/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz s:17
कैमरून में फंसे झारखंड के 17 मजदूर सुरक्षित घर लौटे, वतन वापसी से चेहरों पर आई मुस्कान

#17jharkhandlaborersstrandedincameroonreturnhomesafely

अफ्रीका के कैमरून में पिछले कई महीनों से फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर आखिरकार सकुशल वतन लौट आए हैं। सोमवार को 19 में से 17 मजदूरों की घर वापसी हुई। उन्हें विदेश मंत्रालय और राज्य श्रम विभाग के हस्तक्षेप के बाद वापस लाया गया। जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई।

19 में से 17 मजदूरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी

विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे झारखंड के 19 में से 17 मजदूरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी हो गयी है। ये मजदूर बोकारो और हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं। सोमवार को सभी अपने घर पहुंच गये। बताया गया है कि दो अन्य मजदूरों की वापसी 26 अगस्त को होगी। ये मजदूर एक एजेंसी के जरिए कैमरून में बिजली ट्रांसमिशन का काम करने वाली ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी में मजदूरी करने ले जाये गये थे।

कंपनी ने चार महीने से श्रमिकों को वेतन नहीं दिया

झारखंड प्रवासी प्रकोष्ठ की नियंत्रण कक्ष अधिकारी शिखा लाकड़ा ने बताया कि बोकारो और हजारीबाग जिलों से संबंधित ये मजदूर 19 कैमरून गए थे और वहां बिजली संचरण परियोजना से जुड़ी एक कंपनी में कार्यरत थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने चार महीने से उनका वेतन रोक दिया, जिससे वे आर्थिक संकट में आ गए।

सोशल मीडिया के जरिए लगाई थी मदद की गुहार

मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो संदेश साझा कर केंद्र एवं झारखंड सरकार से हस्तक्षेप और वतन वापसी कराने की गुहार लगायी थी। इसके बाद झारखंड सरकार के श्रम विभाग ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया था. मंत्रालय ने अफ्रीकी देश में स्थित दूतावास की मदद से मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान और उनकी स्वदेश वापसी सुनिश्चित करायी है

दो मजदूर आज लौटेंगे घर

सोमवार को घर लौटे मजदूरों में बोकारो के प्रेम टुडू, सिबोन टुडू, सोमर बेसरा, पुराण टुडू, रामजी हांसदा, विरवा हांसदा एवं महेन्द्र हांसदा और हजारीबाग के आघनू सोरेन, अशोक सोरेन, चेतलाल सोरेन, महेश मरांडी, रामजी मरांडी, लालचंद मुर्मू, फूलचंद मुर्मू, बुधन मुर्मू, जिबलाल मांझी, छोटन बासके और राजेंद्र किस्कू शामिल हैं। दो मजदूर हजारीबाग के फूलचंद मुर्मू और बोकारो के बबलू सोरेन 26 अगस्त को लौटेंगे।

*लखनऊ में नगर विकास/उर्जा मंत्री श्री ऐ के शर्मा से कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने मुलाक़ात,सूरापुर पावर स्टेशन की क्षमता वृद्धि बढ़ाने कि मांग की*
आज लखनऊ में नगर विकास/उर्जा मंत्री श्री ऐ के शर्मा से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के करौंदी कलां व तवक्कलपुर नगरा सूरापुर के पावर स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने पर मंत्री जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर क्षेत्रवासियों के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
पावर स्टेशन कि कुल बजट 4.15 करोड़ रुपए है। मा0 मंत्री जी ने अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। पावर स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने से क्षेत्रवासियों को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात।

#भाजपा_कादीपुर #विधानसभा_क्षेत्र_कादीपुर_191 #विकसित_कादीपुर #पावर_स्टेशन_क्षमता_वृद्धि #करौंदी_कलां_पावर_स्टेशन #तवक्कलपुर_नगरा_सूरापुर_पावर_स्टेशन _________________........
राजेश गौतम विधायक - 191 विधानसभा कादीपुर - सुल्तानपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा ______________________
जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक ने प्रेस वार्ता कर लगाया आरोप, यूट्यूब चैनल पर फर्जी खबर से हमारी प्रतिष्ठा धूमिल, कानूनी कार्रवाई की

गयाजी। जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक मृत्युंजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके खिलाफ भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं। इन खबरों में उनकी निजी गाड़ी को चोरी की बताकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि यूट्यूब व फेसबुक पर सक्रिय एक चैनल तथा गया के ही एक अन्य यूट्यूबर अमित कुमार ने बिना किसी जांच-पड़ताल और सच्चाई की पुष्टि किए उनकी टाटा सफारी (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-19केजी-2409) को चोरी का वाहन बताने वाली खबर प्रसारित की।

वाहन का स्पष्ट रिकॉर्ड

उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित वाहन पूर्णिया स्थित शंकर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से टाटा फाइनेंस के माध्यम से लोन पर खरीदा गया था। दिसंबर 2017 से लेकर नवंबर 2024 तक ईएमआई की सभी किस्तें उनके बैंक खाते से नियमित रूप से जमा की गई हैं। इसका पूरा विवरण बैंक स्टेटमेंट में उपलब्ध है।

अवैध उगाही का भी आरोप

पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने यह भी कहा कि संबंधित यूट्यूब चैनल के रिपोर्टर परिवहन विभाग से जुड़े कर्मियों से अक्सर अवैध राशि की मांग करते रहते हैं। कई बार उनसे भी धन की मांग की गई थी, लेकिन जब उन्होंने राशि देने से इनकार किया, तो उनके खिलाफ झूठी व भ्रामक खबरें चलाई जाने लगीं।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी

लिपिक मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि वे इस मामले को लेकर न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कदम इसलिए जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह के चैनल या व्यक्ति बिना सत्यापन किसी की छवि को धूमिल न कर सकें।

अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपित छांगुर की 13.02 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की कुर्क

लखनऊ । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके से धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की 13.02 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।

ईडी ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि ईडी कार्यालय ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में स्थित 13.02 करोड़ रुपये मूल्य की 13 अचल संपत्तियों को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत अनंतिम रूप से कुर्क किया गया है। जो कि छांगुर और अन्य से संबंधित धन शोधन के मामले में गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से संबंधित साजिश के लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि धर्मांतरण के मामले की जांच कर रही टीमों के हाथ कई अहम सुराग लगे थे, जिसमें यह पता चला था कि हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण कराने के लिए छांगुर को विदेशों से फंडिंग होती है। उसके और उसके करीबियों के 40 खातों में करोड़ों रुपये विदेशों से आने की साक्ष्य भी मिले थे। इसके बाद ईडी ने अपनी जांच शुरू की थी।
Direction Vastu by Dhiren Shah: Guiding Spaces, Transforming Lives.

