/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz नवादा :- दारोगा को कोर्ट से लगा बड़ा झटका, वेतन से 2 हजार रूपये काटने का आदेश, वेशर्म पुलिस की करतूत से न्यायालय परेशान Ppn News Hub Nawada Bihar
नवादा :- दारोगा को कोर्ट से लगा बड़ा झटका, वेतन से 2 हजार रूपये काटने का आदेश, वेशर्म पुलिस की करतूत से न्यायालय परेशान
नवादा जिले की वेशर्म हो चुकी पुलिस से न्याय का मंदिर परेशान है। पकरीबरांवा के बाद अब रोह पुलिस के विरुद्ध न्यायालय को आदेश निर्गत करना पड़ा है। कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके से नहीं करने के आरोप में एक दारोगा को कोर्ट ने झटका दिया है। उनके वेतन से 2 हजार रूपये काट कर सरकारी खजाना में जमा किये जाने का आदेश दिया गया है। मामला रोह थाना कांड संख्या-179/24 से जुड़ा है। बताया जाता है कि उक्त कांड के अभियुक्त सुगन यादव काराधीन है। उनके खिलाफ कांड का विचारण विशेष न्यायाधीश पोक्सो मनीष द्विवेदी की अदालत में विचाराधीन है। काराधीन आरोपित द्वारा जमानत याचिका दायर किया गया है। जिसकी सुनवाई के लिये अदालत द्वारा कांड दैनिकी की मांग की गई थी। लेकिन कांड के अनुसंधानकर्ता ने दूसरे कांड की दैनिकी लगाकर अदालत को भेज दिया।सुनवाई के क्रम यह बात उजागर हुई की अनुसंधानकर्ता के द्वारा भेजा गया कांड दैनिकी किसी दूसरे कांड से सम्बंधित है। इसकी सूचना अनुसंधानकर्ता को दी गई।

बावजूद अनसंधानकर्ता ने भूल सुधार नही किया। तब अदालत ने यह पाया कि अनुसंधानकर्ता अपने पदीय कार्य का सही तरीके से निर्वहन करने में घोर लापरवाही बरत रहे हैं तथा कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया है। जिससे न्यायिक कार्य बाधित हुआ। जबकि काराधीन अभियुक्त को यह अधिकार है कि उसके जमानत आवेदन का निष्पादन शीघ्र किया जाय। न्यायाधीश ने अनुसंधानकर्ता काे आदेश दिया है कि वांछित कांड दैनिकी के साथ अगली निर्धारित तिथि को अदालत में उपस्थित रहें। वहीं आरक्षी अधीक्षक काे निर्देश दिया है कि अनुसंधानकर्ता के वेतन से 2 हजार रूपये काटकर सरकारी खजाना में जमा कर अदालत को सूचित करें।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डीईओ के आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन मामला फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक नियोजन का है
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड शिक्षक नियोजन में फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक उज्जवल कुमार आजाद का नियुक्ति फर्जी प्रमाणित होने के बावजूद कार्रवाई से नियोजन इकाई कतरा रही है।
इस बावत डीईओ ने पुनः पत्र निर्गत कर कार्रवाई प्रतिवेदन की मांग की है। आश्चर्य तो यह कि बीडीओ आरटीआई कार्यकर्ता से आरोपी का नम्बर व पता की मांग कर रहे हैं। बता दे कि जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने उज्जवल कुमार आजाद की नियुक्ति से संबंधित फोल्डर की मांग नियोजन इकाई से की थी।

