया गया है।
रेलवे की की ओर से बताया गया है कि दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बेलहारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन की कमीशनिंग होनी है। इसके लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इन कार्यों को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन एवं री-शिड्यूलिंग किया गया है।
12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस और 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
पटना-एसएमवीबी एक्सप्रेस 26 व एसएमवीबी-पटना एक्सप्रेस 29 सितंबर को
दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 20, 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को
03242 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 22, 29 सितम्बर और 06 अक्टूबर
03245 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर को
03246 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को
03247 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को
03248 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को
03251 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 22, 23, 29, 30 सितंबर, 06
03252 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 24, 25 सितम्बर, 1,2, 8 अक्टूबर
03259 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 24 सितम्बर और 01 अक्टूबर को
03260 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को
05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 24 सितम्बर और 1 अक्टूबर
05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर
06509 बेंगलुरू-दानापुर स्पेशल- 23 और 30 सितम्बर
06510 दानापुर-बेंगलुरू स्पेशल- 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर
07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल - 23 और 30 सितम्बर को
07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल - 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को
07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल - 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर को
07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल - 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को
07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर को
07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को
07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल - 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को
07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल - 01 और 08 अक्टूबर को
07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को
07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 30 सितम्बर और 07 अक्टूबर को
03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल - 23, 25, 30 सितम्बर और 02 अक्टूबर
07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल - 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर को
07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल - 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को
Sep 12 2024, 09:26