/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन कल 2 जुलाई को 1500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास Jharkhand
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन कल 2 जुलाई को 1500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास


झा.डेस्क

रांची : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन दो जुलाई को राज्यवासियों को 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर जल संसाधन, पथ निर्माण विभाग व भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन भी मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन दो जुलाई को राज्यवासियों को 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर जल संसाधन, पथ निर्माण विभाग व भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे। उप राजधानी दुमका से योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन होगा। इसका सबसे अधिक लाभ संथाल के सभी छह जिलों को मिलेगा।

इस दौरान कई महत्वपूर्ण सड़क-पुल व प्रखंड भवन सहित सिंचाई परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इनमें कई नई योजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए तीनों विभाग तैयारी कर रहे हैं। संंबंधित जिला प्रशासन को भी इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया है।

तेतुलमारी नगरीकला के झाड़ियों में मिला एक लावारिस स्कूटी*

झा. डेस्क

धनबाद : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नगरीकला के पास जंगली झाड़ियों में ग्रामीणों ने रविवार को ;(जेएच 10 सी डब्लु 8333) नंबर की एक लावारिस स्कूटी को देख तेतुलमारी थाना को सूचित किया तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी।

वही लोगों ने बताया कि

उक्त नीले रंग की स्कूटी जिसमे कई जगह खरोंच भी लगा हुआ है 

 वह लगातार दो दिनों से झाड़ीयो के समीप देखा जा रहा था। यह देख लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होने लगी। कुछ लोगों का कहना था कि कहीं अपराधिक घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने उक्त स्कूटी को झाड़ी में रखकर चल दिया हो तो किसी ने कहा कि चोरी की गई वाहन होगी जिसे झाड़ी में फेंका गया है। 

स्कूटी के समीप से पानी की खाली बोतल व वियर के बोतल भी देखा गया।

इस संबंध में तेतुलमारी थानेदार लव कुमार चौधरी ने कहा कि उक्त स्कूटी को ईस्ट बसुरिया थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है आगे जांच पड़ताल की जा रही है।

धनबाद : ऑनलाइन गेमिंग के जरिए साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तीन साइबर ठगों को तीन थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा

झा डेस्क 

धनबाद : जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह श्यामबाजार इलाके में गुप्त रूप से संचालित साइबर ठगी का मामला उस समय प्रकाश में आया जब जिले के तीन थानो की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तीन युवक को धर दबोचा।

 पुलिस ने कांड अंकित कर तीनो युवक क्रमश रजनीश पांडेय, नवीन पांडेय व गौरी शंकर साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस गिरफ्त में आए युवको के पास से गेमिंग के ठगी से खरीदी गई चारपहिया थार वाहन संख्या जेएच 09 बीजी 9191 सहित को तीन मोबाइल फोन, दो चेकबुक, कई एटीएम कार्ड, एक लेपटॉप, सीम कार्ड व अन्य सामान जब्त किया। 

गुप्त सूचना पर जोगता पुलिस हुई सक्रिय, मिली सफलता

जोगता थाना क्षेत्र में साइबर ठगी की गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुआ। थानेदार राजेश कुमार ने मामले को गंभीरतापूर्वक‌ लेते हुए अपने स्तर से जानकारी इकट्ठा की।‌ पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एक टीम गठित कर शुक्रवार को नया श्यामबाजार में दबीश‌ दी।‌ यहां से पुलिस ने रजनीश पांडेय, नवीन पांडेय व गौरीशंकर साव को धर दबोचा।‌ इन्हे जोगता थाना न लाकर पड़ोस‌ के तेतुलमारी थाना में रख कड़ाई से पुछताछ की गई।‌

 इस दौरान इनलोगो ने कोटक महिंद्रा व फिनो बैंक सहित अन्य बैंकों से ऑनलाइन लेन-देन की बात स्वीकार किया। पकड़े गए युवको में रजनीश पांडेय मास्टर माइंड बताया जाता है। जोगता थाना प्रभारी राजेश कुमार के लिखित शिकायत पर ऑनलाइन गेमिंग के जरिए साइबर ठगी करने का मामला दर्ज कर तीनो युवक‌को जेल भेज दिया। 

पूरे मामले में जोगता सहित तेतुलमारी व लोयाबाद थानेदार की सक्रिय योगदान रहा।

गोविंदपुर पुलिस ने अवैध बालू लदे पांच वाहनों को किया जब्त

*धनबाद :एनजीटी के रोक के बावजूद धनबाद जिले के विभिन्न जगहों से अवैध बालू का कारोबार फल फूल रहा है।इसी क्रम में बालू के अवैध कारोबार को रोकने छापेमारी जारी है । 