In a world where rapid urbanization and modern architecture often overshadow traditional practices, Direction Vastu has emerged as a trusted guide for those seeking harmony, prosperity, and peace in their living and working spaces. Founded by veteran Vastu consultant Dhiren Shah, the company brings together the time-tested principles of Vastu Shastra with contemporary design, creating environments that radiate positivity and balance. With its philosophy rooted in aligning spaces with natural energies, Direction Vastu has become a leading name in holistic spatial transformation.

With over 32 years of experience, Mr. Shah has consulted for thousands of clients across India and abroad. His expertise spans residential, commercial, and industrial projects, where he has successfully helped people overcome architectural challenges through energy alignment. His reach extends beyond one-on-one consultations, as he has also appeared in more than 3,000 live television episodes, where he shared insights, remedies, and guidance with a mass audience. His approach focuses not only on correcting structural issues but also on fostering emotional, financial, and spiritual growth.

At the heart of Direction Vastu lies a simple but profound belief that when spaces are aligned with nature’s laws, life flows effortlessly. Unlike generic or one-size-fits-all methods, the company takes a personalized approach. Every consultation involves a detailed study of directional energies, environmental surroundings, and the unique lifestyle of occupants. Based on this, Mr. Shah suggests practical, non-invasive remedies that bring measurable improvements in well-being, relationships, and productivity.

Services provided by Direction Vastu stretch a long way. These comprise residential and commercial consulting, industrial and factory planning, pre-planning, and some other projects, which include hospitals, hotels, and business houses. Among the most praised activities of the company is the usage of non-destructive solutions. Direction Vastu suggests achieving this at a fraction of the cost of wrecking a demolition with effective modifications like the positioning of mirrors, the use of certain colors, rearrangement of furniture, as well as the addition of things like plants, pyramids, or crystals to divert the energy into the right channels.

Direction Vastu has, over the years, established a name of trust in India. Its customers include homeowners and business people, builders, and spiritual practitioners. The grateful testimonies in health, peace of mind, financial stability, and professional success following consultations are common. Its working method of transparency and its delivery in proven outcomes further earned the company several awards and honors, in respect to its contributions to the architectural field, as well as well-being and preservation of Indian heritage in general.

With modern architecture developing and cities getting bigger with each passing day, Mr. Shah feels that there is no better time than now to plan with an eye towards being energy conscious. Direction Vastu has taken the responsibility to make Vastu Shastra applicable and practical to the modern era. It is the corporation of the ever-changing lifestyle making Vastu applicable to it, providing solutions that fit into the ever-changing lifestyle. The vision of the company is where every home, office, and industrial establishment would be custom-made with traditional yet innovative handling.

Direction Vastu is intensively present online, on social sites like Facebook, Instagram, YouTube The team promotes educational information, case studies, live sessions, and practical pieces of advice through these channels that allow thousands of followers to make changes in their environment by introducing change on a small scale. These initiatives have turned the brand not only into a consultancy firm but also a resource centre for anyone interested in Vastu-based living.

Direction Vastu is an ideal solution for anyone interested in creating a new house, developing their businesses, or seeking to gain inner peace in their everyday lives. The company has its own special touch in blending ancient wisdom, the practicality of modern times, and its mission in uplifting lives is something that has made it a truly special way to make it happen.

For More Details Please connect with us!

Address: 507, Wall Street-1, Opp. The Orient club, Gujarat College Road, Ashram Road, Ahmedabad,

India 380006 Gujarat

Contact: 9227236188, 90996 12179

E-Mail:

Website: www.directionvastu.com

हॉकी के रंग में रंगा बिहार* - *गांव गांव तक पहुंचा हॉकी का जादू*

- *29 अगस्त से 7 सितंबर राजगीर, बिहार में पहली बार हो रहा है हीरो एशिया कप 2025* *पटना, 25 अगस्त 2025*:- बिहार में पहली बार राजगीर खेल परिसर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित होने वाली हीरो एशिया कप 2025 बिहार से संबंधित एक पत्रकार सम्मेलन पाटलिपुत्र खेल परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आज आयोजित किया गया। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंदर,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण, हीरो एशिया कप के लिए पटना पहुंची भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और प्रशिक्षक क्रेग फुल्टन शामिल रहे प्रेस वार्ता में। हीरो एशिया कप 2025 के बारे में जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण मे बताया कि बिहार में पहली बार बिहार में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित इस प्रतियोगिता का यह 12 वां संकरण है जिसमें भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया,कोरिया,कजाखिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हो रहीं हैं। गत विजेता दक्षिण कोरिया पांच खिताब (1994, 1999, 2009, 2013 और 2022) के साथ पुरुष एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल टीम है, जिसके बाद भारत (2003, 2007 और 2017) और पाकिस्तान (1982, 1985 और 1989) का स्थान है, जिन्होंने तीन-तीन बार टूर्नामेंट जीता है। हीरो एशिया कप को देखने के लिए दर्शकों के लिए निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गयी है लेकिन इसके लिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए और सुरक्षा कारणों से उन्हें ticketgenie app डाउनलोड कर उसमें टिकट बुक करना पड़ेगा,26 अगस्त से टिकट की बुकिंग शुरु हो जाएगी। सभी देश के टीमें सारी सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजगीर के विभिन्न होटलों में ठहरेंगी तथा भारतीय हॉकी टीम राजगीर खेल परिसर में ही रहेगी। सरकार द्वारा खिलाडियों और दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा का समुचित इंतजाम किया गया है । 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। उनके सम्मान में ही 29 अगस्त को हीरो एशिया कप 2025 का शुभारंभ हो रहा है। 30 और 31 अगस्त को टूर्नामेंट के दौरान ही राजगीर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l 30 अगस्त को 'हॉकी विद हरमनप्रीत' का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आसपास के गावों के बच्चे और युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत के साथ हॉकी खेलेंगे और हॉकी के महत्त्वपूर्ण गुर सीखेंगे। यह कार्यक्रम गांव गांव तक खेल संस्कृति के विकास और युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रखा गया है। इसी प्रकार 31 अगस्त को 'संडे ऑन साइकिल' का विशेष कार्यक्रम रखा गया है जिसमें आसपास के गाँवों के बच्चे युवा खिलाड़ी तथा भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी और अधिकारी 5 किलोमीटर तक आसपास के इलाकों में साइकिल चलाएंगे। यह खिलाडियों और लोगों में स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ साथ हर उम्र के लोगों में खेल संस्कृति के विकास के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। हॉकी के जुनून को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 17 अगस्त से शुरू हुई ट्रॉफी गौरव यात्रा बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ चेन्नई, चंडीगढ़ (पंजाब, हरियाणा), दिल्ली, ओडिशा,असम और झारखंड राज्यों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में हॉकी के प्रति रुचि जगाना, खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और इस ऐतिहासिक आयोजन में जनभागीदारी सुनिश्चित करना है। अब तक झारखंड ओड़िशा, चंडीगढ़ राज्यों सहित बिहार के 28 जिलों में पहुंच चुकी है ट्रॉफी गौरव यात्रा । 29 तारीख को राजगीर पहुंच कर इस यात्रा का समापन होगा। आज भारतीय हॉकी टीम के बिहार पहुंचने के साथ चीन,कोरिया,चीनी ताइपे, जापान, मलेशिया टीम बिहार आ चुकीं हैं। बाकी टीमें कल पहुंच जाएंगी। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमन प्रीत सिंह ने कहा कि हम बिहार में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं, मैदान आशाजनक लग रहा है। हम खेल के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि खिलाड़ियों के रूप में हमारे लिए टर्फ बहुत महत्वपूर्ण है। हमें एशियाई टीमों से कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन हम जीतने के लिए दृढ़ हैं। मैं राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विश्व स्तरीय हॉकी टर्फ पर खेलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ। मैंने इसे पहले तस्वीरों में देखा था, लेकिन मैं वहाँ खुद जाने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। राजगीर खेल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ, मुझे यकीन है कि बिहार जल्द ही अपनी धरती से हॉकी चैंपियन तैयार करेगा। हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार के लिए गर्व का क्षण है। यह न केवल राज्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल आयोजन की क्षमता को प्रदर्शित करेगा, बल्कि पर्यटन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी बिहार की वैश्विक छवि को सुदृढ़ करेगा। राजगीर खेल परिसर का विश्वस्तरीय हॉकी स्टेडियम इस आयोजन को और भी भव्य बनाएगा। हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार के लिए ऐतिहासिक है, जो खेल, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में राज्य को वैश्विक मंच पर स्थापित करेगा।
पंजीकृत मज़दूर 30 सितंबर तक आवेदन कर पाएं लाभ: मंगल तिवारी

मिर्जापुर। पूरे प्रदेश में पंजीकृत श्रमिकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिनमें पूराने आवेदनों पर छूट दी गई है जिसमें आवेदन करने की अंतिम समय 30 सितंबर है। उक्त बातें मज़दूर नेता मंगल तिवारी ने कही।

मज़दूर नेता ने मीडिया को बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने बीते जून को श्रमिक हितलाभ योजना में छूटे आवेदनों के लिए तिथि बढ़ाई है। माकू यूनियन ने बोर्ड बोर्ड कार्यालय का आभार मानता है।

मज़दूर नेता तिवारी के अनुसार पत्र संख्या एल 178353/2025 दि0. 06 जून को बोर्ड सचिव द्वारा यह निर्देश जारी किया गया था।

उक्त पत्र में बताया गया था कि बोर्ड का वेबपोर्टल 9 फरवरी 2024 से बंद होने के कारण ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो समय से नवीनीकरण एवं योजना आवेदन नहीं कर पाए तथा योजना अंतर्गत प्रावधानित समय- सीमा वेबपोर्टल बंद होने के कारण समाप्त हो गई थी, उन्हें वेबपोर्टल संचालित होने के उपरांत नवीनीकरण एवं योजना आवेदन करने हेतु माह मार्च -2025 तक छूट प्रदान की गई थी।

बावजूद इसके उक्त छूट समाप्त हो जाने के उपरांत अभी भी कई ऐसे आवेदनकर्ता है, जो की विभिन्न कारणों जैसे श्रमिक पंजीयन में त्रुटि होने, पारिवारिक विवरण फीड न होने, जन्म एवं मृत्यु सर्टिफिकेट न होने, नवीनीकरण न होने, आधार सत्यापन न होने, आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न होने, जानकारी का अभाव होने जैसे कारणों से उक्त छूट का लाभ नहीं ले पाए हैं ऐसे आवेदनकर्ता को बोर्ड कार्यालय द्वारा 30 सितंबर 2025 तक विस्तारित करते हुए बोर्ड के बेवसाइट पर अपडेट किया जा चुका है।

आगे की जानकारी देते हुए मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन, महामंत्री मंगल तिवारी ने बोर्ड के पत्र का हवाला देते हुए दूसरी बार बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के अंतर्गत आवेदन किए जाने में योजनाओं के अंतर्गत समय सीमा से संबंधित सभी पैरामीटर्स में माह सितम्बर 2025 तक की छूट प्रदान की गई है।

आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पत्र के अनुसार सितंबर माह 2025 के उपरांत किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी न ही इस संबंध में किए गए किसी भी दावे को मान्य अथवा स्वीकार किया जाएगा। इस संबंध में मजदूर नेता ने निर्माण श्रमिक साथियों एवं उनके परिवारजनों से अनुरोध किया है कि इस सुनहरे अवसर का समय रहते लाभ उठावे।

दस्तावेज की कमियों और त्रुटियों में सुधार करते हुए योजना आवेदन कर हितलाभ प्राप्त करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय या यूनियन कार्यालय में संपर्क करें, जहां पर आपको मदद मिलेगी।

योग बनाये निरोग : अपर्णा यादव


लखनऊ। दिव्यता - द थर्ड आई, योग और फिटनेस अकादमी का आज अमरत्व कृषि, प्राकृतिक कृषि पहल के सहयोग से उद्घाटन किया गया।दिव्यता - द थर्ड आई, जिसकी स्थापना और स्वामित्व सचिन राजवंश,योग और फिटनेस विशेषज्ञ, अमरत्व कृषि द्वारा 15 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ किया गया है, और जिसे एसआरजी कमर्शियल ग्रुप की निदेशक शमा आर. गुप्ता के सहयोग से स्थापित किया गया है, एक ऐसे सहयोग पर प्रकाश डालता है जो समग्र स्वास्थ्य और स्थायी जीवन को बढ़ावा देता है।

उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने केंद्र के उद्घाटन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज यहाँ योग और प्राकृतिक खेती के उत्पादों का अदभुत संगम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर को स्वस्थ ही नहीं बल्कि आज के तनाव भरे जीवन मे आंतरिक शांति और ऊर्जा प्रदान करता है , उन्होंने बताया कि दिव्यता - द थर्ड आई, योग और फिटनेस अकादमी का आज अमरत्व कृषि, प्राकृतिक कृषि का सहयोग दो शक्तिशाली दृष्टिकोणों - स्वास्थ्य और स्थायित्व को एक साथ लाता है। उन्होंने बताया कि योग अपनाए और निरोग रहिए।

एसआरजी कमर्शियल ग्रुप की निदेशक शमा आर. गुप्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जहाँ योग, फिटनेस और प्राकृतिक जीवन एक साथ चलते हैं।

यह केंद्र अयंगर योग, चिकित्सीय उपचार, शक्ति प्रशिक्षण,पोषण मार्गदर्शन और समग्र स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रदान करता है। इसके साथ ही, अमरत्व कृषि "हमारे खेतों से आपके घर तक" के विजन के तहत अपने जैविक, रसायन-मुक्त, हाथ से तैयार किए गए कृषि उत्पादों की श्रृंखला प्रदर्शित करेगा।

इस समारोह में वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के साथ-साथ विधायकों और अतिथियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

देवघर- हुआ फिर से गौरवान्वित बरिस्ट पत्रकार अजय संतोषी का पुत्र आयुष संतोषी ने दिखाया फिर से बेंच प्रेस में अपना जलवा।
देवघर: हुआ फिर से गौरवान्वित बरिस्ट पत्रकार अजय संतोषी का पुत्र आयुष संतोषी ने दिखाया फिर से बेंच प्रेस में अपना जलवा। इस बार 2 गोल्ड मेडल के साथ 2 बेस्ट लिफ्टर मेंस बेंचप्रेस का टाइटल बी किया अपने नाम खुटी जिला के भगत सिंह चौक, नगर भवन मे आयोजित बीस्ट क्लासिक स्टेट पावर लिफ्टिंग , बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 2025 में आयुष संतोषी ने सब जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम के बेंच प्रेस में पूरे 29 प्रतिभागी में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जिला ही नहीं राज्य का नाम रोशन किया वही जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम बेंच प्रेस में भी आयुष संतोषी ने पूरे 24 प्रतिभागी में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सब जूनियर एवं जूनियर कैटेगरी मे सभी वेट कैटेगरी मे सबसे अधिक जीएल स्कोर प्राप्त कर बेस्ट लिफ्टर मेंस बेंचप्रेस का टाइटल बी अपने नाम किया अपने खेल का अभ्यास अपने कोच राजेश रंजन एवं स्मार्ट जीम में संजय सिंह के साथ महावीर अखाड़ा में निरंतर रूप से करते आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कुल पूरे झारखंड राज्य से करीब 300 पावर लिफ्टर ने भाग लिया, आयुष ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व समस्त जिला वासी को दिया, आयुष बताते है उनकी सफलता के पीछे उनकी माँ का बहुत बड़ा योगदान है साथ ही उनका कहना है ये जीत केवल उनकी नही पूरे देवघर की जीत है जीत के इस खुशी के मौके पर देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने फोन पर बधाई दी, साथ ही पूरे जिला में खुशी का माहौल है इसी तरह अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हैं।
बाढ़ प्रभावित गांवों में सांसद उप जिलाधिकारी ने पहुंच कर खाद्यान्न किट वितरित की

फर्रूखाबाद।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा, उपजिलाधिकारी कायमगंज, तहसीलदार कायमगंज ने मोटरवोट द्वारा भ्रमण किया गया व बाढ़ प्रभावित गाँवो में जाकर बास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया, इसके साथ ही आज तहसील अमृतपुर के तेरा अकबरपुर व बहादुरपुर गाँवो में आज 269 बाढ़ राहत किट का वितरण प्रशासन द्वारा किया गया।

जनपद में बाढ़ की स्थिति की जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है,जनपद में अभी तक कुल 162 गाँव बाढ़ से प्रभावित है,बाढ़ से प्रभावित गाँवो के लोगों को प्रतिदिन प्रशासन द्वारा मदद पहुचाई जा रही है, सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी प्रतिदिन बाढ़ क्षेत्र में जा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याये सुन उनका निराकरण करा रहे है,जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत से संवंधित सभी विभागों को निर्देशित किया है कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में कोई भी लापरवाही न की जाये, लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम बाढ़ की समीक्षा की जा रही है व निर्देशित किया है कि बाढ़ से प्रभावित कृषि क्षेत्र का सर्वे कर उचित मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही की जाये।

अभी तक तहसील सदर में 4250, कायमगंज में 12600 व अमृतपुर में 20715 पेकेट बाढ़ राहत खाद्यान्न किट का वितरण किया जा चुका है, साथ ही 05 राहत शिविर संचालित किये ज़ा रहें है जिसमें रहने वाले 806 व्यक्तियों को प्रतिदिन पका पकाया भोजन भी वितरित किया जा रहा है l बाढ़ क्षेत्रो में प्रशासन द्वारा तहसील सदर में 13 नाव , कायमगंज में 56 नाव व अमृतपुर में 82 नाव लगा कर राहत बचाव कार्य किया ज़ा रहा है व 11 मोटर बोट संचालित की जा रही है l

बाढ़ क्षेत्र में अब तक 49 पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये है जिनमे 2447 पशुओं का उपचार किया गया व 21763 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया है l प्रशासन द्वारा पशुओं के लिये भूसा भी उपलब्ध कराया जा रहा है व 4530 किलो पशु चारे का भी वितरण किया गया है,जनपद में 17 मेडिकल टीमों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 488 कैम्प आयोजित किये गये है जिनमे 30129 लोगो का उपचार किया गया है।

मेडिकल टीमों द्वारा 22771 क्लोरीन टेबलेट व 13415 ओ0आर0एस0 के पैकेट का वितरण किया जा चुका है जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, SDRF व फ्लड पी0ए0सी0 की तैनाती भी की गई है l

