बिहार में फिर प्रशासनिक फेर-बदल : 12 जिलों के डीएम के स्थानांतरण समेत बड़े पैमाने पर IAS को नई जिम्मेवारी, सामान्य प्रशासन विभाग से अधिसूचना
डेस्क : बीते कुछ दिनों से बिहार में प्रशासनिक फेर-बदल का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले ही बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के साथ-साथ नई जिम्मेवारी राज्य सरकार का द्वारी दी गई है। वहीं बीते शनिवार की शाम एकबार फिर राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किये गए है। जिसमें 12 जिलों के जिलाधिकारियों समेत 43 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार भोजपुर तनय सुल्तानिया, रोहतास उदिता सिंह, अरवल कुमार गौरव, बेगूसराय तुषार सिंगला, शेखपुरा आरिफ अहसन, समस्तीपुर रोशन कुशवाहा, शिवहर विवेक रंजन मैत्रेय, जमुई अभिलाषा शर्मा, लखीसराय मिथिलेश मिश्र,किशनगंज विशाल राज, मधेपुरा तरनजोत सिंह, अररिया अनिल कुमार को नये जिलाधिकारी के पद पर तैनाती की गई है।
वहीं शिक्षा, उद्योग, पंचायती राज समेत कई विभागों के निदेशालयों में 13 नये निदेशक की तैनाती की गई है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे वैभव श्रीवास्तव को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है। इन्हें बिहार संवाद समिति के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, मोतिहारी के डीडीसी समीर सौरभ को पटना का डीडीसी बनाया गया है।
पटना के डीडीसी तनय सुल्तानिया को भोजपुर और विवेक रंजन मैत्रेय को शिवहर का डीएम बनाया गया है। गया की नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा जमुई की डीएम बनी हैं। नालंदा की बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह अब रोहतास की जिलाधिकारी होंगी। बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक तरनजोत सिंह मधेपुरा और दरभंगा के नगर आयुक्त कुमार गौरव अरवल के डीएम बनाये गए हैं। किशनगंज के डीएम तुषार सिंगला बेगूसराय और बिहार एड्स सोसाइटी के परियोजना निदेशक अनिल कुमार अररिया के डीएम बने हैं। लखीसराय के नये डीएम प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र बनाए गए हैं। राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज को किशनगंज जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव आरिफ अहसन को शेखपुरा का डीएम बनाया गया है। इससे पहले बिहार प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों का तबादला किया गया। इसके तहत सत्यम सहाय पटना सिटी के एसडीओ बने हैं।
भोजपुर के डीएम राजकुमार को कंफेड का प्रबंधन निदेशक, शिवहर के डीएम पंकज कुमार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक, जमुई के डीएम राकेश कुमार को चकबंदी निदेशक, रोहतास के डीएम नवीन कुमार को राज्य परिवहन आयुक्त, समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को निदेशक माध्यमिक शिक्षा (एमडीएम का अतिरिक्त प्रभार), अरवल की डीएम वर्षा सिंह को नगर आवास विभाग में संयुक्त सचिव, मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा निशक्तता निदेशक बने हैं। इनके पास समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। अररिया की डीएम इनायत खान का तबादला करते हुए निबंधक, सहयोग समितियां के पद पर तैनात किया गया है।
Sep 08 2024, 09:46