आज सुबह सहराज के समीप गोबिंदपुर पुलिस ने पांच बालू लदे वाहनों को जब्त किया है।इनमे चार ट्रैक्टर है एवम और एक वाहन शामिल है।

आपको बता दें कि एनजीटी के रोक के बावजूद प्रत्येक रोज सिजूआ एवं बेजड़ा घाट में अवैध बालू का बाजार रौशन होता है।ऐसे में सवाल उठता है कि जब प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है फिर भी बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है ? सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे में भी हो रहा है अवैध बालू का कारोबार।

बिहार में पुल धराशायी होने कि घटना के बाद अब झारखंड में भी एक निर्माणधीन पुल हुआ जमींदोज


झारखंड डेस्क 

बिहार में पुलों के लगातार धराशायी होने की खबर के बीच अब झारखंड में भी एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है. गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड में अरगा नदी पर बन रहे पुल का पिलर धंस गया जिससे गार्डर टूटा और पुल जमींदोज हो गया.

यह पुल फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर कारीपहरी गांव में अरगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा था जो मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया. 

दरअसल शनिवार की शाम में हुई मूसलाधार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया था.

नदी की तेज बहाव में निर्माणधीन पुल का का पिलर धंस गया जिससे गार्डर टूट कर गिर गया. वहीं एक अन्य पिलर भी टेढ़ा हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के दौरान रात करीब आठ बजे एक पाया टेढ़ा हो गया. 

इसके बाद तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल का गार्डर टूट कर नदी में गिर गया.

आवाज इतनी तेज थी कि उसे सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग बुरी तरह डर गए. जानकारी के मुताबिक इस पुल का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा साढ़े पांच करोड़ की लागत से करवाया जा रहा था. इस पुल को बनाने का ठेका ओम नमः शिवाय नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था.

पूर्व सीएम, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और राज्य के मुख्य मंत्री चंपई सोरेन ने हुल दिवस पर सिद्धू -क़ानू के प्रतिमा पर पुष्पाजलि कर दी श्रद्धांजलि


झारखंड डेस्क 

आज साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में हुल दिवस का आयोजन किया गया.इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और गांडेय विधायक तथा हेमंत सोरेन कि धर्म पत्नी कल्पना सोरेन बरहेट पहुंची और सिद्धू क़ानू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

 इस अवसर पर राजमहल सांसद विजय हांसदा भी मौजूद थे . आज, हूल दिवस पर वीर शहीद को नमन करने साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में राज्य के दिग्गज नेताओं का जुटान हुआ . बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत सोरेन जेल से निकलने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचें. जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया 

 इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां कर ली गई थी . इस अवसर पर सीएम चम्पाई सोरेन ने लाभकों के बीच पर संपत्तियों का वितरण और योजनाओं का शिलान्यास भी कर रहे हैं .

इस अवसर पर हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें झूठे केस में फँसा कर लोकसभा चुनाव के दौरान जेल में रखा गया. लेकिन हमें आप सभी पर भरोसा है और हम लोकतान्त्रिक तरीका से जवाब देंगे. हम झुकेंगे नहीं बल्कि हम अपनी ताकत और एक जुटता से उन ताकतों से लड़गे जो हमें हमारे अधिकार से वंचित करने का प्रयास करेगा.

हूल दिवस आज:भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई थी आदिवासी की हूल क्रांति जानते है इसका इतिहास


रांची:- जिस दिन झारखंड के आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठाया था, यानी विद्रोह किया था। उस दिन को 'हूल क्रांति दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध में करीब 20 हजार आदिवासियों ने अपनी जान दे दी थी।

आजादी की पहली लड़ाई.....

हालांकि आजादी की पहली लड़ाई तो सन 1857 में मानी जाती है। लेकिन झारखंड के आदिवासियों ने 1855 में ही विद्रोह का झंडा बुलंद कर दिया था। 30 जून, 1855 को सिद्धू और कान्हू के नेतृत्व में, मौजूदा साहेबगंज जिले के भगनाडीह गांव से विद्रोह शुरू हुआ था। इस मौके पर सिद्धू ने नारा दिया था, 'करो या मरो, अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो'।

आंदोलन का कारण.....

