कारो लोकल सेल से जुड़े लोगो ने कोल ट्रांसपोर्टिंग किया ठप, हाइवा मे स्टीम कोयला लोड की हो जांच - कोयला व्यवसायी
BY मनोज गर्ग
बोकारो - जिला अंतर्गत बेरमो कोयलांचल के सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो परियोजना के लोकल सेल से जुड़े कोयला व्यवयायियों, ट्रक मालिकों ने शुक्रवार को रोड सेल में कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कारो मोड़ मे कोल ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया। यहा उपस्थित मौजूद लोगो ने कहा कि लोकल सेल में कोयला उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसके कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। सेल में कोयला उपलब्ध नहीं होने से लदाई मजदूर, डीओ होल्डर, ट्रक मालिक के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ट्रक नहीं चलने के कारण हजारों चालक व खलासी के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। तीन घंटे बाद परियोजना कार्यालय में सेल ऑफिसर शंकर झा के साथ लोकल सेल से जुड़े प्रतिनिधि की वार्ता हुई। उपस्थित लोगो ने कहा कि बीकेबी कंपनी ट्रांसपोटिंग के जरीये अच्छे ग्रेड स्टीम कोयले को बालीडीह साइडिंग ले जा रही है। इस दौरान लोगो ने कहा कि मीनू अग्रवाल के 6 हाइवा मे स्टीम कोयला लोड है, उसकी जांच कराई जाय। बीकेबी कंपनी के द्वारा कोयला व्यापारियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है। डीओ होल्डर ने ने कहा कि सेल ऑफिस मे कार्यरत विवेक तिवारी के कोटा बनाने पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए कोयला व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। इन्हे यहा से स्थानांतरण की जाय। वार्ता में सहमति बनने के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई। मौके पर सीआइएसएफ इंस्पेक्टर एके सिंह, आरती सिंह सहित दीपक सिंह, मोनू सिंह, विशाल सिंह, मनोज सिंह, गोलू सिंह, सोनू सिंह, मोनू सिंह, कुणाल सिंह, पंकज सिंह, बिट्टू पांडेय, मुन्ना पंडित, राहुल कुमार, विकास सिंह, बासु दा, अभिमन्यु यादव , रामचंद्र यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Aug 12 2024, 19:58