/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz आपकी योजना - आपकी सरकार आपके द्वार कार्य़क्रम में 5620 आवेदन हुए प्राप्त
आपकी योजना - आपकी सरकार आपके द्वार कार्य़क्रम में 5620 आवेदन हुए प्राप्त
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को भी आपकी योजना - आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिविर में काफी लोग जुटे थे। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारियों की अगुवाई में आयोजित शिविर में कुल 5620 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ऑन स्पॉट कुल 611 मामलों का निष्पादन पदाधिकारियों द्वारा किया गया। शेष आवेदनों का निष्पादन प्रगति पर हैं। शिविरों में स्थानीय प्रतिनिधि जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हुएं।


         जिला स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


          आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र समेत आदि विभागों से संबंधित हजारों आवेदन प्राप्त किया गया।
उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने बिना चालान के परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टरों को किया जब्त
By - मनोज गर्ग


बोकारो - उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बोकारो जिलांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बालीडीह थाना के सामने मुख्य पथ पर बिना चालान के परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिसे जप्त कर बालीडीह थाना को सुपुर्द करते हुए थाना मे प्राथमिकी दर्ज की गई।साथ ही जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क पर कई वाहनों की जांच की गई । इस अभियान में खान निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार, एवम पुलिस बल मोजूद थे।
मुआवजा भुगतान कार्य में लाएं तेजी - एसी
By - मनोज गर्ग


बोकारो -समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने जिले में संचालित सड़क परियोजना के लिए भू अर्जन संबंधित मामलों की प्रगति कार्य की समीक्षा किया। इस क्रम में उन्होंने राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण अंतर्गत वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे भूमि अधिग्रण से संबंधित प्रगति की जानकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी से प्राप्त की। साथ ही, संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी एवं भू अर्जन पदाधिकारी से रैयतों के मुआवजा भुगतान के संबंध में राजस्व गांव वार समीक्षा की। उन्होंने मुआवजा वितरण कार्य में तेजी लाने को लेकर जरूरी निर्देश दिया।


       अपर समाहर्ता ने कहा कि शिविर लगाकर मुआवजा वितरण का कार्य पूरा करें, ताकि भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा किया जा सकें। अपर समाहर्ता ने बरलंगा से कसमार सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण को लेकर भी भूमि अधिग्रहण एवं रैयतों के बीच मुआवजा वितरण की जानकारी ली। उक्त सड़क को लेकर भी मुआवजा वितरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में संबंधित परियोजनाओं के कार्यकारी एजेंसी, संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी एवं विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
बोकारो में नक्सलियों ने लगाई सड़क निर्माण में लगे वाहन में आग, पुलिस जांच में जुटी
By - मनोज गर्ग


बोकारो  - झारखंड को नक्सल मुक्त करने का एक तरफ अभियान चल रहा है।पुलिस मानती है कि अब नक्सली संगठन सिमटने लगे हैं और जल्द ही नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा। पर दूसरी ओर नक्सली संगठन नए-नए क्षेत्रों में प्रवेश करने लगे हैं और लेवी की मांग के साथ हिंसक वारदातों को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। बोकारो में अब तक भाकपा माओवादी उग्रवादी ही थे, पर अब यहां पर 5 करोड़ की लेबी की मांग के साथ PLFI ने भी दस्तक दी है।


        बोकारो में सड़क निर्माण से जुड़ी एक ठेका कंपनी से 5 करोड़ की लेवी मांगी गई। जरीडीह थाने में 8 दिन पहले मामला दर्ज हुआ और आज पी एल एफ आई के नाम पर आए दस्ते ने उक्त कंपनी पर धावा बोलकर उसके रोलर और डोजर को आग के हवाले कर दहशत फैला दिया। बोकारो में पीएलएफआई नामक नक्सली संगठन की इस तरह की एंट्री ने दहशत का वातावरण तैयार किया है। आतंक मचाने वाले पीएलएफआई का पर्चा मौके पर छोड़ गये हैं। जिस कंपनी के डोजर और रोलर को आग के हवाले किया गया, वह सड़क निर्माण से जुड़ी हुई है।


       इस घटना के साथ पीएलएफआई की बोकारो जिले में एंट्री ने ठेका कंपनियों को दहशत में डाला है तो पुलिस की नींद भी उड़ाई है। अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की लेवी की मांग का जो पर्चा मिला है क्या वह सचमुच में पीएलएफआई का है या फिर किसी लोकल लोगों की करतूत है। कोयला क्षेत्र के डीआईजी ने कहा है कि हर हाल में इस कांड का उद्वेदन होगा और जो भी इसके पीछे होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
प्रदूषणमुक्त करने को लेकर जीने दो' जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो कोयलांचल को प्रदूषणमुक्त करने हेतु बेरमो को जीने दो' जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ 'स्वस्थ एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान' द्वारा फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस के पास किया गया। इस अवसर पर संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा 'मुकुल' ने कहा कि इस गैर राजनीतिक कार्यक्रम 'बेरमो को जीने दो' का उद्देश्य यहां उड़ती छाई, धुंआ और फैली गंदगी से लोगों को बचाने हेतु जागृत करना है क्योंकि प्रदूषण रूपी जहर से प्रत्येक बेरमोवासी परेशान है तथा कई लोग अनेक घातक बिमारियों की चपेट में आ गए हैं।