 मौजूदा संथाल परगना का इलाका बंगाल प्रेसिडेंसी के अधीन पहाड़ियों एवं जंगलों से घिरा क्षेत्र था। इस इलाके में रहने वाले पहाड़िया, संथाल और अन्य निवासी खेती-बाड़ी करके जीवन-यापन करते थे और जमीन का किसी को राजस्व नहीं देते थे। ईस्ट इंडिया कंपनी ने राजस्व बढ़ाने के मकसद से जमींदार की फौज तैयार की । जो पहाड़िया, संथाल और अन्य निवासियों से जबरन लगान वसूलने लगे। लगान देने के लिए उनलोगों को साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता और साहूकार के भी अत्याचार का सामना करना पड़ता था। इससे लोगों में असंतोष की भावना मजबूत होती गई। सिद्धू, कान्हू, चांद और भैरव चारों भाइयों ने लोगों के असंतोष को आंदोलन में बदल दिया। 

आंदोलन की शुरुआत.....

30 जून, 1855 को 400 गांवों के करीब 50 हजार आदिवासी भगनाडीह गांव पहुंचे और आंदोलन की शुरुआत हुई। इसी सभा में यह घोषणा कर दी गई कि , वे अब मालगुजारी नहीं देंगे। इसके बाद अंग्रेजों ने, सिद्धू, कान्हू, चांद तथा भैरव- इन चारों भाइयों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। जिस दरोगा को चारों भाइयों को गिरफ्तार करने के लिए वहां भेजा गया था, संथालियों ने उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी। इस दौरान सरकारी अधिकारियों में भी इस आंदोलन को लेकर भय पैदा हो गया था। 

आंदोलन का परिणाम.....

आंदोलन को दबाने के लिए अंग्रेजों ने इस इलाके में सेना भेज दी। जमकर आदिवासियों की गिरफ्तारियां की गईं और विद्रोहियों पर गोलियां बरसने लगीं। आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए मार्शल लॉ लगा दिया गया। आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के लिए अंग्रेज सरकार ने पुरस्कारों की भी घोषणा की थी। बहराइच में अंग्रेजों और आंदोलनकारियों की लड़ाई में चांद और भैरव शहीद हो गए। प्रसिद्ध अंग्रेज इतिहासकार हंटर ने अपनी पुस्तक 'एनल्स ऑफ रूलर बंगाल' में लिखा है, 'संथालों को आत्मसमर्पण की जानकारी नहीं थी, जिस कारण डुगडुगी बजती रही और लोग लड़ते रहे।' जब तक एक भी आंदोलनकारी जिंदा रहा, वह लड़ता रहा।

 इस युद्ध में करीब 20 हजार आदिवासियों ने अपनी जान दी थी। सिद्धू और कान्हू के करीबी साथियों को पैसे का लालच देकर दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया और फिर 26 जुलाई को दोनों भाइयों को भगनाडीह गांव में खुलेआम एक पेड़ पर टांगकर फांसी की सजा दे दी गई। इस तरह सिद्धू, कान्हू, चांद और भैरव, ये चारों भाई सदा के लिए भारतीय इतिहास में अपना अमिट स्थान बना गए।

पाकुड़ के गोपीनाथपुर गांव में आगजनी की घटना,पुलिस कर रही है जांच,पिछले दिन यहां दो पक्ष में हुआ विवाद

झारखंड डेस्क

पिछले दिन हुए हिंसा प्रभावित गांव में रविवार की सुबह एक घर में आगजनी की घटना सामने आयी है।घटना पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिंसा प्रभावित गांव गोपीनाथपुर की है।

सूचना अनुसार आज रविवार की सुबह एक घर में आगजनी का मामला सामने आया है। गांव में मुहाने में स्थित इस घर में रविवार की सुबह लोगों ने आग लगा हुआ देखा। आगजनी से घर को काफी नुकसान हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।

मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का आया बयान सामने 

थाना प्रभारी संजीव झा ने बताया कि घर में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। गांव में शांति है लेकिन घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।

वैसे गोपीनाथपुर गांव में पिछले दिन दो पक्षों में काफी विवाद हुआ था जो हिंसक झड़प का रूप ले लिया था। घटना के बाद से गांव में पुलिस तैनात थी । शनिवार को पुलिस की संख्या में कमी की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में गश्ती टीम तैनात थी ऐसे घटना के कारणों के साथ सभी पहलुओं पर जांच किया जा रहा है।

