झारखंड को नशा मुक्ति बनाने के लिए सरकार का संकल्प, सीएम चंपई सोरेन ने कहा नशे से देश के भविष्य पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज बुधवार को मोरहाबादी मैदान में “मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता” कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। मादक पदार्थों के विरुद्ध इस कार्यक्रम में मानव श्रृंखला, साइकिल दौड़, मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया। साथ ही साथ मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए संकल्पित झारखंड सरकार नामक पुस्तक का अनावरण किया गया।
राज्यस्तरीय जागरूकता इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा युवा अगर नशे की चपेट में रहेंगे तो देश के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सरकार नशामुक्त झारखंड बनाने को लेकर कृतसंकल्प है। जन-जन को नशा से दूर रखने का अभियान राज्य के कोने-कोने में चल रहा है। जनसहभागिता से हम यह संकल्प पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशा मुक्त झारखंड के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है। इस वजह से विशेष जागरूकता अभियान चलाकर जन-जन को नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जा रही है। गांव, मोहल्ला, पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को इससे दूर रहने की अपील की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज यह संकल्प और प्रतिज्ञा लेने का दिन है कि स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित करें और नशा मुक्त समाज का निर्माण करें। उन्होंने कहा राज्य सरकार नशीली पदार्थों के तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन समय-समय पर कई जगहों में अफीम की खेती को नष्ट भी किया है। कई बार छापेमारी कर ब्राउन शुगर, गांजा, डोडा आदि मादक पदार्थों की रिकवरी भी की है। इस मामले में कई आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव एल०खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना दादेल, महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव मनोज कुमार सहित कई अधिकारी और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Jun 26 2024, 15:25