'सजा बीच चौराहे पर होनी चाहिए', कोलकाता रेप केस पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, की ये अपील
डेस्क: कोलकाता रेप केस को लेकर बॉलीवुड में भी खूब हल्ला हो रहा है। सितारे लगातार इस मुद्दे पर रिएक्शन दे रहे हैं। अब इस मामले पर अनुपम खेर ने एक लंबा वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। एक्टर इस घटना से काफी परेशान और हताश हैं। इसी हताशा और निराशा को उन्होंने अपने वीडियो में जाहिर किया है। एक्टर ने बताया कि वो बीते दिनों से कोशिश कर रहे थे कि इस मुद्दे पर मुखर हो कर बोलें और आवाज उठाए, लेकिन उनके पास शब्दों की कमी थी। इतना ही नहीं एक्टर ने लोगों से अपील की है वो आगे आएं और इस मुद्दे पर आवाज बुलंद करें ताकि कोलकाता रेप केस की पीड़िता को इंसाफ मिल सके। एक्टर ने इस पोस्ट को साझा करते हुए एक दर्द भरा कैप्शन भी लिखा, 'आवाज उठाइये!! हर हालत में आवाज उठाइये! कोलकाता की डॉक्टर बच्ची के साथ जो घिनौना, रूह को हिला देने वाला और मानवता को सदा के लिए शर्मिंदा करने वाला अपराध हुआ है. उसके खिलाफ आवाज उठाइये।'
इसके साथ ही वीडियो में अनुपम खेर ने कहा, 'जब से कोलकाता में उस रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मानवता को हिला देने वाला जघन्य अपराध हुआ है, इसके बारे में सोचकर, सुनकर रूह कांप जाती है, तब से सोच रहा हूं कि क्या बोलूं। रोज सुबह उठता हूं और कुछ न कुछ बोलने की कोशिश करता हूं, लेकिन शब्द कम पड़ जाते हैं। इतनी तकलीफ, इतना गुस्सा, इतना रोश, इतना मानवता का गिरा हुआ कार्य, मानवता को शर्मिंदा करने वाला जघन्य खतरनाक अपराध, अभी भी शब्द नहीं मिल रहे हैं पर सोचा कुछ तो बोलूं, कुछ तो लोगों तक पहुंचाऊं। डीटेल्स सुनी हैं मैंने उस रात की जो उसके साथ हुआ। मां-बाप की एकलौती बच्ची, पढ़ा-लिखाकर मध्यमवर्गी परिवार से जैसे तैसे डॉक्टर बनाया और उन राक्षसों ने...रक्षसों से भी बढ़कर हैं वो जो उन्होंने उसके साथ किया...।
अनुपम खेर ने वीडियो में आगे कहा, 'निर्भया के वक्त हुआ था, हम देखते हैं कि कितने गंदे तरीके से बालात्कार हो सकता है, इतने घिनौने तरीके से हत्या हो सकती है और तब सभी की कॉनशियंस जागती है, लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए किसी भी महिला के साथ उसके खुद के कार्यक्षेत्र में उसके साथ ऐसा हुआ है, इसकी सजा बहुत कड़ी होनी चाहिए और बीच चौराहे पर इतनी खतरनाक होनी चाहि... जब हम इस कार्यप्रणाली से गुजरेंगे, लोग बैठेंगे, फिर इस पर चर्चा होगी, फिर उन्हें 10-20 साल लगेंगे। उन्हें आज ही इसके पीछे जितने भी अपराधी हैं, राक्षस हैं उन्हें सजा बीच चौराहे पर मिलनी चाहिए और इसकी सजा सिर्फ सजा-ए-मौत है और कोई सजा नहीं है।'
एक्टर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, 'हम तो आगे अपनी जिंदगी बढ़ा लेंगे, हमें कोई और मुद्दा मिल जाएगा आवाज उठाने के लिए, हम मुद्दे ढूड़ते हैं और वो सही भी है, सामूहिक आक्रोश दिखाना जरूरी है, लेकिन उस मां-बाप का क्या होगा जिन्होंने सोचा होगा कि पढ़ा लिया हमने अब वो डॉक्टर बन गई है....एक जो सपना होता है वो पूरा हो गया है। मां-बाप को रात के 11 बजे फोन करके बोली कि तुम परेशान न हो सो जाओ। उनका आगे का जीवन क्या होगा। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है, चाहे आपकी बेटी है, चाहे आपकी बहन है, चाहे आपकी पत्नी है, चाहे आपके घर कोई महिला है या नहीं भी है तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक किसी भी कार्यक्षेत्र में आप काम करते हैं तो आपको आवाज उठानी चाहिए। रूह कांप जाती है...मैं सोचता हूं कि अपनी किसी दुनिया में रहूं जहां सब अच्छा है, लेकिन कैसे आत्मा कचोटती है, मेरी आत्मा कचोट रही है, आपकी भी आत्मा कचोट रही होगी, लेकिन आवाज उठाना बहुत जरूरी है दोस्तों आवाज उठाइए।
Aug 20 2024, 16:41