उपलब्ध कराये फोल्डर में नियुक्ति में अनियमितता पाये जाने पर डीईओ ने उक्त मामले में नियोजन इकाई को नियुक्ति रद्द कर अग्रेतर कार्रवाई का आदेश निर्गत किया था। वहीं उक्त मामले में एक माह बाद भी नियोजन इकाई द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने को डीईओ ने‌ काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने पुनः कार्रवाई कर प्रतिवेदन की मांग कर दी। अब बीडीओ आरटीआई कार्यकर्ता से आरोपी का मोबाइल नम्बर मांग रहे हैं ताकि उससे स्पष्टीकरण की मांग की जा सके। अब सबसे बड़ा सवाल यह कि जब डीईओ ने नियोजन रद्द कर कार्रवाई का आदेश निर्गत किया है तब फिर स्पष्टीकरण कैसा। जाहिर है नियोजन इकाई एकबार फिर मामले को टाल मटोल कर शिक्षक को बचाने में जुटी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- लोदीपुर जफरा गांव के समीप बाधार में पेड़ से लटका मिला एक व्यक्ति का शव जांच में जुटी पुलिस हत्या का लगाया जा रहा आशंका : मृतक के परिजन
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर जफरा गांव के समीप बधार स्थित कहुआ के पेड़ में एक व्यक्ति का शव लटका हुआ पाया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दे की बाधार में घास काटने गई महिला को पेड़ में लटका हुआ शव पर नजर पड़ी तो शोर मचाने के बाद काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए।
शव की पहचान सहजपुरा निवासी दशरथ सिंह के 48 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में हुई है। मृतक के गले में दो गमछा से बांधकर पेड़ से लटका दिया गया है। उसके गले में एक गमछा लाल रंग का है वहीं दूसरा उजाला रंग का गमछा पाया गया है। लाल गमछा मृतक का बताया गया वहीं उजाला गमछा किसी अन्य व्यक्ति का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को पेड़ में लटका दिया है।

घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए सभी अचंभित है। जानकारी मिलते ही परिजन व शुभचिंतक वहां पहुंचे सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ टू सुनील कुमार थाना अध्यक्ष राजगृह प्रसाद SI कमलेश कुमार तथा अन्य पुलिस बल वहां पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।

सूचना के बाद फोरेंसिक विभाग के पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नारदीगंज थाना अध्यक्ष का कहना है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- बाइक से लाया जा रहा 213 लीटर महुआ शराब बरामद
नवादा जिले के अकबरपुर पुलिस की निष्क्रियता के कारण अबैध शराब निर्माण व बिक्री का धंधा परवान चढ़ रहा है। शराब पीकर रात तो रात दिन के उजाले में भी बाजार में झूमते शराबियों को कभी भी देखा जा सकता है।
वैसे कोई निष्क्रिय न कहे इसके लिए दिखावे के तौर पर शराब‌ की बरामदगी कर खानापूर्ति की जा रही है। थानाध्यक्ष के अबतक के कार्यकाल में सभ्य, निष्पक्ष जनप्रतिनिधियों समेत समाजसेवी थाना से दूरी बना ली है। शांति समिति की बैठक इसका ज्वलंत उदाहरण है। कभी शांति समिति की बैठक में लोगों का भरमार हुआ करता था आज दर्जन में सिमट कर रह गया है।

कारण स्पष्ट है थानाध्यक्ष का लोगों से कटे कटे रहना। बहरहाल साहेबगंज से पुलिस ने जंगल की ओर से बाइक लाये जा रहे 213 लीटर महुआ शराब बरामद कर बाइक को जप्त किया है। शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- शौच करने जा रहे अधेड़ की विद्युत स्पर्शाघात से मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, अग्रतर कार्रवाई जारी
नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पुनौल बेलदारी गांव में अधेड़ की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। मृतक शौचा करने बधार गया था जहां खेत पटवन के लिए जमीन के अंदर बिछाए बिजली तार की चपेट में आ गया जिससे मौके अधेड़ की मौत हो गई।
मौत के बाद गांव में मातम का माहौल पसर गया। सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान फगु चौहान के 45 वर्षीय पुत्र मुनिरका नोनिया के रूप में की गयी है। बता दें इसके पूर्व सोमवार को राधे बिगहा गांव के आहर में डूबकर 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी थी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- साइबर पुलिस की साइबर ठगों पर सर्जिकल अटैक, 5 अपराधी गिरफ्तार अन्य की तालाश जारी
नवादा जिले में साइबर ठगों को पुलिस ने धर दबोचा है। साइबर थाना की पुलिस इन अपराधियों के पीछे बहुत दिनों से थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी अपराधियों को एक बगीचे में बैठकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते हुए।
इस मामले में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जा रही है। इसमें साइबर पोर्टल से मिली शिकायतों को आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा साइबर अपराधियों की डिटेल उपलब्ध कराया है, जिसके बाद साइबर थाना की पुलिस ने तकनीक और गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई किया है। उन्होंने बताया कि साइबर ठग इस्लामिक फाइनेंस बैंक से सस्ते दर पर लोन, वीडियो और डोमिनोज का फ्रेंचाइजी देने के नाम पर देश के विभिन्न राज्य के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

