बालू माफिया सुभाष यादव और अशोक गुप्ता के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ो रुपये की संपत्ति को किया जप्त
डेस्क : बिहार के बालू माफिया के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बालू का अवैध खनन कर करोड़ों के राजस्व चोरी मामले में ब्रॉडसन्स कॉमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के दो प्रबंध निदेशक (एमडी) और निदेशक की संपत्ति जब्त कर ली है। दोनों ने बालू की काली कमाई की बदौलत यह अकूत संपत्ति जब्त की है।
कंपनी के निदेशक सुभाष यादव की पटना के संपतचक इलाके में मौजूद जमीन के तीन बड़े प्लॉट को जब्त किया गया है, जिनकी कीमत 44 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इनका रकवा कई एकड़ में है।
इसके अलावा इस कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गुप्ता की देहरादून में मौजूद एक बोर्डिंग स्कूल में आधे से अधिक की हिस्सेदारी वाली संपत्ति भी जब्त कर ली गई है। यह करीब 23 करोड़ रुपये की है। इस तरह ब्रॉडसन्स कंपनी के इन दोनों मालिकों की मिलाकर 67 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को प्रारंभिक रूप से जब्त कर ली गई है।
गौरतलब है कि सुभाष यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। बिहार में उनको बालू किंग के नाम से भी जाना जाता है। सुभाष मूल रूप से दानापुर अनुमंडल में आने वाले हेतनपुर दियारा के रहने वाले हैं। सुभाष यादव पहले से बालू तस्करी और अवैध कमाई के आरोप में जेल में बंद हैं। बालू तस्करी और अवैध कमाई के मामले में ईडी ने इसी साल मार्च में सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने 9 मार्च को सुभाष यादव के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी। रेड में 2 करोड़ कैश के साथ बेनामी संपत्ति के सबूत मिलने के बाद बालू कारोबारी और आरजेडी नेता सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। उससे पहले आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई थी। सुभाष यादव के पार्टनर अशोक कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी।
Sep 10 2024, 10:38