कल 31 अगस्त को रिटायर हो रहे बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, ये वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बन सकते है अगले चीफ सेक्रेटरी
डेस्क : बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। उनके सेवा विस्तार के लिए केंद्र सरकार को कोई प्रस्ताव बिहार सरकार ने नहीं भेजा है। ऐसे में अगले मुख्य सचिव को लेकर कई नाम चर्चा में हैं।
अगले मुख्य सचिव 1989 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अमृत लाल मीणा के बनाये जाने के आसार हैं। आज शुक्रवार को राज्य सरकार अधिसूचना जारी कर सकती है। श्री मीणा अभी कोयला मंत्रालय में सचिव हैं। वह अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार इनमें अमृत लाल मीणा का नाम सबसे आगे है। वे बिहार सरकार के कई विभागों में महती जिम्मेवारी संभाल चुके हैं। इनके अतिरिक्त संभावित कई नाम हैं, जिनमें 1990 बैच के दो आईएएस तथा वर्तमान विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद और केंद्रीय स्कूली शिक्षा के सचिव संजय कुमार भी हैं।
शुक्रवार को सरकार मुख्य सचिव के अतिरिक्त अन्य बड़े विभागों के प्रधान पदों पर स्थानांतरण का आदेश जारी कर सकती है। वहीं नए डीजीपी की भी घोषणा होगी।
Aug 30 2024, 10:24