बोकारो झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मिला बेरमो विधायक से सौंपा ज्ञापन
बोकारो - जिला के बेरमो में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के कर्मचारियों ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह से ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित उनके आवासीय कार्यालय में जाकर मिले अपनी समस्याओं को रखा है और ज्ञापन सौंपा। कहा कि जेएसएलपीएस में कार्यरत स्तर 7और स्तर 8 के सबसे निचला स्तर एवं सबसे कम वेतन पाने वाले कर्मी है। हम सभी कर्मी अपनी संपूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से ग्रामीण गरीब महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए कार्य करते हैं। कहा कि जेएसएलपीएस के तहत पूरे प्रदेश में लगभग 2 लाख पचासी हजार आजीविका सखी मंडल के माध्यम से लगभग 42 लाख 30 हजार परिवार से सीधे तौर पर जोड़कर उनके आजीविका संवर्धन में सहयोग करते हैं। जेएसएलपीएस के सभी योजनाओं को धरातल पर उतरने में सबसे अहम योगदान हम साथ स्तर 7 और स्तर 8 के कर्मी निभाते है। वही ज्ञापन में लिखा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित परियोजना जोहार,एमकेएसपी एनआरईटीपी में कार्यरत कर्मियों को डे एनआरएलएम में विलय के संबंध में कहा कि 30/6/2024 तक जोहार परियोजना सहित एमकेएसपी एनआरईटीपी परियोजना समाप्त हो चुका है। जिसके अंतर्गत कुल 351 कर्मचारी थे जो बैठ गए हैं जो की जेएसएलपीएस डे एनआरएलएम में 60% कर्मचारियों से ही काम करवाया जा रहा। जबकि 40% सीट खाली है। जोहार एमकेएसपी एनआरईटीपी कर्मियों को डे एनआरएलएम में विलय किया जाए। वही सीसी को बार विगत 12 वर्ष से जेएसएलपीएस में अपने गृह जिले के अंदर सबसे कम वेतन पर कार्यरत है। विगत लोकसभा चुनाव के पहले 963 सामुदायिक समन्वयक कर्मियों का स्थानांतरण अन्य जिलों में कर दिया गया। जिसमें से लगभग 700 सामुदायिक समन्वय को का स्थानांतरण जिले के अंदर अपने गृह प्रखंड के सबसे दूर वाले प्रखंडों में किया गया है। स्थानांतरण के समय जब हम लोगों ने गृह जिला की मांग किया तो विभाग के तरफ से मौखिक आश्वासन दिया गया कि लोकसभा चुनाव के बाद आप सभी को गृह जिला वापस कर दी जाएगी। परंतु चुनाव के बाद कई बार इसकी प्रयास हम लोगों के द्वारा किया गया है लेकिन प्रबंधन द्वारा उक्त मुद्दे पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।जबकि हम सभी कर्मियों का वेतन बहुत ही कम है। इसके कारण दूसरे जिले में कार्य करने में असमर्थ है। इसलिए जिले से बाहर सभी कर्मियों को गृह जिला गृह प्रखंड नजदीक प्रखंडों में पदस्थापित किया जाए। जेएसएलपीएस में कार्यरत स्तर 7और स्तर 8 कर्मियों का वेतन बहुत ही कम है। जिससे इस महंगाई के समय में अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही तीन सूत्री मांगों को लेकर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को अवगत कराया। वहीं बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री से मिलकर आप ही समस्याओं का समाधान करने का कार्य करूंगा।
Jul 21 2024, 21:12