इस गांव मह पिछले दिन हुई घटना के बाद नेताओं ने किया था दौरा

पिछले दिन इस गांव में हिंसा होने के बाद जिला पुलिस द्वारा

 बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। ताकि गांव में स्थिती सामान्य हो जाए। घटना के बाद एसपी प्रभात कुमार लगातार नजर बनाये हुए थे। वहीं गांव में स्थिती सामान्य हो गयी ।

 इस बीच भाजपा नेता अमर बाउरी, राजमहल सांसद विजय हांसदा ने इलाके का दौरा कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर लोगों से बातचीत की। नेताओं के दौरे के बाद स्थिती सामान्य देखी जा रही है।

गांव में दुकान और अन्य काम सुचारु रुप से चलने लगे थे लेकिन इस घटना के बाद फिर गांव के लोगों में चिंता देखी जा रही है।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सातवीं कक्षा की तीन छात्राओं ने एक छात्रा का किया गला घोंट कर मारने का प्रयास,कारण जान कर राह जाएंगे हैरान


गुमला: झारखंड के गुमला जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रायडीह में शनिवार को सातवीं कक्षा की छात्रा संतोषी कुमारी को विद्यालय की ही तीन छात्राओं ने दुपट्टा से गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। तीनों छात्राएं भी सातवीं में ही पढ़ती हैं।

घटना के कारणों की बात करें तो, शुक्रवार की शाम इन्हीं तीनों छात्राओं ने नौवीं कक्षा की एक छात्रा का बेड, कपड़े, और पुस्तकों में आग लगा दी थी, जिसे संतोषी ने देख लिया था।

साक्ष्य छुपाने की नीयत से तीनो छात्राओं ने शनिवार को संतोषी को अपने कमरे में बुलाया और उसके गले में दुपट्टा लपेटकर उसे मारने का प्रयास किया। जबउसकी स्थिति मरनासन्न हो गई, उसे तड़पता छोड़कर तीनों भाग खड़ी हुई।

संयोग से दर्द से कराहती संतोषी पर महिला गार्ड पवंती केरकेट्टा की नजर पड़ी और उसे आनन-फानन में गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

संतोषी को जान से मारने के प्रयास में शामिल छात्राओं के अनुसार, वे कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ना नहीं चाहती हैं। इनमें से दो छात्राएं स्कूल की चारदीवारी फांदकर एक बार घर भाग चुकी है। बाद में उनके माता पिता ने उन्हें जबरन स्कूल पहुंचा दिया था।

छात्राओं के अनुसार, उनकी सोच थी कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के बाद स्कूल बंद हो जाएगा और छात्राएं पढ़ाई से मुक्त हो जाएंगी।

वार्डन के खिलाफ होगा एक्शन

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अभिजीत के अनुसार, वार्डन द्वारा तीनों छात्राओं के कारनामे को उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचाने से यह घटना घटी।

इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. नूर आलम के अनुसार, विद्यालय में छात्राओं के बीच मारपीट की घटना हुई है। पूरे मामले की जांच होगी, जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

पंख एक नई दिशा संस्था ने बुजुर्गों को गर्मी से राहत के लिए सप्रेम भेंट की एयर कूलर

धनबाद :शनिवार को सबलपुर सहयोगी नगर स्थित बुजुर्गों के आश्रय स्थल ओल्ड एज होम में पंख एक नई दिशा संस्था की ओर से इस भीषण गर्मी से वृद्ध जनों की सुविधा के लिए एयर कुलर दिया गया। 

साथ ही बुजुर्गों को फल वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा पिछले दिनों से ओल्ड एज होम के बुजुर्ग इस गर्मी से काफ़ी परेशान थे उनके आग्रह पर संस्था की उपाध्यक्ष नम्रता गुप्ता के द्वारा एक एयर कुलर भेंट स्वरूप दिया गया।

 जिससे वृद्धजन को काफी राहत है। साथ ही ओल्ड एज होम में बुजुर्गों की सेवा में संस्था की अध्यक्ष पिंकी गुप्ता, सुषमा प्रसाद,सुधा गुप्ता,श्रुति गुप्ता,शशि शेखर गुप्ता,मनीष गुप्ता,शिव शंकर गुप्ता सक्रिय थे।बुजुर्गों का सेवा सम्मान व ध्यान रखने के लिए लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम सेवा श्रम के अध्यक्ष एवं ओल्ड एज होम के संचालक नौशाद गद्दी ने संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।