कैमरून में फंसे झारखंड के 17 मजदूर सुरक्षित घर लौटे, वतन वापसी से चेहरों पर आई मुस्कान

#17jharkhandlaborersstrandedincameroonreturnhomesafely

अफ्रीका के कैमरून में पिछले कई महीनों से फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर आखिरकार सकुशल वतन लौट आए हैं। सोमवार को 19 में से 17 मजदूरों की घर वापसी हुई। उन्हें विदेश मंत्रालय और राज्य श्रम विभाग के हस्तक्षेप के बाद वापस लाया गया। जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई।

19 में से 17 मजदूरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी

विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे झारखंड के 19 में से 17 मजदूरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी हो गयी है। ये मजदूर बोकारो और हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं। सोमवार को सभी अपने घर पहुंच गये। बताया गया है कि दो अन्य मजदूरों की वापसी 26 अगस्त को होगी। ये मजदूर एक एजेंसी के जरिए कैमरून में बिजली ट्रांसमिशन का काम करने वाली ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी में मजदूरी करने ले जाये गये थे।

कंपनी ने चार महीने से श्रमिकों को वेतन नहीं दिया

झारखंड प्रवासी प्रकोष्ठ की नियंत्रण कक्ष अधिकारी शिखा लाकड़ा ने बताया कि बोकारो और हजारीबाग जिलों से संबंधित ये मजदूर 19 कैमरून गए थे और वहां बिजली संचरण परियोजना से जुड़ी एक कंपनी में कार्यरत थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने चार महीने से उनका वेतन रोक दिया, जिससे वे आर्थिक संकट में आ गए।

सोशल मीडिया के जरिए लगाई थी मदद की गुहार

मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो संदेश साझा कर केंद्र एवं झारखंड सरकार से हस्तक्षेप और वतन वापसी कराने की गुहार लगायी थी। इसके बाद झारखंड सरकार के श्रम विभाग ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया था. मंत्रालय ने अफ्रीकी देश में स्थित दूतावास की मदद से मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान और उनकी स्वदेश वापसी सुनिश्चित करायी है

दो मजदूर आज लौटेंगे घर

सोमवार को घर लौटे मजदूरों में बोकारो के प्रेम टुडू, सिबोन टुडू, सोमर बेसरा, पुराण टुडू, रामजी हांसदा, विरवा हांसदा एवं महेन्द्र हांसदा और हजारीबाग के आघनू सोरेन, अशोक सोरेन, चेतलाल सोरेन, महेश मरांडी, रामजी मरांडी, लालचंद मुर्मू, फूलचंद मुर्मू, बुधन मुर्मू, जिबलाल मांझी, छोटन बासके और राजेंद्र किस्कू शामिल हैं। दो मजदूर हजारीबाग के फूलचंद मुर्मू और बोकारो के बबलू सोरेन 26 अगस्त को लौटेंगे।

*लखनऊ में नगर विकास/उर्जा मंत्री श्री ऐ के शर्मा से कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने मुलाक़ात,सूरापुर पावर स्टेशन की क्षमता वृद्धि बढ़ाने कि मांग की*
आज लखनऊ में नगर विकास/उर्जा मंत्री श्री ऐ के शर्मा से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के करौंदी कलां व तवक्कलपुर नगरा सूरापुर के पावर स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने पर मंत्री जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर क्षेत्रवासियों के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
पावर स्टेशन कि कुल बजट 4.15 करोड़ रुपए है। मा0 मंत्री जी ने अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। पावर स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने से क्षेत्रवासियों को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात।

#भाजपा_कादीपुर #विधानसभा_क्षेत्र_कादीपुर_191 #विकसित_कादीपुर #पावर_स्टेशन_क्षमता_वृद्धि #करौंदी_कलां_पावर_स्टेशन #तवक्कलपुर_नगरा_सूरापुर_पावर_स्टेशन _________________........
राजेश गौतम विधायक - 191 विधानसभा कादीपुर - सुल्तानपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा ______________________
जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक ने प्रेस वार्ता कर लगाया आरोप, यूट्यूब चैनल पर फर्जी खबर से हमारी प्रतिष्ठा धूमिल, कानूनी कार्रवाई की

गयाजी। जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक मृत्युंजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके खिलाफ भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं। इन खबरों में उनकी निजी गाड़ी को चोरी की बताकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि यूट्यूब व फेसबुक पर सक्रिय एक चैनल तथा गया के ही एक अन्य यूट्यूबर अमित कुमार ने बिना किसी जांच-पड़ताल और सच्चाई की पुष्टि किए उनकी टाटा सफारी (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-19केजी-2409) को चोरी का वाहन बताने वाली खबर प्रसारित की।

वाहन का स्पष्ट रिकॉर्ड

उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित वाहन पूर्णिया स्थित शंकर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से टाटा फाइनेंस के माध्यम से लोन पर खरीदा गया था। दिसंबर 2017 से लेकर नवंबर 2024 तक ईएमआई की सभी किस्तें उनके बैंक खाते से नियमित रूप से जमा की गई हैं। इसका पूरा विवरण बैंक स्टेटमेंट में उपलब्ध है।

अवैध उगाही का भी आरोप

पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने यह भी कहा कि संबंधित यूट्यूब चैनल के रिपोर्टर परिवहन विभाग से जुड़े कर्मियों से अक्सर अवैध राशि की मांग करते रहते हैं। कई बार उनसे भी धन की मांग की गई थी, लेकिन जब उन्होंने राशि देने से इनकार किया, तो उनके खिलाफ झूठी व भ्रामक खबरें चलाई जाने लगीं।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी

लिपिक मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि वे इस मामले को लेकर न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कदम इसलिए जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह के चैनल या व्यक्ति बिना सत्यापन किसी की छवि को धूमिल न कर सकें।

अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपित छांगुर की 13.02 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की कुर्क

लखनऊ । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके से धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की 13.02 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।

ईडी ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि ईडी कार्यालय ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में स्थित 13.02 करोड़ रुपये मूल्य की 13 अचल संपत्तियों को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत अनंतिम रूप से कुर्क किया गया है। जो कि छांगुर और अन्य से संबंधित धन शोधन के मामले में गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से संबंधित साजिश के लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि धर्मांतरण के मामले की जांच कर रही टीमों के हाथ कई अहम सुराग लगे थे, जिसमें यह पता चला था कि हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण कराने के लिए छांगुर को विदेशों से फंडिंग होती है। उसके और उसके करीबियों के 40 खातों में करोड़ों रुपये विदेशों से आने की साक्ष्य भी मिले थे। इसके बाद ईडी ने अपनी जांच शुरू की थी।
Direction Vastu by Dhiren Shah: Guiding Spaces, Transforming Lives.

In a world where rapid urbanization and modern architecture often overshadow traditional practices, Direction Vastu has emerged as a trusted guide for those seeking harmony, prosperity, and peace in their living and working spaces. Founded by veteran Vastu consultant Dhiren Shah, the company brings together the time-tested principles of Vastu Shastra with contemporary design, creating environments that radiate positivity and balance. With its philosophy rooted in aligning spaces with natural energies, Direction Vastu has become a leading name in holistic spatial transformation.

With over 32 years of experience, Mr. Shah has consulted for thousands of clients across India and abroad. His expertise spans residential, commercial, and industrial projects, where he has successfully helped people overcome architectural challenges through energy alignment. His reach extends beyond one-on-one consultations, as he has also appeared in more than 3,000 live television episodes, where he shared insights, remedies, and guidance with a mass audience. His approach focuses not only on correcting structural issues but also on fostering emotional, financial, and spiritual growth.

At the heart of Direction Vastu lies a simple but profound belief that when spaces are aligned with nature’s laws, life flows effortlessly. Unlike generic or one-size-fits-all methods, the company takes a personalized approach. Every consultation involves a detailed study of directional energies, environmental surroundings, and the unique lifestyle of occupants. Based on this, Mr. Shah suggests practical, non-invasive remedies that bring measurable improvements in well-being, relationships, and productivity.

Services provided by Direction Vastu stretch a long way. These comprise residential and commercial consulting, industrial and factory planning, pre-planning, and some other projects, which include hospitals, hotels, and business houses. Among the most praised activities of the company is the usage of non-destructive solutions. Direction Vastu suggests achieving this at a fraction of the cost of wrecking a demolition with effective modifications like the positioning of mirrors, the use of certain colors, rearrangement of furniture, as well as the addition of things like plants, pyramids, or crystals to divert the energy into the right channels.

Direction Vastu has, over the years, established a name of trust in India. Its customers include homeowners and business people, builders, and spiritual practitioners. The grateful testimonies in health, peace of mind, financial stability, and professional success following consultations are common. Its working method of transparency and its delivery in proven outcomes further earned the company several awards and honors, in respect to its contributions to the architectural field, as well as well-being and preservation of Indian heritage in general.

With modern architecture developing and cities getting bigger with each passing day, Mr. Shah feels that there is no better time than now to plan with an eye towards being energy conscious. Direction Vastu has taken the responsibility to make Vastu Shastra applicable and practical to the modern era. It is the corporation of the ever-changing lifestyle making Vastu applicable to it, providing solutions that fit into the ever-changing lifestyle. The vision of the company is where every home, office, and industrial establishment would be custom-made with traditional yet innovative handling.

Direction Vastu is intensively present online, on social sites like Facebook, Instagram, YouTube The team promotes educational information, case studies, live sessions, and practical pieces of advice through these channels that allow thousands of followers to make changes in their environment by introducing change on a small scale. These initiatives have turned the brand not only into a consultancy firm but also a resource centre for anyone interested in Vastu-based living.

Direction Vastu is an ideal solution for anyone interested in creating a new house, developing their businesses, or seeking to gain inner peace in their everyday lives. The company has its own special touch in blending ancient wisdom, the practicality of modern times, and its mission in uplifting lives is something that has made it a truly special way to make it happen.

For More Details Please connect with us!

Address: 507, Wall Street-1, Opp. The Orient club, Gujarat College Road, Ashram Road, Ahmedabad,

India 380006 Gujarat

Contact: 9227236188, 90996 12179

E-Mail:

