आजमगढ़:- विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप, 52 उपभोक्ताओं पर हुई कार्यवाई
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर( आजमगढ़ )। अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा रविवार को फूलपुर कस्बा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 52 उपभोक्ताओं पर कार्यवाई की गई। बड़ी संख्या में निकले अधिकारियों और कर्मचारियों को देख भारी भीड़ के साथ ही हड़कंप मचा रहा।
अधिशासी अभियंता केके वर्मा, एसडीओ भूप सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार, अवर अभियंता देवेंद्र सिंह, एसएसओ प्रशांत एवं अन्य संविदा कर्मचारी के साथ में टाउन एरिया फूलपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मिर्चा मंडी, मंगल बाजार में डोर टू डोर चेकिंग की गई। कई उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटवाया गया। इसके साथी ही मीटर को घर से बाहर करवाया गया। वहीं गलत विधा में जो उपभोक्ता कनेक्शन प्रयोग कर रहे थे उनका विद्या परिवर्तन किया गया। 52 उपभोक्ताओं का परिवर्तन किया गया। इस संबंध में अधिशासी अभियंता फूलपुर के के वर्मा ने बताया कि 30 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन(घरेलू से कमर्शियल), 15 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया वाले 7 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है। साथ ही उनसे बकाया भुगतान करने को कहा गया है। ट्यूबेल उपभोक्ताओं के लिए चल रही छूट के बारे में खुरासों गांव में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। ट्यूबेल के उपभोक्ता 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर रमाशंकर, रूपेश, राजकुमार, प्रियांशु आदि रहे।
Jul 21 2024, 19:01