        मुकुल ने आगे कहा कि हमारी संस्था विकास की गति को और तेज करने हेतु सरकार और प्रशासन से निवेदन करती है परंतु विकास के नाम प्रकृति को नाहक बर्बाद और नष्ट करने का भी विरोध करती है क्योंकि प्रकृति से ही हमसबों का जीवन है । डॉ. ऊषा सिंह ने कहा कि उड़ती छाई से बेरमोवासी बहुत परेशान हैं। जवाहर यादव ने कहा कि हमसभी बेरमो के निवासी बेरमो को प्रदूषण से बचाने हेतु आयोजित 'बेरमो को जीने दो' कार्यक्रम का पूरा समर्थन करते हैं तथा पूर्ण सहयोग करने का वादा किया। समाजसेवी देवतानंद दुबे ने कहा कि बेरमो प्रदूषण से बहुत परेशान है और इसे बचाने हेतु सबों को संकल्पित भाव से लगना होगा । संस्था के सचिव बबलू पांडेय ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा सबकी जवाबदेही है। अर्चना सिंह ने कहा कि प्रदूषण से बेरमो का जीना मुश्किल हो गया है। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष रघुवर प्रसाद ने कहा कि सरकार, सीसीएल, डीवीसी प्रबंधन, फुसरो नगर परिषद, जिला प्रशासन और सभी बेरमोवासियों को इस बेरमो को प्रदूषण से बचाने हेतु आगे आना होगा।


        सर्वसम्मति से बसंत पाठक को 'बेरमो को जीने दो' जनजागरूकता अभियान का संयोजक बनाया गया।आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश मिश्रा, बृज बिहारी पांडेय, अनिल झा, अजय झा, दिनेश सिंह, धीरज पांडेय, अशोक मिश्रा, सुमित सिंह, लक्ष्मण शर्मा, सचिन मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, संत सिंह, गुड्डू दुबे, इंद्रजीत मुखर्जी, पंकज पांडेय सहित कई पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
चोरी मामले मे चार आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो जिला के चास प्रखंड अंतर्गत पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के कमलडीह में 23 अगस्त की रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा चार सटे घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था ,पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देशानुसार एवं चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर छापामारी किया गया।


    इस दौरान विभिन्न जगहों में छापामारी कर संलिप्त चार अपराधियों छोटू कुमार ,राहुल कुमार उर्फ रसेल,बिट्टू कुमार उर्फ छोटू ,बामा स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई घर के बर्तन रुपया ,जेवरात आदि को बरामद किया गया। इस छापामारी दल में चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , पिंडराजोरा थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे ।
किसानो के खुशिहाली को लेकर 6 मूल मंत्र पर काम कर रही है सरकार् - कृषि मंत्री
By - मनोज गर्ग


बोकारो - भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार देश में किसानों को खुशहाल बनाने और खेती की स्थिति को उन्नत करने के प्रति बेहद गंभीर है। उनकी मानें तो खेतों और किसानों को खुशहाल करने की दिशा में सरकार ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं। बोकारो हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार खेतों को खुशहाल बनाने, किसानों को खुशहाल बनाने के लिए 6 मूल मंत्र पर काम कर रही है ।

           पहला कृषि उपज बढ़ाना, दूसरा कृषि उपज की लागत घटाना ,तीसरा किसानों को उनकी उपज का ठीक मूल्य दिलाना, चौथा फसलों की पैदावार में वृद्धि करना , खेती के नुकसान की भरपाई करना और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना। केंद्रीय कृषि मंत्री देश के किसानों की हालत को सुधारने के लिए खेतों को उन्नत बनाने के लिए इस कदम को महत्वपूर्ण मानते हैं।

     
       बोकारो में झारखंड किधर संगोष्ठी में भाग लेने आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा का दर्शन करने के लिए देवघर प्रस्थान कर गए। देवघर जाने के क्रम में वे बोकारो हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। पत्रकारों में उनसे खेती को लेकर सवाल किया था।
उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी किया बरामद, एक गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग
बोकारो - उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल के साथ सेक्टर 2 बि, एफ रोड ,शॉपिंग सेंटर के समीप टोयटा इनोवा वाहन जे एच 09 पी 1314 का पिछा कर के पकड़ा गया । वाहन का चेकिंग करने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब 240 बोतल कुल 90 लीटर एवं स्पिरिट 20 लीटर जप्त कर नितेश कुमार सिंह को गिरफ़्तार किया गया । अन्य के गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