Website: www.directionvastu.com

हॉकी के रंग में रंगा बिहार* - *गांव गांव तक पहुंचा हॉकी का जादू*

- *29 अगस्त से 7 सितंबर राजगीर, बिहार में पहली बार हो रहा है हीरो एशिया कप 2025* *पटना, 25 अगस्त 2025*:- बिहार में पहली बार राजगीर खेल परिसर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित होने वाली हीरो एशिया कप 2025 बिहार से संबंधित एक पत्रकार सम्मेलन पाटलिपुत्र खेल परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आज आयोजित किया गया। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंदर,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण, हीरो एशिया कप के लिए पटना पहुंची भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और प्रशिक्षक क्रेग फुल्टन शामिल रहे प्रेस वार्ता में। हीरो एशिया कप 2025 के बारे में जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण मे बताया कि बिहार में पहली बार बिहार में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित इस प्रतियोगिता का यह 12 वां संकरण है जिसमें भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया,कोरिया,कजाखिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हो रहीं हैं। गत विजेता दक्षिण कोरिया पांच खिताब (1994, 1999, 2009, 2013 और 2022) के साथ पुरुष एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल टीम है, जिसके बाद भारत (2003, 2007 और 2017) और पाकिस्तान (1982, 1985 और 1989) का स्थान है, जिन्होंने तीन-तीन बार टूर्नामेंट जीता है। हीरो एशिया कप को देखने के लिए दर्शकों के लिए निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गयी है लेकिन इसके लिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए और सुरक्षा कारणों से उन्हें ticketgenie app डाउनलोड कर उसमें टिकट बुक करना पड़ेगा,26 अगस्त से टिकट की बुकिंग शुरु हो जाएगी। सभी देश के टीमें सारी सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजगीर के विभिन्न होटलों में ठहरेंगी तथा भारतीय हॉकी टीम राजगीर खेल परिसर में ही रहेगी। सरकार द्वारा खिलाडियों और दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा का समुचित इंतजाम किया गया है । 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। उनके सम्मान में ही 29 अगस्त को हीरो एशिया कप 2025 का शुभारंभ हो रहा है। 30 और 31 अगस्त को टूर्नामेंट के दौरान ही राजगीर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l 30 अगस्त को 'हॉकी विद हरमनप्रीत' का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आसपास के गावों के बच्चे और युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत के साथ हॉकी खेलेंगे और हॉकी के महत्त्वपूर्ण गुर सीखेंगे। यह कार्यक्रम गांव गांव तक खेल संस्कृति के विकास और युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रखा गया है। इसी प्रकार 31 अगस्त को 'संडे ऑन साइकिल' का विशेष कार्यक्रम रखा गया है जिसमें आसपास के गाँवों के बच्चे युवा खिलाड़ी तथा भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी और अधिकारी 5 किलोमीटर तक आसपास के इलाकों में साइकिल चलाएंगे। यह खिलाडियों और लोगों में स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ साथ हर उम्र के लोगों में खेल संस्कृति के विकास के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। हॉकी के जुनून को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 17 अगस्त से शुरू हुई ट्रॉफी गौरव यात्रा बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ चेन्नई, चंडीगढ़ (पंजाब, हरियाणा), दिल्ली, ओडिशा,असम और झारखंड राज्यों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में हॉकी के प्रति रुचि जगाना, खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और इस ऐतिहासिक आयोजन में जनभागीदारी सुनिश्चित करना है। अब तक झारखंड ओड़िशा, चंडीगढ़ राज्यों सहित बिहार के 28 जिलों में पहुंच चुकी है ट्रॉफी गौरव यात्रा । 29 तारीख को राजगीर पहुंच कर इस यात्रा का समापन होगा। आज भारतीय हॉकी टीम के बिहार पहुंचने के साथ चीन,कोरिया,चीनी ताइपे, जापान, मलेशिया टीम बिहार आ चुकीं हैं। बाकी टीमें कल पहुंच जाएंगी। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमन प्रीत सिंह ने कहा कि हम बिहार में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं, मैदान आशाजनक लग रहा है। हम खेल के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि खिलाड़ियों के रूप में हमारे लिए टर्फ बहुत महत्वपूर्ण है। हमें एशियाई टीमों से कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन हम जीतने के लिए दृढ़ हैं। मैं राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विश्व स्तरीय हॉकी टर्फ पर खेलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ। मैंने इसे पहले तस्वीरों में देखा था, लेकिन मैं वहाँ खुद जाने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। राजगीर खेल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ, मुझे यकीन है कि बिहार जल्द ही अपनी धरती से हॉकी चैंपियन तैयार करेगा। हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार के लिए गर्व का क्षण है। यह न केवल राज्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल आयोजन की क्षमता को प्रदर्शित करेगा, बल्कि पर्यटन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी बिहार की वैश्विक छवि को सुदृढ़ करेगा। राजगीर खेल परिसर का विश्वस्तरीय हॉकी स्टेडियम इस आयोजन को और भी भव्य बनाएगा। हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार के लिए ऐतिहासिक है, जो खेल, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में राज्य को वैश्विक मंच पर स्थापित करेगा।
पंजीकृत मज़दूर 30 सितंबर तक आवेदन कर पाएं लाभ: मंगल तिवारी

मिर्जापुर। पूरे प्रदेश में पंजीकृत श्रमिकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिनमें पूराने आवेदनों पर छूट दी गई है जिसमें आवेदन करने की अंतिम समय 30 सितंबर है। उक्त बातें मज़दूर नेता मंगल तिवारी ने कही।

मज़दूर नेता ने मीडिया को बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने बीते जून को श्रमिक हितलाभ योजना में छूटे आवेदनों के लिए तिथि बढ़ाई है। माकू यूनियन ने बोर्ड बोर्ड कार्यालय का आभार मानता है।

मज़दूर नेता तिवारी के अनुसार पत्र संख्या एल 178353/2025 दि0. 06 जून को बोर्ड सचिव द्वारा यह निर्देश जारी किया गया था।

उक्त पत्र में बताया गया था कि बोर्ड का वेबपोर्टल 9 फरवरी 2024 से बंद होने के कारण ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो समय से नवीनीकरण एवं योजना आवेदन नहीं कर पाए तथा योजना अंतर्गत प्रावधानित समय- सीमा वेबपोर्टल बंद होने के कारण समाप्त हो गई थी, उन्हें वेबपोर्टल संचालित होने के उपरांत नवीनीकरण एवं योजना आवेदन करने हेतु माह मार्च -2025 तक छूट प्रदान की गई थी।

बावजूद इसके उक्त छूट समाप्त हो जाने के उपरांत अभी भी कई ऐसे आवेदनकर्ता है, जो की विभिन्न कारणों जैसे श्रमिक पंजीयन में त्रुटि होने, पारिवारिक विवरण फीड न होने, जन्म एवं मृत्यु सर्टिफिकेट न होने, नवीनीकरण न होने, आधार सत्यापन न होने, आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न होने, जानकारी का अभाव होने जैसे कारणों से उक्त छूट का लाभ नहीं ले पाए हैं ऐसे आवेदनकर्ता को बोर्ड कार्यालय द्वारा 30 सितंबर 2025 तक विस्तारित करते हुए बोर्ड के बेवसाइट पर अपडेट किया जा चुका है।

आगे की जानकारी देते हुए मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन, महामंत्री मंगल तिवारी ने बोर्ड के पत्र का हवाला देते हुए दूसरी बार बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के अंतर्गत आवेदन किए जाने में योजनाओं के अंतर्गत समय सीमा से संबंधित सभी पैरामीटर्स में माह सितम्बर 2025 तक की छूट प्रदान की गई है।

आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पत्र के अनुसार सितंबर माह 2025 के उपरांत किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी न ही इस संबंध में किए गए किसी भी दावे को मान्य अथवा स्वीकार किया जाएगा। इस संबंध में मजदूर नेता ने निर्माण श्रमिक साथियों एवं उनके परिवारजनों से अनुरोध किया है कि इस सुनहरे अवसर का समय रहते लाभ उठावे।

दस्तावेज की कमियों और त्रुटियों में सुधार करते हुए योजना आवेदन कर हितलाभ प्राप्त करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय या यूनियन कार्यालय में संपर्क करें, जहां पर आपको मदद मिलेगी।

योग बनाये निरोग : अपर्णा यादव


लखनऊ। दिव्यता - द थर्ड आई, योग और फिटनेस अकादमी का आज अमरत्व कृषि, प्राकृतिक कृषि पहल के सहयोग से उद्घाटन किया गया।दिव्यता - द थर्ड आई, जिसकी स्थापना और स्वामित्व सचिन राजवंश,योग और फिटनेस विशेषज्ञ, अमरत्व कृषि द्वारा 15 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ किया गया है, और जिसे एसआरजी कमर्शियल ग्रुप की निदेशक शमा आर. गुप्ता के सहयोग से स्थापित किया गया है, एक ऐसे सहयोग पर प्रकाश डालता है जो समग्र स्वास्थ्य और स्थायी जीवन को बढ़ावा देता है।

उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने केंद्र के उद्घाटन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज यहाँ योग और प्राकृतिक खेती के उत्पादों का अदभुत संगम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर को स्वस्थ ही नहीं बल्कि आज के तनाव भरे जीवन मे आंतरिक शांति और ऊर्जा प्रदान करता है , उन्होंने बताया कि दिव्यता - द थर्ड आई, योग और फिटनेस अकादमी का आज अमरत्व कृषि, प्राकृतिक कृषि का सहयोग दो शक्तिशाली दृष्टिकोणों - स्वास्थ्य और स्थायित्व को एक साथ लाता है। उन्होंने बताया कि योग अपनाए और निरोग रहिए।

एसआरजी कमर्शियल ग्रुप की निदेशक शमा आर. गुप्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जहाँ योग, फिटनेस और प्राकृतिक जीवन एक साथ चलते हैं।

यह केंद्र अयंगर योग, चिकित्सीय उपचार, शक्ति प्रशिक्षण,पोषण मार्गदर्शन और समग्र स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रदान करता है। इसके साथ ही, अमरत्व कृषि "हमारे खेतों से आपके घर तक" के विजन के तहत अपने जैविक, रसायन-मुक्त, हाथ से तैयार किए गए कृषि उत्पादों की श्रृंखला प्रदर्शित करेगा।

इस समारोह में वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के साथ-साथ विधायकों और अतिथियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

देवघर- हुआ फिर से गौरवान्वित बरिस्ट पत्रकार अजय संतोषी का पुत्र आयुष संतोषी ने दिखाया फिर से बेंच प्रेस में अपना जलवा।
देवघर: हुआ फिर से गौरवान्वित बरिस्ट पत्रकार अजय संतोषी का पुत्र आयुष संतोषी ने दिखाया फिर से बेंच प्रेस में अपना जलवा। इस बार 2 गोल्ड मेडल के साथ 2 बेस्ट लिफ्टर मेंस बेंचप्रेस का टाइटल बी किया अपने नाम खुटी जिला के भगत सिंह चौक, नगर भवन मे आयोजित बीस्ट क्लासिक स्टेट पावर लिफ्टिंग , बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 2025 में आयुष संतोषी ने सब जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम के बेंच प्रेस में पूरे 29 प्रतिभागी में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जिला ही नहीं राज्य का नाम रोशन किया वही जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम बेंच प्रेस में भी आयुष संतोषी ने पूरे 24 प्रतिभागी में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सब जूनियर एवं जूनियर कैटेगरी मे सभी वेट कैटेगरी मे सबसे अधिक जीएल स्कोर प्राप्त कर बेस्ट लिफ्टर मेंस बेंचप्रेस का टाइटल बी अपने नाम किया अपने खेल का अभ्यास अपने कोच राजेश रंजन एवं स्मार्ट जीम में संजय सिंह के साथ महावीर अखाड़ा में निरंतर रूप से करते आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कुल पूरे झारखंड राज्य से करीब 300 पावर लिफ्टर ने भाग लिया, आयुष ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व समस्त जिला वासी को दिया, आयुष बताते है उनकी सफलता के पीछे उनकी माँ का बहुत बड़ा योगदान है साथ ही उनका कहना है ये जीत केवल उनकी नही पूरे देवघर की जीत है जीत के इस खुशी के मौके पर देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने फोन पर बधाई दी, साथ ही पूरे जिला में खुशी का माहौल है इसी तरह अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हैं।
बाढ़ प्रभावित गांवों में सांसद उप जिलाधिकारी ने पहुंच कर खाद्यान्न किट वितरित की

फर्रूखाबाद।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा, उपजिलाधिकारी कायमगंज, तहसीलदार कायमगंज ने मोटरवोट द्वारा भ्रमण किया गया व बाढ़ प्रभावित गाँवो में जाकर बास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया, इसके साथ ही आज तहसील अमृतपुर के तेरा अकबरपुर व बहादुरपुर गाँवो में आज 269 बाढ़ राहत किट का वितरण प्रशासन द्वारा किया गया।

जनपद में बाढ़ की स्थिति की जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है,जनपद में अभी तक कुल 162 गाँव बाढ़ से प्रभावित है,बाढ़ से प्रभावित गाँवो के लोगों को प्रतिदिन प्रशासन द्वारा मदद पहुचाई जा रही है, सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी प्रतिदिन बाढ़ क्षेत्र में जा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याये सुन उनका निराकरण करा रहे है,जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत से संवंधित सभी विभागों को निर्देशित किया है कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में कोई भी लापरवाही न की जाये, लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम बाढ़ की समीक्षा की जा रही है व निर्देशित किया है कि बाढ़ से प्रभावित कृषि क्षेत्र का सर्वे कर उचित मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही की जाये।

अभी तक तहसील सदर में 4250, कायमगंज में 12600 व अमृतपुर में 20715 पेकेट बाढ़ राहत खाद्यान्न किट का वितरण किया जा चुका है, साथ ही 05 राहत शिविर संचालित किये ज़ा रहें है जिसमें रहने वाले 806 व्यक्तियों को प्रतिदिन पका पकाया भोजन भी वितरित किया जा रहा है l बाढ़ क्षेत्रो में प्रशासन द्वारा तहसील सदर में 13 नाव , कायमगंज में 56 नाव व अमृतपुर में 82 नाव लगा कर राहत बचाव कार्य किया ज़ा रहा है व 11 मोटर बोट संचालित की जा रही है l

बाढ़ क्षेत्र में अब तक 49 पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये है जिनमे 2447 पशुओं का उपचार किया गया व 21763 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया है l प्रशासन द्वारा पशुओं के लिये भूसा भी उपलब्ध कराया जा रहा है व 4530 किलो पशु चारे का भी वितरण किया गया है,जनपद में 17 मेडिकल टीमों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 488 कैम्प आयोजित किये गये है जिनमे 30129 लोगो का उपचार किया गया है।

मेडिकल टीमों द्वारा 22771 क्लोरीन टेबलेट व 13415 ओ0आर0एस0 के पैकेट का वितरण किया जा चुका है जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, SDRF व फ्लड पी0ए0सी0 की तैनाती भी की गई है l