इस मामले में पुलिस की छापेमारी सफल रही।वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंतरे गांव के बगीचे में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक साथ पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी के पास से मोबाइल डेटा बरामद हुआ है। पहले ये लोगों को फोन करते हैं और उन्हें नकली कागजात बनाकर भेजते हैं। ये पहले प्रोसेसिंग चार्ज के रूप 1,750 रुपये की मांग करते थे। उसके बाद अन्य तरीके से पैसे की मांग करते है।

फ्रेंचाइची देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस के तौर दो से तीन लाख रुपये की मांग करते हैं। उसके नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट एवं अन्य प्रोसेस के नाम पर पांच से छह लाख रुपये की मांग करते हैं। छापेमारी के दौरान साइबर अपराधियों के पास से 16 एंड्राइड मोबाइल, चार पन्ने का कस्टमर डेटा शीट, चार आधार कार्ड, चार वोटर कार्ड, चार पैन कार्ड, चारो विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर नाम ई-मेल इत्यादि लिखा हुआ दो कॉपी को बरामद किया है, जिसका उपयोग साइबर अपराधी करते थे।

गिरफ्तार हुए अपराधियों की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव के केदार प्रसाद का पुत्र शशिकांत कुमार उर्फ बबलू, नरेन्द्र प्रसाद का पुत्र पवन कुमार, बबलू कुमार का पुत्र शशिकांत कुमार है. नालंदा जिले के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र के खंदक मोहल्ले का निवासी शैलेंद्र कुमार का पुत्र शशिकांत सिंह उर्फ गुड्डू और दीप नगर थाना क्षेत्र के देवी सराय मोहल्ले का निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र रवि कुमार के रूप में हुयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- रजौली के बाद गोविन्दपुर डायरिया की चपेट में प्रभारिक चिकित्सक ने लिया भर्ती पीड़ितों का जायजा
नवादा जिले के रजौली प्रखंड के बाद अब गोविन्दपुर प्रखंड में डायरिया का प्रकोप हुआ है। प्रखंड मुख्यालय बाजार के सराय नउआ ट़ोला मुहल्ले के कई पीड़ितों को गंभीर हालत में इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा दर्शन गांव में कई लोग इसकी चपेट में आ जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं। सूचना के आलोक में पहुंची मेडिकल टीम के सदस्यों ने वहां कैंप कर पीड़ितों का इलाज आरंभ किया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समुचित चिकित्सा के साथ पीड़ितों के लिये विशेष चिकित्सा का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही पीड़ित गांवों में मेडिकल कैंप लगाने तथा बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का भी निर्देश दिए गए।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आहर में डूबने से बालक की मौत, मचा कोहराम
नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के राधे बिगहा गांव के दो मुहानी आहर में बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राधे बिगहा निवासी मिथलेश राजवंशी के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है जिसका उम्र लगभग 12 वर्ष बताया जा रहा है।

बताया गया है कि मृतक सुबह शौच के लिए बहार गया था। शौच के बाद सफाई के लिये आहर की पानी में जहां पैर फिसलने से वह‌ गहरे पानी में चला गया। तैरना नहीं जानने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी।

चरवाहे की नजर पानी में तैरते शव पर पड़ते ही सूचना परिवार वालों को दी। ग्रामिणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला जा सका। शव पर नजर पड़ते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा-बिहारशरीफ के बीच 10 अरब 07 करोड़ से बनेगी लंबी रेल लाइन
नवादा से सीधे बिहारशरीफ, पटना का रेल सफर का जल्द साकार होने की संभावना है । नवादा से सीधे पटना तक ट्रेन की सवारी करने का सपना संजोए लाखों जिलेवासियों का सपना कब पूरा होगा यह कहना मुश्किल था लेकिन उम्मीदें एकबार फिर से जिंदा हुई है ।
दानापुर रेलमंडल द्वारा कराए गए सर्वक्षण के अनुसार नवादा से बिहार शरीफ तक रेललाइन बिछाने के लिए करीब 10 अरब 7 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। रेलखंड निर्माण हो जाने के बाद नवादा सूबे की राजधानी पटना से सीधे ट्रेन लाइन से जुड़ जाएगी। अभी नवादा से ट्रेन के माध्यम से पटना जाने के लिए किऊल या गया होकर जाना पड़ता है और करीब 205 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।

