प्रदेश के युवा ठगा महसूस कर रहे हैं:- पीयूष चौधरी
रामगढ : आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई युवा मोर्चा रामगढ़ जिला की बैठक जिला कार्यालय रामगढ़ में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला युवा मोर्चा सह प्रभारी एवं छावनी परिषद के प्रभारी रोहित कुमार सोनी व संचालन नीतीश कुमार दांगी ने किया।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता पीयूष चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश संयोजक एवं रामगढ़ प्रभारी राजेश कुमार महतो, जिला सह प्रभारी नीतीश निराला उपस्थिति हुई।बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला युवा मोर्चा सह प्रभारी एवं छावनी परिषद के प्रभारी रोहित कुमार सोनी व संचालन नीतीश कुमार दांगी ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीयूष चौधरी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आजसू पार्टी का युवा मोर्चा का गठन कर युवाओं को मजबूत करना है। सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हर वर्ग युवाओं को राजनीतिक में आना होगा एवं पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को बताते हुए युवाओं को एकत्रित करने का कार्य दिया गया। वर्तमान सरकार में युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं एवं इस व्यवस्था को बदलने के लिए राज्य में सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत है। जिला प्रभारी राजेश महतो ने कहा कि आने वाले समय में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और युवाओ को राजनीतिक में आना बेहद महत्वपूर्ण हैम इस अवसर पर रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र का संयोजक मंडली बनाया गया संयोजक मंडली में वार्ड 01 करण सहनी ,बृजेश कुमार ,नंदी साहनी वार्ड 02:-विक्की पासवान, सूरज करमाली ,राजू करमाली ,विकास कुमार करमाली, सागर कुमार ,रितिक कुमार वार्ड 03:-अमर कुमार, विक्की ठाकुर, पवन कुमार वार्ड 04:- अजय पांडे ,सतीश कुशवाहा, नीतीश कुमार दांगी ,शंकर कुमार पासवान ,जयप्रकाश मनकी, आनंद मुंडा विकास कुमार वार्ड 05 कृष कुमार, रघु सोनी, नितेश कुमार वार्ड 06 कुणाल कुमार , राजकुमार वार्ड 07 बबलू यादव, बिट्टू यादव, सनी यादव, रंजीत कुमार ,पप्पू साव वार्ड 08 सुशील प्रजापति, जैकी नायक इस अवसर पर उपस्थित राकेश साहू, एनी सिंह, रिंकू करमाली , जेठू गंझू आदि उपस्थित थे।
Aug 06 2024, 18:35