कांग्रेस ने NEET परीक्षा में हुई भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया
रांची : नीट परीक्षा में हुई भ्रष्टाचार के खिलाफ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कांग्रेस ने रांची अल्बर्ट एक्का चौक में पुतला दहन किया। साथ ही नीट पेपर लिक के मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग और परीक्षा रद्द करने की मांग की।
दरअसल NEET-यूजी परीक्षा में 67 छात्रों के एक समान 720 अंक आने के बाद विवाद बढ़ा है।इस पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सफाई दी कि उन्होंने गलत प्रश्न और अभ्यर्थियों को देर से प्रश्न पत्र मिलने में देरी के कारण कुछ छात्रों को ग्रेस अंक दिए थे। बता दें कि 5 मई को एनटीए द्वारा नीट-यूजी 2024 परीक्षा आयोजित किया गया था। और 4 जून को तय समय से पहले रिजल्ट जारी किए गए।
बस यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता गया और आज इसी नीट पेपर लीक मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
वही झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की पूरा देश आज आक्रोशित है और देश ने माना है कि नीट परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। तब सरकार ने NTA के डायरेक्टर को हटाकर इस मामले में एनडीए की सरकार लीपापोती करने में लगी है। लेकिन अभी तक नीट की परीक्षा जिसमें धांधली हुई है उसे रद्द नहीं किया गया है। इसलिए आज हमने पूरे प्रदेश में और जिले में पुतला दहन का कार्यक्रम रखा था इस कार्यक्रम के माध्यम से हम शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की इस्तीफा की मांग करते हैं और नीट परीक्षा रद्द करने की मांग करते हैं। परीक्षा में हुई गड़बड़ी जिस तरह सामने आ रही है इसमें कुछ नेताओं की भी संलिप्ता हो सकती है।
इसलिए इसकी जांच निष्पक्षता से सीबीआई के द्वारा होनी चाहिए।
Jun 23 2024, 21:08