झारखंड सरकार चुनावी मोड में, 16 दिनों में 8 योजनाओं की घोषणाएं
महिलाओं को हर महीने मिलेगा ₹1000, जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री; 90 दिनों में 40 हजार युवाओं की नियुक्ति
लोकसभा चुनाव मैं 2019 के मुकाबले मिली बढ़त से उत्साहित झारखंड की सरकार अब विधानसभा चुनाव मोड में आ गई है। आचार संहिता के खत्म होते ही चंपई सोरेन ने कई विभागों की समीक्षा बैठक की और राज्य में योजनाओं की शुरुआत और घोषणाओं की बौछार लगा दी।
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 7 से 23 जून तक यानी की 16 दिनों में 8 बड़ी घोषणाएं कर चुके है। राज्य के किसान, महिला और युवाओं को विशेष रूप से ध्यान में रख कर घोषणाएं की गई हैं।
आचार संहिता के खत्म होते ही कम चंपई सोरेन ने कई विभागों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए रिजल्ट ओरिएंटेड काम करने को कहा। विभागीय समीक्षा के साथ ही उन्होंने योजनाओं की शुरुआत की।
इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत बहन बेटी स्वालंबन योजना की शुरुआत की। इस योजना से 25 से 50 वर्ष की महिलाओं को जोड़ा जाएगा। अभी सरकार 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह सर्वजन पेंशन मिलता था। इस योजना के लागू होने पर 25 से 50 आयु वर्ग की महिलाओं को भी आर्थिक मदद मिलेगी। इस योजना में सामान्य, एसटी, एससी, अल्पसंख्यक, ओबीसी महिलाओं को जोड़ा जाएगा।
चंपई सरकार राज्य के लोगों को कई योजनाओं के साथ ही बिजली आपूर्ति को लेकर भी सरकार स्कीम लेकर आई है। अब तक राज्य सरकार 100 यूनिट फ्री बिजली देती थी, अब इसे बढ़ाकर 200 यूनिट फ्री बिजली देने का फैसला लिया है। 100 यूनिट बिजली फ्री से 28 लाख उपभोक्ता लाभान्वित थे तो 200 यूनिट फ्री बिजली देने से 40 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचेगा।
सीएम चंपई सोरेन समीक्षा बैठक में युवाओं को साधने के लिए अधिकारियों को सितंबर तक 40 हजार नियुक्तियां करने का निर्देश दिया। नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर युवाओं को नौकरी देने को कहा है। ऐसा करने के पीछे का मकसद आगामी चुनाव में युवा वोटरों को अपने पक्ष में करना है। वही पेपर लीक मामले को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन में पूरी गोपनीयता और पारदर्शिता बरतने को कहा।
सीएम ने राज्य में बेहतर कानून नियमावली लागू करने की बात विभागीय समीक्षा के दौरान कही है। इस पर तेजी से काम हो रहा है। संभावना है कि इसकी घोषणा 15 अगस्त तक की जा सकती है।
Jun 24 2024, 18:29