नवादा से बिहारशरीफ के बीच रेललाइन बन जाने के बाद यह दूरी आधी हो जाएगी और नवादा से पटना जाने के लिए महज 110 किलोमीटर का सफर रह जाएगा। पिछले कई दशकों से नवादा से बिहार शरीफ के बीच रेल लाइन बिछाने की मांग की जा रही है। अब यह मांग पूरी होती दिख रही है। पटना से नवादा तक डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी होने के बाद नवादा के आमजन पटना के और करीब हो जाएंगे। नवादा से बिहारशरीफ तक करीब 36 किलोमीटर और बिहारशरीफ से पटना तक 79 किलोमीटर यानी कुल 110 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।

नवादा और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के बीच चार ठहराव स्थल को चिह्नित किया गया है। नवादा के बाद समाय और आदमपुर गांव में हॉल्ट या स्टेशन बनाया जाएगा। नालंदा जिले की सीमा में प्रभु बिगहा और पावापुरी में स्टेशन संभावित है। इस दौरान कई नदी नाले को पार करने के लिए 46 छोटे और 2 बड़े पुल बनाए जाएंगे। रास्ते में पड़ने वाली सड़कों को पार करने के लिए आरोबी क्रॉसिंग और कुछ अंडरपास बनाए जाएंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिले में धूमधाम व धार्मिक रिती रिवाज से मनायी गयी श्रीकृष्ण जमोत्सव
नवादा जिले में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूर्ण धार्मिक रिती रिवाज के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह मंगलवार को दधि कादो के साथ संपन्न हुआ।
नगर के प्रसिद्ध गोवर्द्धन धाम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मध्यरात्रि के बाद कान्हा के प्रकट होते ही गोवर्द्धन मंदिर परिसर प्रेम, वात्सल्य, बालसुलभ चेष्टाओं और बधाई गीतों के सुमधुर तान से गूंज उठा । हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बृंदावन और गोकुलवासियों को पीछे छोड़ते हुए सोहर के धुन पर नाचने लगे । सूरदास का वात्सल्य रस मंच से छलकने लगा और माखन मिश्री , दुग्ध दही का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें दिखने लगी । पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से प्रतिवर्ष आयोजित इस महान अनुष्ठान का यजमानी विधायक विभा देवी, एमएलसी अशोक यादव समेत समस्त राजबल्लभ परिवार ने किया ।
दक्षिण शैली के वास्तुकला से निर्मित बिहार के श्रेष्ठ मंदिरों में सुमार गोवर्द्धन मंदिर में इस वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर अंतरजिला के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल हुए । उन भक्तों ने मंदिर की प्रशंसा करते हुए इसे गोवर्द्धन धाम के रूप में प्रस्तुत किया । मंदिर में प्रातः काल से ही अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जिसमें विद्वान आचार्यों द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया गया । संध्या 6 बजे से भजन संध्या एवं मनभावन झाँकियों का आयोजन किया गया जिसमें नामचीन कलाकारों ने सुमधुर संगीत से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया । बीच-बीच में कृष्ण के नटखट अदाओं और उनकी भिन्न भिन्न लीलाओं से संबंधित आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गई जो श्रद्धालुओं को झूमने के लिए विवश कर रहा था । मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से हम सभी उत्साहित हैं । आदरणीय राजबल्लभ प्रसाद ने जिला को एक अद्भुत सौगात दिया है जिसे अनंतकाल तक याद किया जायगा ।

उन्होंने बताया कि यज्ञाचार्य कुमार गौरव शास्त्री के दिशानिर्देश से सजाये गए लीला मंच पर कलाकारों ने शिव-पार्वती की झांकियां प्रस्तुत करते हुए भक्ति रस से सराबोर कर दिया । दूसरी ओर रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के महसय मुहल्ले में संजय यादव के सौजन्य से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धार्मिक रिती रिवाज के साथ धूमधाम से मनाया गया। हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के सकरा गांव में पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर पूरे गांव के लोग मौजूद रहे। मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव मे एक सप्ताह तक चलने वाले जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !