अमेरिका राष्ट्रपति की आंखों से छलके आंसू, विदाई भाषण में जो बाइडन हुई इमोशनल
#american_president_joe_biden_in_tears_during_chicago_convention
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की शुरुआती रात में केंद्र में रहे। अपने समर्थकों से लंबे समय तक खड़े होकर तालियां बटोरीं और उस पार्टी को विदाई भाषण दिया। अमेरिकी चुनाव से पहले शिकागो में चल रहे चार दिनों के डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान सोमवार रात राष्ट्रपति जो बाइडेन की आंखें नम हो गईं। 81 साल के बाइडेन को उनकी बेटी ऐशले बाइडेन ने कन्वेंशन के दौरान इंट्रोड्यूज़ किया. इस मौके पर उन्होंने बेटी को गले लगाया तो उनकी आंखें छलक पड़ीं।
शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मशाल सौंपी। इसके साथ ही कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति की औपचारिक उ्म्मीदवार बन गई हैं। शिकागो कन्वेंशन के पहले दिन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना विदाई भाषण दिया।
हज़ारों कार्यकर्ताओं और पार्टी के सदस्यों के सामने राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, “क्या आप कमला हैरिस को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का राष्ट्रपति चुनने के लिए तैयार हैं।” बाइडेन इस मौके पर देश के लोगों से गुज़ारिश करते दिखे कि वो कमला हैरिस को वोट करें और अगले चार साल के लिए उन्हें ही चुनें।
लोगों ने हाथ में बैनर लिए हुए थे जिस पर लिखा था 'हम बाइडेन को दिल से चाहते हैं। इस मौके पर जो बाइडेन इमोशनल नज़र आए। उन्होंने कहा, “मैं आपसे प्यार करता हूं', मैं अपने काम से प्यार करता हूं। मैं अपने देश से तो और भी ज्यादा प्यार करता हूं। हमें अपने लोकतंत्र को बचाना होगा। डोनाल्ड ट्रंप को हराने और कमला हैरिस और टिम वॉल्ट्स को अमेरिका के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के तौर पर चुनने के लिए हमें आपकी ज़रूरत है।”
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने विदाई भाषण में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये काम कमला हैरिस के साथ किया। उन्होंने कोरोना के दौर में अमेरिका को पूरी दुनिया में सबसे मजबूत इकोनॉमी बनाने की बात कही। बाइडेन ने ट्रंप पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। ट्रंप जब अमेरिका के बारे में बात करते हैं कि तो लगता है कि अमेरिका कोई बिखरता हुआ देश है। वो दुनिया में अमेरिका की छवि को खराब करते हैं।
Aug 21 2024, 15:42