आरक्षण के मुद्दे को लेकर तेजस्वी के धरना पर बैठने के एलान पर गरमाई बिहार की सियासत, एनडीए के कई नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष कसा यह तंज
डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के धरने को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। दरअसल बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 1 सितंबर को आरक्षण के मुद्दे को लेकर धरना पर बैठने वाले हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि 'हमारी सरकार ने पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और आदिवासियों का जो 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया था उसे नवमी अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया। बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में अपना पक्ष अच्छे से नहीं रख रही है। हम (RJD) सुप्रीम कोर्ट गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में आरजेडी अपने पक्ष को पिछड़े, अति पिछड़ें, आदिवासी समाज के लिए मजबूती से रखने का काम करेगी। हम लोगों ने एक सितंबर को धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। खुद इसके तहत पार्टी कार्यालय में मौजूद रहूंगा।
इधर तेजस्वी के इस एलान के बाद बिहार की सत्तासीन एनडीए नेता प्रतिपक्ष पर हमलावर हो गई है। एनडीए के कई नेताओं ने इसे लेकर तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसा है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, बिहार सरकार के मंत्री और हम पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन और लोजपा(रा) सांसद वीणा देवी ने तेजस्वी यादव के धरना प्रदर्शन को लेकर उनपर निशाना साधा है। साथ ही कहा है कि तेजस्वी नौटंकी कर रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव के धरना प्रदर्शन को लेकर कहा कि अब वह एक्टिव हो गए। लोकसभा चुनाव के बाद कहां थे। पता ही नहीं चल रहा था। ठीक हैं उनके पार्टी को एक्टिव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देर से दुरुस्त हुए हैं करें धरना प्रदर्शन कोई बात नहीं है।
लोजपा(आर) की सांसद वीणा देवी ने भी तेजस्वी यादव के धरने को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, नेता का काम है धरना देना, धरना पर बैठने दीजिए। अगर धरना पर बैठेंगे नहीं तो पब्लिसिटी कैसे मिलेगा। बता दें कि, कल यानी 1 सितंबर को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद बिहार में जाती अधारित जनगणना के बाद 65 प्रतिशत बढ़ाए गए आरक्षण को नवमी अनुसूची में शामिल में नहीं करने के विरोध में प्रदर्शन करने वाली है।
वहीं तेजस्वी यादव के के धरने को लेकर मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि, तेजस्वी सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलितों और पिछड़ों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं। इतना ही दलितों से प्रेम है तो अपने पार्टी मे किसी दलित को सीएम उमीदवार घोषित कर दें। पूरी पार्टी पर सिर्फ परिवार के लोग ही बने हुए हैं। वहीं चिराग की पार्टी में टूट की खबरों पर संतोष सुमन ने कहा सिर्फ भ्र्म फैलाया जा रहा है कोई सच्चाई नही हैं।
Sep 01 2024, 10:30