नवादा :- 09 सितम्बर 2024 को एक दिवसीय रोजगार कैम्प का होगा आयोजन, इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं मौका का उठा सकते हैं लाभ
नवादा :- 09 सितम्बर 2024 को एक दिवसीय रोजगार कैम्प का होगा आयोजन, इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं मौका का उठा सकते हैं लाभ श्रम संसाधन विभाग,
बिहार, पटना के निदेषानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक-09.09.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में के0भी0बी0 स्टाफिंग प्रा0लि0 बंगलौरकी कम्पनीके द्वारा सिनियर असिस्टेंट के 30 पुरूष पद के लिए योग्यता इंगलिष पढ़ना आना चाहिए, वेतन 16710 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, ड्यूटी के समय में भोजन की सुविधा एवं आवास की सुविधा, उम्र-18 से 35 वर्ष।
दूसरा सिनियर असिस्टेंट के 20 पद महिला एवं पुरूष के लिए योग्यता इंगलिष पढ़ना आना चाहिए, वेतन-15910 के साथई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, ड्यूटी के समय में भोजन की सुविधा एवं आवास की सुविधा। उम्र-18-35 वर्ष। तीसरा असेम्बली ऑपरेटर के 20 पद केवल महिला के लिए योग्यता दसवीं पास होना चाहिए, वेतन-15910 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, ड्यूटी के समय में भोजन की सुविधा, उम्र-18 से 26 वर्ष।
चौथा-असेम्बली ऑपरेटर के 20 पद केवल पुरूष के लिए योग्यता डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल एवंइलेक्ट्रोनिक्स से) पास होना चाहिए, वेतन-17000 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, ड्यूटी के समय में भोजन की सुविधा, उम्र-18 से 26 वर्ष। कार्यस्थल-चेन्नई, कम्बीटोर, बंगलौर। इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने षैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक एवं आवेदिकाएं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नही हैं वो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के षर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Sep 10 2024, 18:53