क्लाइडोस्कोप 2024 अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता का सफल आयोजन
क्लाइडोस्कोप 2024 अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता का सफल आयोजन, लोयोला जूनियर स्कूल (बिष्टुपुर) के ऑडिटोरियम
संपन्न हुआ।
यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए सराहनीय प्रयास रहा । जिसमें कक्षा एक से पंचम् वर्ग तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इस प्रतियोगिता का मुख्य प्रसंग - 'टू इंफिनिटी एंड बियॉन्ड' था । जिसका अर्थ है 'अनंत की ओर और उससे परे ' यह प्रतियोगिता हमारे इसरो के बहादुर वैज्ञानिकों को हमारी श्रद्धांजलि है। जिन्होंने हमारे अंतरिक्ष अभियानों को संभव बनाने के लिए अथक प्रयास किया जिससे दुनियाभर में भारत की विश्वसनीयता को बढ़ावा मिला है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रद्धेय फादर रेक्टर के. एम .जोसेफ ने प्रार्थना की तथा सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लाइडोस्कोप 2024 के प्रसंग गीत 'अ रॉकेट्स ड्रीम' (एक रॉकेट का सपना) से हुई, जिसे लोयोला स्कूल की शिक्षिका श्रीमती मधुमिता दास गुप्ता ने लिखा था।
कक्षा चतुर्थ एवं पंचम
के बच्चों ने योगा के माध्यम से प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया ।
इस प्रतियोगिता में लगभग 22 स्कूलों के 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल मिलाकर आठ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जो इस प्रकार थे :-
'मून वॉक मैडनेस' - यह कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता थी।
'रिटर्न ऑफ द एलियंस' यह कक्षा एक के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता थी ।
'द स्टारी नाइट' - कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता थी ।
`शिप-शेपʼ - यह कंप्यूटर पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता थी इस प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों ने भाग लिया ।
'कॉस्मिक ट्रिविया' कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के छात्र - छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी ।
'स्टार वईस ʼ यह कहानी लेखन की प्रतियोगिता थी । जिसमें कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों ने भाग लिया था ।
'सनी साइड अप' कक्षा द्वितीय एवं तृतीय के बच्चों के लिए गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
'द सेलीस्टियल वॉक' यह एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता थी । जिसमें कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों ने भाग लिया था । समापन समारोह काफी शानदार था, जिसमें मुख्य अतिथि श्रद्धेय फादर डेविड विसेंट का स्वागत किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित किया। परिणाम घोषित होते ही विद्यालय के प्रशासक गण एवं मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किए । माहौल को खुशनुमा बनाए रखने के लिए मधुर संगीत एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर विनोद फर्नांडिस ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी हम क्लाइडोस्कोप
प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं और इस प्रसंग के माध्यम से हम इसरो के वैज्ञानिकों को हृदय से सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं । क्लाइडोस्कोप जैसी प्रतिस्पर्धा जमशेदपुर के छात्रों के बीच सहयोग की भावना का विकास करती है ।
चैंपियनशिप पुरस्कार मुख्य अतिथि फादर डेविड विसेंट के द्वारा - गुलमोहर स्कूलको प्रदान किया गया ।
दूसरे स्थान पर कारमेल कॉलेज था ।उपप्रधानाचार्या (जूनियर स्कूल) श्रीमती विनीता एफ. एक्का ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि क्लाइडोस्कोप के माध्यम से हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं जिससे बच्चों के ज्ञान में वृद्धि हो।
राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Aug 15 2024, 11:48