/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz पटना के इस गांव के जमीन पर बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा, ग्रामीणों को 30 दिन के अंदर जमीन खाली करने का दिया अल्टीमेटम Bihar
पटना के इस गांव के जमीन पर बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा, ग्रामीणों को 30 दिन के अंदर जमीन खाली करने का दिया अल्टीमेटम

डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटना से सटे फतुहा नगर परिषद के गोविंदपुर के वार्ड छह में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड कई पुश्तैनी मकानों पर अपना दावा ठोकते हुए घर को खाली करने का नोटिस देने के साथ अपना बोर्ड भी लगा दिया है। बोर्ड द्वारा तीस दिन के भीतर जगह खाली करने का निर्देश जारी किया गया है। बोर्ड के इस अल्टीमेटम के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

95 प्रतिशत हिंदू आबादी वाले इस गांव पर वक्फ बोर्ड द्वारा किए गए दावे को यहां के ग्रामीणों ने सिरे से खारिज किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पूर्वज इस जमीन पर सौ-डेढ़ सौ साल से रहते आये हैं व उनके वंशज अब भी कायम हैं। जिन जमीनों पर वक्फ बोर्ड की ओर से दावा किया गया है उसके मालिकों ने बताया कि जब वक्फ बोर्ड से इस संपत्ति के होने का कोई प्रमाण मांगा गया तो कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया। पीड़ित लोग अपने पूर्वजों की संपत्ति को बचाने के लिए हाइकोर्ट की शरण ली है। 

ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों को नोटिस मिला है उनके घर के पीछे एक मजार है। उनका कहना है कि वह लोग दादा-परदादा के जमाने से इस जमीन के मालिक हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड से इस जमीन के अधिकार वाले पेपर दिखाने को कहा है। गांववालों का कहना है कि वक्फ बोर्ड की ओर से जबरदस्ती उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।

मौसम का हाल : पटना सहित दक्षिण बिहार में हल्के से मध्य स्तर और इन जिलों में आज और कल भारी बारिश होने की संभावना

डेस्क : राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार में मंगलवार और बुधवार को मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं। इससे हल्के से मध्य स्तर की बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के सात जिलों में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि उत्तर-पश्चिम और दक्षिण भाग के जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 

जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, उनमें रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर और नवादा शामिल हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मानसून कमजोर है। जिस कारण दक्षिण बिहार के कुछ और मध्य भाग के एक-दो स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश हुई। हालांकि सोमवार को पटना सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज रहा।

राजधानी पटना में पूरे धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, भगवान कृष्ण के अवतरण स्वागत में सुबह से आधी रात तक झूमते रहे पटनावासी

डेस्क : बीते सोमवार 26 अगस्त को राजधानी पटना पूरे धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.., श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा..जैसे जयकारे व भजनों से पूरा पटना गुंजायमान रहा। सोमवार को भादो कृष्ण अष्टमी में पटनावासी मुरलीधर बांके बिहारी कन्हैया के जन्मोत्सव में उमड़ पड़े। श्रद्धा व भक्ति के रंग में रंगे राजधानीवासी सुबह से लेकर आधी रात के बाद तक भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन व अभिषेक के लिए मंदिरों में पहुंचे। आधी रात के बाद तक पटना की सड़कों पर कृष्ण भक्तों की चहल-पहल बनी रही। पटनावासी भगवान कृष्ण के अवतरण स्वागत में झूमते रहे, बधैय्या गाते रहे।

पटना के बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर, मीठापुर स्थित गौड़िय मठ मंदिर, दादीजी मंदिर, अशोक राजपथ मुरादपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर, सीडीए कॉलोनी स्थित बांके बिहारी हनुमान मंदिर, पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शाम ढलने के साथ ही मंदिरों में भीड़ भी बढ़ती चली गई।

इस्कॉन मंदिर में सुबह 7 बजे से रात 1 बजे तक श्रीकृष्ण महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह रहा। मंदिर में प्रवेश के लिए सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह 11 बजे भजन-कीर्तन की शुरुआत हुई। इस्कॉन पटना निर्माण समिति के अध्यक्ष एलएन पोद्दार ने महाभिषेक व महाआरती की। आधी रात(12 बजे) को श्री भगवान का 108 तीर्थजल एवं 251 चांदी कलश द्वारा ब्रह्म संहिता के सस्वर पाठ के बीच अभिषेक किया गया। 

अशोक राजपथ स्थित 210 वर्ष पुराने राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंदिर में मौजूद भक्तों ने जनप्रतिनिधियों से राधाकृष्ण मंदिर को अधिग्रहण से बचाने की गुहार लगायी गई। मौके पर सेवा समिति के सचिव विजय कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

वहीं श्री श्याम मंडल द्वारा श्री दादीजी मंदिर में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार सुबह अर्चना व अंजू टेकरीवाल के नेतृत्व में 251 महिलाओं ने सामूहिक सुन्दरकांड किया । बाद में राधा कृष्ण नृत्य नाटिका व श्रीकृष्ण रासलीला को श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। ‘मुरली बाजेगी राधा नाचेगी’ आदि गाने के साथ रासलीला पर श्रद्धालु भी जमकर झूमे।

पटना के इस्कॉन और गौडियामठ मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम की हुई शुरुआत, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

डेस्क : आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है। पूरे देश में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए मठ-मंदिरों से लेकर घरों तक तैयारियां पूरी हो गई हैं। पटना स्थित इस्कॉन मंदिर को वृंदावन के तर्ज पर सजाया गया है। वहीं गौड़ियामठ मंदिर की सजावट भी देखते ही बन रही है। 

पटना में स्थित इस्क़ॉन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही श्रद्धालु इस्कॉन मंदिर में पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के पूजा पाठ में जुटे हैं। शाम होते-होते इस्कॉन मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। शाम सवा सात बजे से इस्कॉन मंदिर में भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है।

इस्कॉन मंदिर में इस बार 251 चांदी के कलश औऱ दक्षिणायन शंख से भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक किया गया। जन्माष्टमी के मौके पर रात दो बजे तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुला रहेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करेंगे। वहीं मंदिर के भीतर और बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ गई है। जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

मां निकली हत्यारण, प्रेमी को पाने के लिए अपनी ही बच्ची की हत्या कर लाश को दिया था फेंक

डेस्क : एक मां अपने ही बच्चे की हत्या कर दे इसे जानकर आपको सहसा विश्वास नहीं होगा। लेकिन एक ऐसी ही घटना मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है। जहां प्रेम मे पागल एक महिला ने अपनी ही मासूम बच्ची की हत्या कर लाश को सूटकेश में बंद कर फेंक दिया।  

दरअसल बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके से एक बंद सूटकेस से बच्ची का डेड बॉडी बरामद किया गया था। मिठनपुरा थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। जिसके बाद मृतक बच्ची की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग जानकी बल्लभ शास्त्री मार्ग निवासी मनोज कुमार के तीन वर्षीय पुत्री मिस्टी के रुप में हुई थी। वहीं पुलिस के जांच में सबसे चौंकाने वाली बात या सामने आई थी की बच्ची की हत्या के बाद से ही मां घर से फरार पाई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच आरोपी मां को पुलिस की टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पूरे मामले का ही खुलासा हो गया।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक बंद सूटकेस के अंदर से एक मासूम बच्ची का डेड बॉडी बरामद किया गया था। मामले में पुलिस मौक़े पर पहुंच जांच के बाद डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकीन घटना के बाद से ही मृतक बच्चे की मां अपने घर से फरार पाई गई थी। जिसके बाद पुलिस टीम लगातार मामले में अनुसंधान कर आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। इसी दौरान अब मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से मृतक बच्ची के मां को उसके प्रेमी के बहनोई के घर से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी मां ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह किसी और युवक से प्यार करती थी। लेकिन उसका प्रेमी उस बच्ची को अपनाने को तैयार नहीं था। जबकि आरोपी महिला अपने प्यार को हर हाल में पाना चाहती थी। जिसके लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार थी। इसी बात को लेकर जब वह अपने से अपने प्यार को दूर होता देखा तो उसने अपनी बच्ची को ही मिटाने का फैसला कर लिया। इसके बाद शनिवार को आरोपी महिला ने अपने किचन के चाकू से ही अपने तीन वर्षीय मासूम मिस्टी का निर्मम तरीके से हत्या कर दिया और फिर अपने ही घर में रखे गए सूटकेस में उस बच्ची के डेड बॉडी को डालकर और घर के बगल में फेंक दिया। इसके बाद वह घर से फरार हो गई। लेकिन पुलिस ने भी उस महिला को घटना के महज 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर अब पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर दिया है।

शर्मनाक : नाबालिग ही 6 वर्षीय बच्चे को अप्राकृतिक हवन का शिकार बनाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने रंगे हाथ दबोचा

डेस्क : बिहार से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर हमारा समाज किस ओर जा रहा है। दरअसल बिहार के बक्सर जिले के नैनीजोर ओपी क्षेत्र के एक गांव से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़का ही 6 वर्षीय मासूम के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की करने की कोशिश रहा था, जिसे ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा। खम्भे से बांधकर उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि चॉकलेट का लालच देकर आरोपी ने मासूम के साथ दरिंदगी करने का प्रयास कर रहा था

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भोजपुर जिले के कारनामेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। ऐसी भी सूचना है कि वह स्कूल जा रहे छोटे-छोटे बच्चों को बहला फुसलाकर कई बार इस तरह की घिनौनी हरकत कर चुका है। बच्चों ने जब अपने परिजनों से इसकी शिकायत की तो कोई उसका हुलिया नहीं बता पा रहा था। ग्रामीण लगातार नजर बनाए हुए थे। इसी बीच पढ़ने जा रहे एक 6 वर्षीय मासूम को लेकर जैसे ही वह झाड़ियों के पीछे पहुंचा, ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा।

ग्रामीणों की मानें तो आरोपी को इनलोगों ने बड़ी नैनीजोर के बाजार में अक्सर घूमते देखा था। तब उनलोगों को समझ में नहीं आया कि यह लड़का ऐसा है। अकेले में बच्चों को देखकर इस तरह के गंदे काम को अंजाम देने के फिराक में रहता था

पीड़ित बच्चे के मां ने नैनीजोर थाने में आरोपी लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया है।

लखीसराय डीएम के स्वैच्छिक सेवानिवृत को सरकार ने किया स्वीकार, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार के प्रशासनिक गलियारे के एक बड़ी खबर सामने आई है। लखीसराय के जिलाधिकारी रजनीकांत ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आज 26 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई है।  

मिली जानाकारी के अनुसार लखीसराय जिलाधिकारी रजनीकांत ने एक दिन पहले ही 25 अगस्त को आवेदन दिया था। जिसे प्रदेश की नीतीश सरकार ने अगले ही दिन उनके उक्त आवेदन को स्वीकार कर 1 सितंबर 2024 के प्रभाव से उन्हें सेवानिवृति दी है।

बताते चले कि नियमानुसार किसी भी अधिकारी को स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए तीन माह पहले आवेदन देना है। लेकिन राज्य सरकार ने रजनीकांत के मामले उस नियम को शिथिल करते हुए आवेदन के अगले ही दिन उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए इसकी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

सीएसपी संचालक से दिन-दहाड़े लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से लूट और हत्या की खबर मिलना आम बात हो गई है। अपराधी दिन-दहाड़े लूट और हत्या की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। 

ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले से सामने आया है। जहां हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रामनगर उज्जैन लोहियर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की हत्या को अंजाम दिया है। अपराधियों ने 40 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। वहीं सीएसपी संचालक के पैर में गोली लगी है। संचालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार गोली की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों के द्वारा सीएसपी संचालक को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। घटना के शिकार सीएसपी संचालक की पहचान मठलोहियार के कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार अपाची बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। 

वहीं घटना की सूचना पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार सहित हरसिद्धि थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

