आजमगढ़:-बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़ित माँ ने पुलिस महानिदेशक को भेजा पत्र
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। माहुल चौकी क्षेत्र के टुकुरिया गांव में 18 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में अपहृत युवती की मां ने स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।
पुलिस महानिदेशक को दिए गए प्रार्थना पत्र में ललिता देवी नाम की महिला ने यह कहा कि एक जून 2024 को गांव का ही पंकज राजभर नाम का युवक उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया।उसके बाद पुलिस द्वारा 25 जून को उसको बरामद कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उसके जेल जाने के बाद से ही लगातार आरोपित युवक के परिवार के लोग जान से मारने और बयान बदलने की धमकी लगातार देते रहे।
ललिता का आगे कहना है कि 16 जून 2024 को रात्रि में दो बजे जेल में बंद आरोपी के पिता रविंद्र राजभर दो गुंडा किस्म के ब्यक्तियो के साथ आया और उसकी पुत्री शालू को अपहृत कर उठा ले गया।इस संबंध में डायल 112 पर तत्काल सूचना के बाद अहरौला पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया,पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।शिकायती पत्र में ललिता ने अपनी पुत्री के सकुशल वापसी को साथ ही साथ आरोपित व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग की है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला सुनील दुबे का कहना है कि मामला संज्ञान में है घटना के सत्यता की जांच की जा रही ।
Jul 21 2024, 18:10