कोलकाता रेप केसः पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैवानियत आई सामने, चौंकाने वाले ये 5 खुलासे
#kolkata_doctor_rape_murder_case_postmartem_report
पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में पूरे देश के डॉक्टर्स में उबाल है। आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सीबीआई ने अपनी जांच भी तेज कर दी है। आरजी कर अस्पताल के 5 डॉक्टर्स को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। वहीं मेडिकल कॉलेज तोड़फोड़ मामले में 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच कोलकाता कांड को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
अब कोलकाता की लेडी डॉक्टर की हत्या और रेप के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ की गई बर्बरता का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। कोलकाता डॉक्टर हत्या मामले में चार पेज की रिपोर्ट तैयार की गई है, रिपोर्ट में बताया गया हैः
1) अबनॉर्मल सेक्सुअलिटी और जेनाइटल टॉर्चर के कारण ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट्स पर गहरा घाव पाया गया।
2) चिल्लाने से रोकने के लिए नाक-मुंह और गले को लगातार दबाया गया, गला घोंटने से थायराइड कार्टिलेज टूट गया।
3) सिर को दीवार से सटा दिया गया, जिससे चिल्ला न सके, पेट, होंठ, उंगलियों और बाएं पैर पर चोटें पाई गईं।
4) इतनी जोर से हमला किया कि चश्मा के शीशे के टुकड़े उनकी आंखों में घुस गए, दोनों आंखों, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था।
5) चेहरे पर आरोपी के नाखूनों से बने खरोंच के निशान मिले, इससे पता चलता है कि पीड़िता ने खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था।
इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए डॉ. सुबर्नो गोस्वामी ने दावा किया था कि पीड़िता के शरीर जिस प्रकार की चोटें पाई गई हैं वह एक व्यक्ति से संभव नहीं है। गोस्वामी ने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने जो सैंपल लिए हैं। उसमें मृतक लेडी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट काफी मात्रा में सीमेन मिला है। इसकी मात्रा करीब 151 ग्राम के करीब है। गोस्वामी ने कहा कि इतना सीमेन सिर्फ एक से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने पर ही संभव है।
कोलकाला के आरजी कर हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार तड़के यह घटना सामने आई थी। कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक लेडी डॉक्टर की डेडबॉडी पाई गई थी। शुरुआत में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था लेकिन बाद में इस मामले की जांच में डॉक्टर के शरीर पर इंजरी और प्राइवेट पार्ट पर चोट मिलने के बाद हत्या और रेप का मामला माना गया था। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को अरेस्ट किया था। जिसकी पहचान संजय रॉय के तौर पर हुई थी।
Aug 17 2024, 10:41