*आजमगढ़:गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय में 214 छात्राओं को दिया गया टैबलेट*
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़- गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में प्राचार्य डॉ जय सिंह की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।
डॉ जय सिंह द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए डिजिटल सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए युवाओं को नए-नए तकनीकी और कौशल से परिचित होने हेतु उत्साहित किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर जय सिंह ने स्मार्ट डिवाइस की उपयोगिता पर बहुत विस्तार से प्रकाश डाला।
महाविद्यालय को कुल 231 टैबलेट डिवाइस प्राप्त हुई थी जिसमें 214 छात्राएं उपस्थित होकर अपने नाम से मैप्ड डिवाइस को प्राप्त किया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं टैबलेट प्राप्त करने के बाद उनमें उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण प्रताप यादव द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डीजी शक्ति प्रभारी डॉ सुशील त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।
Jul 13 2024, 19:21