याह्या सिनवार बना हमास का नया चीफ, इजराइली हमले का है मास्टर माइंड
#yahya_sinwar_became_new_leader_of_hamas
![]()
इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास का चीफ बनाया गया है। हमास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले याह्या सिनवार सिर्फ गाजा में हमास की कमान संभाल रहा था।याह्या सिनवार पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर किये गए हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है। बता दें कि बीते दिनों ईरान की राजधानी तेहरान में हानिया की हत्या कर दी गई थी। हनिया की हत्या के बाद से ये सर्वोच्च पद खाली था। अब याह्या सिनवार को हमास का चीफ बनाया गया है।
7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हुए हमले में सिनवार को ही सूत्रधार माना जाता है। इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 बंधक बनाए गए थे। इसी हमले से गाजा में चल रहे युद्ध की शुरुआत हुई थी। इजरायल पर सात अक्टूबर को हमले के बाद से सिनवार सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया है। इजराइल में हमले के बाद से सिनवार गाजा में ही छिपा हुआ है।इजरायली सेना का दावा है कि सिनवार गाजा की सुरंगों में छुपा हुआ है।
सिनवार ही क्यों चुना गया हमास का चीफ
आमतौर पर किसी चीफ के मरने के बाद उनकी जगह डिप्टी चीफ लेता है, लेकिन हमास के डिप्टी चीफ रहे सालेह अल-अरूरी की हत्या इसी साल जनवरी में हो गई थी। इजराइली सेना ने एक ड्रोन हमले में हमास के नंबर-2 नेता को मार दिया था। हमास के पॉलिटिकल विंग में नंबर-1 और नंबर-2 दोनों की कुर्सी खाली हो गई थीं। फिलहाल, हमास में कोई ऐसा नेता नहीं है, जो इजराइल की जंग का गाजा की स्थिति को सिनवार से बेहतर समझ सके। ऐसे में उसे चीफ बनाया गया है।
शरणार्थी शिविर में पैदा हुआ सिनवार
सिनवार का हमास के साथ जुड़ाव का एक लंबा इतिहास रहा है। 1962 में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में पैदा हुआ सिनवार हमास के मिलिशिया अल कसम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक है। सिनवार इजरायली अदालत से आजीवन कारावास की सजा पा चुका है और लंबा समय इजरायल की जेल में बिताया है।
22 साल जेल में रहा सिनवार
दो इजरायली सैनिकों और चार फिलिस्तीनियों का अपहरण और उनकी हत्या करने के आरोप में सिनवार को 1989 में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त याह्या की उम्र 19 साल थी। मुकदमा चला। बाद में उसे चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गईं। हालांकि, 2011 में इजराइली सैनिक गिलाद शालिट के बदले में 1000 से ज्यादा कैदियों की अदला-बदली के दौरान सिनवार को भी रिहा कर दिया गया था। तब तक सिनवार करीब 22 साल जेल में बिता चुका था। लंबे समय तक इजरायली जेल में रहने की वजह से सिनवार को हिब्रू का जानकार और इजरायली समाज की अच्छी समझ रखने वाले नेता के तौर पर देखा जाता है।
यरुशलम पोस्ट दावा करता है कि सिनवार एक कट्टरपंथी होने के साथ ही आत्ममुग्ध व्यक्ति भी है। वह कथित तौर पर मसीहाई विचार रखता है। सिनवार खुद को और हमास को ऐसे दूत के रूप में देखता है, जो पूरी दुनिया में इस्लाम फैलाएगा और दूसरे धर्म के लोगों को खत्म कर देगा। ये फिलिस्तीन की मुक्ति से शुरू होगा।सिनवार हमास के लड़ाकों को धर्म के योद्धा की तरह संबोधित करता है, वहीं इजरायल को शैतान की तरह पेश करता है।
Aug 07 2024, 15:40