बड़ी खबर : पटना जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूल रहेंगे बंद, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
डेस्क : पटना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर होने और नदी की धारा के तेज होने के कारण स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के जीवन और स्वास्थ पर खतरा हो सकता है। इसी को लेकर शनिवार 31 अगस्त तक पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में दियारा स्थित विद्यालयों को बंद किया जाता है।
जारी आदेशानुसार जिले के अथमलगोला के रामनगर दियारा, बाढ़ के इब्राहिमपुर, बख्तियारपुर के विरैया रूपस, हरदासपुर दियारा, काला दियारा, रूपस महाजी, दानापुर प्रखंड के अकिलपुर, गंगहारा, हतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस, पानापुर पतलापुर हैवसपुर, फतुहा के मोमिन्दपुर, मनेर के गंगहरा, पतलापूर, मोकामा के शिवनार और पटना सदर के नकटा टोला दियारा में अवस्थित कुल 76 विद्यालयों को बाढ़ के कारण एक सप्ताह तक बंद करने का आदेश दिया गया है।
बताते चले कि पटना में 23 अगस्त को दो नावों की टक्कर के बाद BPSC शिक्षक 25 वर्षीय अविनाश कुमार की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी थी। पानी के तेज बहाव में वो बह गये लेकिन अभी तक लाश का कोई अता-पता नहीं चल सका। घटना दानापुर थाना क्षेत्र के फक्कड़ महतो घाट की थी। 23 अगस्त दिन शुक्रवार की सुबह 8 बजे अविनाश अन्य शिक्षकों के साथ स्कूल जा रहे थे तभी यह घटना हुई थी। इस घटना के बाद लाश की तलाश में एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लगातार लगे रहे लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका। इस घटना के बाद नाव से नदी पार कर स्कूल जाने वाले शिक्षक काफी डरे हुए हैं।
शिक्षकों के डर और विरोध के साथ ही गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी को देखते हुए अब जिलाधिकारी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।
Aug 27 2024, 17:11