नवादा :- राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मान समारोह-सह- परिचर्चा का हुआ आयोजन
नवादा :- राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मान समारोह-सह- परिचर्चा का हुआ आयोजन, 02 सितम्बर से 04 सितम्बर 2024 तक आयोजित होगी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता नवादा जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता की सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने बैठक में दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश।
हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा स्थित खेल भवन में जिला पदाधिकारी, श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह-सह- परिचर्चा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। जिलाधिकारी ने मेजर ध्यानचंद को स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा स्टेडियम में जल जमाव के निकासी करने का निर्देश दिया गया ताकि खेल प्रतियोगिता में किसी भी तरह का बाधा उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी द्वारा नवादा जिले के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों एवं कोचों को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यालयों की सहभागिता हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नवादा जिला के सभी प्रधानाध्यापक/प्राचार्या (मध्य, उच्च, माध्यमिक) तथा मान्यता प्राप्त सीबीएससी/आईसीएससी विद्यालयों को दिनांक 27 से 31 अगस्त तक नामांकण करवाना सुनिश्चित करेंगे। खेल प्रतियोगिता का आयोजन 02, 03 एवं 04 सितम्बर 2024 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में किया जायेगा। जिस विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक और निदेशक के द्वारा टीम लाया जायेगा तथा खिलाड़ियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर यदि राज्य स्तर पर मेडल लाया जाता है तो वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक/शारीरिक शिक्षा शिक्षक/अनुदेशक के साथ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
आयोजन स्तर पर प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने पर प्राथमिक उपचार किये जाने हेतु पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, नर्स की प्रतिनियुक्ति, दो एम्बुलेंस एवं उपचार संबंधी औषधी की उपलब्धता के साथ हरिश्चन्द्र स्टेडियम में स्वास्थ्य शिविर लगाने की व्यवस्था, असैनिक शल्य चिकित्सा-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी, श्री नवीन कुमार पाण्डेय, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी , राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री अलखदेव प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद के साथ-साथ सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Aug 30 2024, 19:52