तेनुघाट पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके द्वार का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
तेनुघाट पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके दवार का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो एवं समाज सेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ मुन्ना के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह प्रारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक द्वारा लक्ष्मी महिला मंडल तेनुघाट को ₹600000 लाख (छः लाख) रुपए का ऋण स्वीकृति चेक प्रदान किया गया साथ ही चार किशोरियों को सावित्री बाई फुले योजना के तहत लाभान्वित किया गया। जिसमें गोमिया विधायक डॉक्टर महतो ने कहा कार्यक्रम में जितने भी ग्रामीनो का आवेदन प्राप्त हुआ है या प्राप्त होता है सभी को निबंधित करते हुए ग्रामीणों को इसका लाभ मिले।
बिजली बिल माफी को लेकर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा अभी किसी प्रकार का स्पष्ट दिशा निर्देश नही दिया गया है सरकार द्वारा लोगो को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। यदि वास्तव में बिजली माफ करना है तो आवेदन लेने का क्या मतलब है एक मुस्त सभी का माफ कर दे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने बताया की लगभग लोगो की जरूरत के अनुसार सभी विभाग का स्टॉल इस कार्यक्रम में लगाया गया है। बाकी जो भी समस्या है उसे यथा संभव निस्पादित करने का प्रयास किया जाता है।
सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में सर्व अधिक बिजली माफी का ही आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सबसे देर से बिजली विभाग का स्टॉल लगाया गया। कार्यपालक अभियंता को फोन से सूचना दी गई की बिजली विभाग का अभितक कोई स्टॉल नही लगाया गया है तो अननफन्न में बिजली मिस्त्री दुलारचंद यादव को प्रतिनियुक्त कर दी गई जिससे किसी तरह का कोई निष्पदन नहीं किया गया सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति के लिए आवेदन लिया गया। स्वास्थ विभाग में बी पी, सुगर, हीमोग्लोबिन और ओपीडी में कुल लगभग 50 मरीज देखा और जांच किया गया।
वहीं सावित्री बाई फुले योजना में 3, मईया सम्मान योजना में 6, पेंशन में 2, पशुपालन में 9, अबुआ आवास में 2 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ तथा स्वास्थ विभाग द्वारा वयस्क व्यक्ति के लिए बी सी जी का टीका का प्रारंभ तेनुघाट से किया गया जिसमे 19 लोग को टीका लगाया गया।
महिला बाल विकास परियोजना से सावित्री बाई फुले योजना का लाभ आयुसी कुमारी, निहारिका कुमारी और प्रिया कुमारी को दिया गया।
इस मौके पर प्रधान सहायक मोहम्मद गुलाम रसूल, मोहम्मद रेहान, पंकज कुमार, गणेश दास, अभय कुमार, पूरण कुमार, पंसस अजीत कुमार पांडेय, पंकज पाठक, सरोज कुमार, कुंदन झा, संजय प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Sep 03 2024, 18:31