नवादा :- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने जिले के प्रमुख बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के निर्देश के आलोक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में आज एक बैठक सम्पन्न हुुई,
जिसमें दिनांक 14.09.2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श के लिए जिले के प्रमुख सरकारी बैंकों एवं निजी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक के क्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आश्वस्त किये कि वे लोग अपने अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के शत्-प्रतिशत तामिला के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि नोटिसों के तामिला पर ही बैंकऋण वादों का निष्पादन संभव है। बैठक के क्रम में चिन्हित पूर्व विवादित मामले में पूर्व बैठक/पूर्व परामर्श की संख्या एवं चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व बैठक (प्री सीटिंग) के माध्यम से बैंकऋण वादों को कॉउन्सीलिंग कर सुलह के आधार पर वाद का निष्पादन किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची बैंक पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार हेतु ऑडियो क्लीप के माध्यम से पंचायत स्तर तक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया,
ताकि अधिक से अधिक बैंकऋण वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुनिश्चित हो सके। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, द नवादा सेन्ट्रल को आपरेटिव बैंक लि0, नवादा के बैंक अधिकारीगण एवं सुशील कुमार, पेशकार, लोक अदालत, नवादा उपस्थित थे। *(2)* *आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु जिले के थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया गया* नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के मार्गदर्शन में आशुतोष कुमार झा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के निर्देश के आलोक में आज आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार,
नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में दिनांक 10.09.2024 को जिले के थाना अध्यक्षों/थाना प्रभारियों एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित थाना अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये गये तामिला प्रतिवेदन का अधोहस्ताक्षरी के द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिस थाना से कम नोटिसों का तामिला प्राप्त हुआ है उस थाना के थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए शत्-प्रतिशत तामिला कराने का निर्देश दिया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उपस्थित थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक नोटिसों का तामिला करवायें एवं पक्षकारों को उपस्थित होने के लिए पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पहल किया जाए क्योंकि निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है।
इसलिए निर्गत नोटिसों के शतप्रतिशत तामिला पर बल दें। बैठक के क्रम में संबंधित थानों में तामिला हेतु भेजे गए नोटिसों के अधिक से अधिक तामिला करवाने एवं तामिला प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जा सके। सचिव महोदया द्वारा उपस्थित जिले के थाना अध्यक्षों/थाना प्रभारियों एवं वरीय अधिवक्तागण को आपस में सामनजस्य बनाकर वादों के निष्पादन में सुलह करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त नवादा जिले के विभिन्न थाना यथा- नगर थाना, नवादा, मुफस्सिल, नारदीगंज, नरहट, रजौली, अकबरपुर, काशीचक, मेसकौर, रोह, गोविन्दपुर, कौवाकोल, परना डाबर, कादिरगंज, सीतामढ़ी, थाली, नेमदारगंज, रूपौ, धमौल, शाहपुर, बुंदेलखंड के थाना के थाना अध्यक्ष/थाना प्रभारी एवं पैनल अधिवक्तागण/डिफेंस लॉयर तथा स्थायी लोक अदालत नवादा के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित थे। *(3)* ** नवादा न्यायमंडल के वरीय अधिवक्ता की हुई बैठक** नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर आशुतोष कुमार झा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार,
नवादा के निर्देश के आलोक में आज व्यवहार न्यायालय, नवादा में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु आज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के अध्यक्षता में नवादा न्यायमंडल के वरीय अधिवक्तागण के साथ बैठक की गयी। बैठक में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों के बारे में अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अनुरोध किया गया कि सभी अधिवक्तागण कम से कम 10 सुलहनीय वादों को सुलह के आधार पर निष्पादन में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि छोटे छोटे वादों जिसमें नोटिस निर्गत किया जा चुका है उसमें सुलह के आधार पर निष्पादन करें। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि हमलोग सहयोग के लिए तत्पर हैं जो भी पक्षकार नोटिस लेकर न्यायालय में आते हैं उन्हें इस अवसर का लाभ दिलाया जाएगा।
बैठक में सचिव, जिला अधिवक्ता संघ, नवादा, सचिव, एडवोकेट एसोसिएशन, नवादा, श्री सुधांशु कुमार अधिवक्ता, श्री अनिल कुमार, अधिवक्ता श्री आशा कुमारी अधिवक्ता, श्री सलोनी कुमारी अधिवक्ता, श्री कमलेश कुमार अधिवक्ता, श्री कृष्णकमार मधुकर अधिवक्ता. श्री शशिभूषण कुमार अधिवक्ता, श्री मो0वालीदुलाह हसन अधिवक्ता, श्री शशिभूषण सिंह अधिवक्ता, श्री रामानुज प्र0सिंह अधिवक्ता, श्री अजीत कुमार अधिवक्ता, श्री ओमप्रकाश प्रसाद, अधिवक्ता, श्री सोनु सिन्हा, अधिवक्ता, अरूण कुमार वर्मा, अधिवक्ता एवं सुशील कुमार सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Sep 11 2024, 18:13