पीएम ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई, बोले- ओलंपिक में रजत पदक जीत देश का गौरव बढ़ाया
#pm_modi_congratulated_neeraj_chopra_won_silver_medal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रो (भालाफेंक) स्टार नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि वह उत्कृष्टता के साकार रूप हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं । बार-बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दिखाई है। देश बेहद खुश है कि उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता पाई है ।' इसके साथ ही पीएम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे
राष्ट्रपति ने भी दी बधाई
नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के लिए नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई। वह लगातार दो ओलंपिक खेलों में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। देश को उन पर गर्व है। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। भारत को उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा भविष्य में और भी मेडल जीतेंगे।
आपने फिर देश का गौरव बढ़ाया-अमित शाह
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करके नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि अभूतपूर्व नीरज चोपड़ा, आपने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है। शाबाश चैंपियन! पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई। आपने भारतीय खेलों के इतिहास में एक गौरवशाली प्रसंग लिख कर तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है। पूरा देश आपके पराक्रम से खुद गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Aug 09 2024, 10:58