   
           गिरफ़्तार अभियुक्त के निशानदेही पर सेक्टर 2 में उसके आवास से भी विदेशी शराब एवं स्पिरिट जप्त किया गया । कुल मिलाकर 60 लीटर स्पिरिट,312 बोतल विदेशी शराब , सहित टोयटा इनोवा वाहन जब्त किया गया ,इस छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे।
सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन पर सुरक्षा आत्मचिंतन कार्यशाला का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बी एस एल में सुरक्षा संस्कृति के परिवर्तन पर सुरक्षा आत्मचिंतन कार्यशाला का आयोजन राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) की अध्यक्षता में किया गया जिसमे प्रतिभागी के रूप में बी एस एल के 17 मुख्य महा प्रबंधक शामिल थे. कार्यशाला के शुरुआत में मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) बी के सरतापे ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला में शशि वशिष्ठ , प्रभारी अधिशासी निदेशक (एस एस ओ) एवं संजय धर , प्रभारी अधिशासी निदेशक (एम टी आई) विशिष्ट अतिथि तथा संकाय के रूप में उपस्थित थे. अपने उद्बोधन में राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) ने इस कार्यशाला को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी प्रतिभागियों से आयोजन का पूरा लाभ उठाने की अपील की ताकि बीएसएल में सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन की मुहीम को सफल बनाया जा सके. दो दिवसीय कार्यशाला में संकाय के रूप में आनंद रौतेला, महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सुरक्षा गतिविधियों के विभिन्न पैरामीटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी.


        कार्यक्रम के समापन सत्र में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों के द्वारा किये गए मंथन के दौरान सुरक्षा के विभिन्न मुख्य परफॉरमेंस इंडिकेटर को लागु करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी मुख्य महाप्रबंधक को अपने शॉप्स में सेफ्टी सर्किल को यथाशीघ्र लागु करने का निर्देश भी दिया. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कुमार रजनीश , सहायक महा प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ ) के द्वारा किया गया.
बीएसएल प्लांट ई डी आवास का घेराव काफी दुर्भाग्यपूर्ण- ए के सिंह
By - मनोज गर्ग

बोकारो - बीते दिन सुबह लगभग 4.30 बजे से ही बोकारो विस्थापित अप्रेन्टिस संघ द्वारा बीएसएल के ईडी (एच आर) के सेक्टर 4 बी स्थित आवास का घेराव किया गया जो शाम को लगभग 7 बजे तक चला. इस दौरान ई डी (एच आर) राजन प्रसाद और उनके परिवारजन अपने ही आवास में बंधक बने रहे. उक्त बात प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीएसएल प्लांट आफिसर के अध्यक्ष ए के सिंह ने कहा ,आगे इन्होंने कहा की यह घेराव नही बंधक बनाया गया है जो बिल्कुल ही गलत ,अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बिना कैसे घेराव किया गया ,उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से इन लोगो पर अभिलंब करवाई करने की मांग की है।


      विदित हो कि बोकारो विस्थापित अप्रेन्टिस संघ के साथ वार्ता के लिए बीएसएल का एच आर (आई आर) विभाग उनसे लगातार संपर्क करता रहा है. सीजीएम (एच आर) के स्तर से भी वार्ता की पहल की जाती रही है. श्री सिंह ने कहा की इस पृष्ठभूमि में 13 घंटे तक आवास में ईडी (एच आर) और उनके साथ उनके पूरे परिवार को घेराव कर बंधक बनाये रखना यह कहाँ तक उचित है. इससे प्लांट सहित सभी काम प्रभावित हुए , वहीं साथ आवास में रह रहे सभी लोगों को भी बंधक बनाया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है.पहली बार इस तरह से किसी उच्च अधिकारी को परिवार सहित घर में ही 13 घंटे तक बंधक बनाया जाना अभूतपूर्व और दुर्भाग्यपूर्ण है. दिन भर इसको लेकर शहर में चर्चा होती रही, आस पास में रहने वाले लोग भी परेशान हुए पर सभी के सामने ये सब चलता रहा.



      बीएसएल अधिकारियों में भी इसको लेकर आक्रोश देखा गया और कई लोगों ने इस घटना की निंदा की. लोगों का कहना है कि जब ईडी स्तर के अधिकारी भी अपने आवास में असुरक्षित हैं, तो बाकी अधिकारी -कर्मी कहाँ तक सुरक्षित महसूस करेंगे ,यह बहुत ही दुखद है कि इस तरह की घटना शहर के बीचो बीच होती रही और घंटों चलती रही, ए के सिंह ने उक्त लोगो पर पुलिस प्रशासन से करवाई की मांग की है ।इस प्रेस वार्ता में ए के सिंह ,राजीव कुमार सिंह ,अशोक कुमार ,मनोज कुमार , ओम प्रकाश ,सुधा गिरी ,जयंत कुमार , ए के पांडेय ,कुमार सौरभ आदि मौजूद थे ।