बिहार में अब बिल्डरों की नहीं चलेगी मनमानी, रेरा ने उठाया यह सख्त कदम

डेस्क : बिहार में अब बिल्डरों की मनमानी नही चलने वाली है। अब वे लोगों से पैसे लेकर निर्धारित अवधि में फ्लैट नहीं सौंपा तो उन्हें 20 लाख रुपये तक जुर्माना देना पड़ेगा। बिहार भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार ने प्रोजेक्ट में देरी करने वाले बिल्डरों पर आर्थिक दंड लगाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा समय अवधि विस्तार के लिए भी उसे निर्धारित शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

दरअसल बिहार में रेरा को अक्सर शिकायत मिलती है कि बिल्डर ने बुकिंग के समय किए गए एग्रीमेंट के अनुसार निर्धारित अवधि के बाद भी फ्लैट नहीं सौंपा है। कई बार चार-पांच साल या उससे अधिक देरी भी होती है। ऐसे में उपभोक्ता ठगा महसूस करते हैं। ऐसे बिल्डरों पर लगाम लगाने के लिए ही रेरा ने जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है। ऐसे बिल्डरों पर जुर्माना अतिरिक्त शुल्क के रूप में लगेगा।

रेरा के नये नियम के अनुसार एग्रीमेंट में निर्धारित अवधि बीतने के छह माह तक फ्लैट सौंपने पर चार लाख रुपये जुर्माना लगेगा। 6 से 10 माह तक 10 लाख रुपये और एक साल से अधिक की देरी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा रेरा ने बिल्डरों और प्रोमोटरों पर लगाम लगाने के लिए अन्य कई निर्णय लिए हैं। 

रेरा अधिनियम की धारा 4(2)(एल)(डी) के तहत प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ऑडिट कराया हुआ खाता छह माह के अंदर जमा कर देना है। बिल्डर इसमें भी अक्सर देरी करते हैं। ऐसे बिल्डरों से रेरा ने कहा है कि प्रोजेक्ट पूरा होने के छह माह के अंदर ऑडिट कराया हुआ खाता जमा कर दें। इसमें देरी पर विलंब शुल्क के रूप में पचास हजार रुपये जुर्माना देना होगा।

इतना ही नही रेरा की ओर से हरेक तीन माह में जारी होने वाली रैंकिंग में इन सब मानकों के अनुसार नंबर दिए जाएंगे। रैंकिंग की रिपोर्ट रेरा की वेबसाइट पर डाली जाती है। रेरा ने कहा है कि प्रोजेक्ट में देरी का असर रैंकिंग पर पड़ेगा।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा सख्त, आज इन मार्गों में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था*

डेस्क : आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है। पूरे देश में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए मठ-मंदिरों से लेकर घरों तक तैयारियां पूरी हो गई हैं। वहीं जन्माष्टमी को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। *प्रमुख मंदिरों के समीप रहेगी कड़ी सुरक्षा* राजधानी में जन्माष्टमी पर प्रमुख कृष्ण मंदिरों के समीप पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज सोमवार शाम से ही पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी। चूंकि इस मौके पर पूरी रात श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है। लिहाजा स्थानीय एसएचओ और पुलिस को पूरी रात क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस्कान मंदिर के अलावा पटना सिटी और ग्रामीण इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वहां एसडीएम और एसएचओ सहित बलों की प्रतिनियुक्त कर दी गई है। *इन मार्गों पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था* जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर जाने वाले रास्ते पर सोमवार दोपहर दो बजे से कोई वाहन नहीं चलेंगे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध की घोषणा की है। हालांकि, बुद्ध मार्ग पर जाम की स्थिति को देखते हुए प्रतिबंध के समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को प्रतिबंध लागू होने पर किसी भी तरह के वाहनों को इस्कॉन मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। कोतवाली टी से ऑटो, ई-रिक्शा सिटी बसों को डाक बंगला के रास्ते पटना जंक्शन भेजा जाएगा। अदालत गंज पूरब से पश्चिम की ओर भी वाहनों के आने की अनुमति नहीं होगी। जीपीओ नीचे से इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाली गाड़ियों का परिचालन आर ब्लॉक के रास्ते किया जाएगा। जीपीओ ओवरब्रिज से इस्कॉन मंदिर की ओर आने वाले वाहनों को मंदिर से पहले अदालत गंज पश्चिम की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।